Get App

Brokerage Radar: बजट के बाद इन शेयरों में आ सकती है तेजी, ब्रोकरेज ने बढ़ा दिया टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: बजट के बाद अधिकतर ब्रोकरेज फर्म आईटीसी के शेयरों पर काफी बुलिश हैं। जेफरीज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। इसके अलावा CLSA ने कुछ और शेयरों की भी पहचान की है, जिनमें बजट के बाद तेजी देखने को मिल सकती है। इस बीच ब्रोकरेज फर्म मॉगर्न स्टैनली ने कोफोर्ज के शेयर 'Buy' रेटिंग दी है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 24, 2024 पर 10:06 AM
Brokerage Radar: बजट के बाद इन शेयरों में आ सकती है तेजी, ब्रोकरेज ने बढ़ा दिया टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: CLSA ने कहा कि डीमार्ट, जोमैटो, टाइटन जैसे शहरी कंज्म्पशन वाली कंपनियों को लाभ मिल सकता है

Brokerage Radar: बजट के बाद अधिकतर ब्रोकरेज फर्म आईटीसी के शेयरों पर काफी बुलिश हैं। जेफरीज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। इसके अलावा CLSA ने कुछ और शेयरों की भी पहचान की है, जिनमें बजट के बाद तेजी देखने को मिल सकती है। इस बीच ब्रोकरेज फर्म मॉगर्न स्टैनली ने कोफोर्ज के शेयर 'Buy' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के जून तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं और इसके रेवेन्यू ग्रोथ में तेजी के संकेत दिख रहे हैं।

CLSA की बजट 2024 पर राय

ब्रोकरेज ने कहा कि डायरेक्ट टैक्स के रेट में बदलाव से टैक्सपेयर्स को 17,500 रुपये तक की हो सकेगी। संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए 15,000 रुपये तक प्रत्यक्ष लाभ देने का ऐलान किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र को सीमित अतिरिक्त सपोर्ट मिला है। एवेन्यू सुपरमार्ट, जोमैटो, टाइटन जैसे शहरी कंज्म्पशन वाली कंपनियों को लाभ मिल सकता है। वीबीएल, आईटीसी और नेस्ले जैसी शहरी कंज्म्पशन वाली कंपनियां भी हमारी पंसदीदा हैं।

गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) की बजट 2024 पर राय

ब्रोकरेज ने कहा कि सरकार ने बजट में सिगरेट पर कोई टैक्स नहीं बढ़ाया है। यह आईटीसी के लिए अच्छी है, जो देश की सबसे बड़ी सिगरेट कंपनी है। जीएसटी आने के बाद सिगरेट पर टैक्स व्यवस्था स्थिर बनी हुई है। सिगरेट की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी भी कंपनी को काफी लाभ पहुंचा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें