Budget 2022 | सिगरेट, तंबाकू पर नहीं लगा कोई टैक्स, ITC के शेयर 3% भागे

Budget 2022: ITC के शेयर में आज अच्छी तेजी देखने को मिली है। वित्त मंत्री ने आज पेश किए गए अपने बजट 2022 में सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट पर किसी टैक्स का एलान नहीं किया है।

अपडेटेड Feb 01, 2022 पर 2:53 PM
Story continues below Advertisement
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने इस बार के बजट में सिगरेट और तंबाकु के टैक्स प्रावधान में कोई बदलाव नहीं किया है जो कि आईटीसी के लिए एक पॉजिटीव संकेत है।

Budget 2022:  ITC के शेयर में आज अच्छी तेजी देखने को मिली है। वित्त मंत्री ने आज पेश किए गए अपने बजट 2022 में सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट पर किसी टैक्स का एलान नहीं किया है। जिसका आज आईटीसी के शेयरों पर पॉजिटीव असर देखने को मिला। फिलहाल आईटीसी का शेयर 6.75 रुपये यानी करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ 226.95 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

बता दें कि आज यह शेयर 221 रुपये पर खुला था जबकि पिछले कारोबारी दिन यह शेयर 220.20 रुपये पर बंद हुआ था। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 265.30 रुपये है जबकि 52 वीक लो 199.10 रुपये है।

बताते चलें कि आईटीसी की आय में सिगरेट और तंबाकू का योगदान 40 फीसदी से ज्यादा है। बजट के पहले बाजार में अक्सर इस तरह की अटकलें रहती है कि कुछ हो या ना हो लेकिन सिगरेट और तंबाकु पर टैक्स बढ़ेगा ही लेकिन इस बार के बजट में ऐसा होता नहीं दिखा है।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने इस बार के बजट में सिगरेट और तंबाकू के टैक्स प्रावधान में कोई बदलाव नहीं किया है जो कि आईटीसी के लिए एक पॉजिटीव संकेत है।

गौरतलब है कि कंपनी 3 फरवरी को अपने तीसरी तिमाही के नतीजे पेश करेगी। इसके साथ ही 3 फरवरी को ही होने वाली बोर्ड मीटिंग में मार्च 2022 में समाप्त होने वाले वर्ष के लिए अंतरिम लाभांश का भी एलान किया जाएगा।

आईटीसी की तरह ही एक दूसरी सिगरेट बनाने वाली कंपनी Godfrey Phillips भी आज इस रैली में भागती नजर आई। इंट्राडे मे यह शेयर 2.53 फीसदी की बढ़त के साथ 1,141 रुपये पर जाता नजर आया।

बता दें कि Godfrey Phillips का मार्केट कैप 5,932.51 करोड़ रुपये है। फिलहाल 2.25 बजे के आसपास एनएसई पर यह शेयर 32.75 रुपये यानी 2.49 फीसदी की बढ़त के साथ 1148 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। आज यह स्टॉक 1116 रुपये पर खुला था जबकि कल के कारोबार में यह स्टॉक 1115.25 रुपये पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े- Budget 2022: हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए 48,000 करोड़ रुपये का आवंटन, Oberoi Realty और Aavas Financiers के शेयरों में आई जोरदार तेजी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 01, 2022 2:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।