विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को कैश और ऑप्शन सेगमेंट में भारी खरीदारी की, जबकि बेंचमार्क इंडेक्स सुस्त कारोबारी सत्र में सपाट बंद हुए। बजट से एक दिन पहले, इंडेक्स फ्यूचर्स के लिए एफआईआई का बेट लांग-शॉर्ट रेशियो अब 77 फीसदी से थोड़ा ज्यादा है। जबकि सोमवार को उन्होंने 1,274.1 करोड़ रुपये मूल्य के 20,096 इंडेक्स फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट बेचे थे। यह चुनाव के नतीजों से ठीक पहले वाले दिन से अलग है। उस दिन एफआईआई ने अपने अब तक के सबसे ज़्यादा नेट इंडेक्स शॉर्ट पोजीशन बनाए थे। जुलाई में अब तक एफआईआई ने करीब 33,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं, जबकि जून में उन्होंने 26,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की नेट खरीदारी की थी।