Get App

Budget 2023-24: रेलवे के लिए आवंटन 20-30% बढ़ सकता है, 50,000 वैगन की सप्लाई का ऑर्डर देगी सरकार

Budget 2023-24: अगले साल 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में वित्त मंत्री रेलवे के लिए 50,000 वैगन के ऑर्डर का ऐलान कर सकती हैं। इनकी सप्लाई 2028-28 तक पूरी होगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह ऑर्डर 21,000 से 25,000 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Dec 19, 2022 पर 12:47 PM
Budget 2023-24: रेलवे के लिए आवंटन 20-30% बढ़ सकता है, 50,000 वैगन की सप्लाई का ऑर्डर देगी सरकार
पिछले साल सरकार ने 90,000 वैगंस की सप्लाई के लिए 31,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया था। सरकार कोयला, सीमेंट और खाद्यान्न की ढुलाई में रेलवे की हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है। उसने रोजाना 50 लाख टन का लोडिंग टारगेट रखा है।

Budget 2023-24: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का अगला बजट रेलवे (Indian Railways) के लिए भी काफी अहम होगा। 1 फरवरी, 2023 को पेश होने वाले बजट में वित्त मंत्री रेलवे के लिए 50,000 वैगन के ऑर्डर का ऐलान कर सकती हैं। इनकी सप्लाई 2028-28 तक पूरी होगी। इस प्लान की जानकारी रखने वाले सरकारी अधिकारियों ने यह बताया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह ऑर्डर 21,000 से 25,000 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है। सरकार फ्रेट ट्रांसपोर्टेशन (Freight Transportation) में रेलवे की हिस्सेदारी बढ़ाने पर फोकस करना चाहती है।

माल ढुलाई में घट रही रेलवे की हिस्सेदारी

पिछले कुछ सालों में माल ढुलाई (Transportation of Goods) के मामलों में रेलवे का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। सरकार का प्लान इसे आकर्षक बनाना है। इससे रेलवे को अपनी कमाई बढ़ाने में मदद मिलेगी। पिछले कई सालों से रेलवे का बजट यूनियन बजट का हिस्सा होता है। अलग से रेल बजट पेश नहीं किया जाता है।

पिछले साल दिया था 90000 वैगंस सप्लाई का ऑर्डर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें