Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों का बजट में खास खयाल रखा है। अगले वित्त वर्ष में गेहूं और धान की अनुमानित खरीद का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि करीब 163 लाख किसानों से 1,208 लाख मीट्रिक टन गेहूं और धान की खरीद की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदारी के जरिए किसानों के खातों में 2.37 लाख करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किया जाएगा।
