BUDGET 2023: सभी को अब बजट 2023 का बेसब्री से इंतजार है। कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करेंगी। ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा। इसलिए इससे आम जन, इंडस्ट्री, कॉरपोरेट, सबको बहुत सी उम्मीदें है। किसी को लगता है कि देश की आर्थिक रफ्तार बढ़ने के लिए सरकार बड़े पॉलिसी रिफॉर्म्स करेगी तो कोई ये उम्मीद कर रहा है कि टैक्स कटौती के जरिए इकोनॉमी में बचत और खपत को बढ़ावा मिलेगा। बाजार भी अपने विश लिस्ट के साथ तैयार है। बजट के दिन बाजार उड़ान भरेगा या नहीं, ये तो कल ही पता चलेगा। लेकिन बजट से कुछ खास पॉकेट में धमाकेदार एक्शन जरूर दिख सकता है। BIG BUDGET BETS में आज हम उन्हीं पॉकेट्स की बात करेंगे। जिनमें बजट से एक्शन बढ़ सकता है।
बजट के लिहाज से बढ़िया पिक्स बताने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ Arihant Capital के आशीष माहेश्वरी, Hem Securities की आस्था जैन और मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा जुड़े।
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा का बजट पिक्सः ASIAN PAINTS
Hem Securities की आस्था जैन का बजट पिक्सः POLYCAB INDIA
आस्था जैन ने कहा कि बजट में डिफेंस सेक्टर पर सरकार का फोकस दिखाई देगा। इससे डिफेंस सेक्टर में खर्च बढ़ने की उम्मीद है। सरकार द्वारा पहले से घरेलू डिफेंस को बढ़ावा मिल रहा है। सरकार डिफेंस से जुड़ी भारतीय कंपनियों को बढ़ावा देने की अपनी मंशा भी जाहिर कर चुकी है। लिहाजा हमें पोलीकैब इंडिया का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 3200 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
Arihant Capital के आशीष माहेश्वरी का बजट पिक्सः MARUTI SUZUKI
आशीष माहेश्वरी ने कहा कि अबकी बार के बजट 2023 में सरकार का ऑटोमोबाइल सेक्टर पर फोकस रहेगा। इसमें भी सबसे ज्यादा सरकार का जोर EV सेगमेंट पर होगा। उन्होंने कहा कि बजट में EV के लिए राहत पैकेज की घोषणा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी से लोगों की बचत बढ़ेगी। बजट में टैक्स घटने से ऑटो डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। इसलिए आशीष ने कहा कि हमारी पसंद मारुति सुजुकी है। इसमें इस साल के लिए हमारा टारगेट 9500 से 10000 रुपये तक है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )