बिटक्वॉइन (BitCoin) की ताबड़तोड़ तेजी ने निवेशकों को एक नए एसेट क्लास क्रिप्टोकरेंसीज का विकल्प दिया है। ऐसे में जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर रही थीं, तो क्रिप्टो निवेशकों की दिलचस्पी इस बात पर थी कि इस बार वह क्या ऐलान करती हैं। हालांकि उन्होंने टैक्स में कोई राहत नहीं दी यानी कि क्रिप्टोकरेंसी की बिक्री से मुनाफे पर 30 फीसदी टैक्स और लेन-देन पर 1 फीसदी का टीडीएस बरकरार रखा है लेकिन एक बड़ा ऐलान जरूर किया है। उन्होंने इनकम टैक्स एक्ट में एक बदलाव का प्रस्ताव रखा है ताकि वर्चुअल डिजिटल एसेट्स (VDAs) के लेन-देन को बेहतर तरीके से ट्रैक किया जा सके।