Credit Cards

BIG BUDGET BETS: इन थीम्स पर होगा बजट में फोकस, दिग्गजों ने कहा ये स्टॉक्स करायेंगे जोरदार कमाई

BUDGET 2023: ASIAN PAINTS पर खरीदारी की राय देते हुए अंबरीश बालिगा ने कहा कि एशियन पेंट्स का स्टॉक हमारा बजट पिक्स होगा। ये 3900 का का लेवल दिखा सकता है। अंबरीश ने कहा कि रियल्टी स्पेस पर बजट में फोकस बढ़ेगा। ये कंपनी की ग्रोथ इंडस्ट्री से बेहतर नजर आ रही है। कंपनी का नए प्रोडक्ट लॉन्च और विस्तार पर फोकस है

अपडेटेड Jan 31, 2023 पर 3:15 PM
Story continues below Advertisement
BUDGET 2023: आशीष माहेश्वरी ने कहा कि बजट में EV के लिए राहत पैकेज का ऐलान हो सकता है लिहाजा हमारी MARUTI SUZUKI के शेयर पर खरीदारी की राय होगी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    BUDGET 2023: सभी को अब बजट 2023 का बेसब्री से इंतजार है। कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करेंगी। ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा। इसलिए इससे आम जन, इंडस्ट्री, कॉरपोरेट, सबको बहुत सी उम्मीदें है। किसी को लगता है कि देश की आर्थिक रफ्तार बढ़ने के लिए सरकार बड़े पॉलिसी रिफॉर्म्स करेगी तो कोई ये उम्मीद कर रहा है कि टैक्स कटौती के जरिए इकोनॉमी में बचत और खपत को बढ़ावा मिलेगा। बाजार भी अपने विश लिस्ट के साथ तैयार है। बजट के दिन बाजार उड़ान भरेगा या नहीं, ये तो कल ही पता चलेगा। लेकिन बजट से कुछ खास पॉकेट में धमाकेदार एक्शन जरूर दिख सकता है। BIG BUDGET BETS में आज हम उन्हीं पॉकेट्स की बात करेंगे। जिनमें बजट से एक्शन बढ़ सकता है।

    बजट के लिहाज से बढ़िया पिक्स बताने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ Arihant Capital के आशीष माहेश्वरी, Hem Securities की आस्था जैन और मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा जुड़े।

    मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा का बजट पिक्सः ASIAN PAINTS

    अंबरीश ने कहा कि एशियन पेंट्स का स्टॉक खरीदना चाहिए। इसमें 3900 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि बजट में रियल्टी स्पेस फोकस बढ़ेगा। इंडस्ट्री से कंपनी की ग्रोथ बेहतर नजर आ रही है। इसकी लागत घटने से मार्जिन में सुधार नजर आया है। कंपनी का नए प्रोडक्ट लॉन्च और विस्तार पर फोकस है। कंपनी की हर साल 5000 रिटेल आउटलेट जोड़ने की योजना है। अंबरीश ने कहा कि आने वाले दिनों में पेंट की मांग बढ़ेगी। जबकि 5-6 साल में कंपनी आय दोगुनी हो जाती है।


    केबल स्टॉक के सस्ते ऑप्शन कॉल में होगी तगड़ी कमाई, जानें स्ट्राइक और टारगेट प्राइस

    Hem Securities की आस्था जैन का बजट पिक्सः POLYCAB INDIA

    आस्था जैन ने कहा कि बजट में डिफेंस सेक्टर पर सरकार का फोकस दिखाई देगा। इससे डिफेंस सेक्टर में खर्च बढ़ने की उम्मीद है। सरकार द्वारा पहले से घरेलू डिफेंस को बढ़ावा मिल रहा है। सरकार डिफेंस से जुड़ी भारतीय कंपनियों को बढ़ावा देने की अपनी मंशा भी जाहिर कर चुकी है। लिहाजा हमें पोलीकैब इंडिया का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 3200 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

    Arihant Capital के आशीष माहेश्वरी का बजट पिक्सः MARUTI SUZUKI

    आशीष माहेश्वरी ने कहा कि अबकी बार के बजट 2023 में सरकार का ऑटोमोबाइल सेक्टर पर फोकस रहेगा। इसमें भी सबसे ज्यादा सरकार का जोर EV सेगमेंट पर होगा। उन्होंने कहा कि बजट में EV के लिए राहत पैकेज की घोषणा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी से लोगों की बचत बढ़ेगी। बजट में टैक्स घटने से ऑटो डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। इसलिए आशीष ने कहा कि हमारी पसंद मारुति सुजुकी है। इसमें इस साल के लिए हमारा टारगेट 9500 से 10000 रुपये तक है।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।