Budget 2023-24: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का अगला बजट रेलवे (Indian Railways) के लिए भी काफी अहम होगा। 1 फरवरी, 2023 को पेश होने वाले बजट में वित्त मंत्री रेलवे के लिए 50,000 वैगन के ऑर्डर का ऐलान कर सकती हैं। इनकी सप्लाई 2028-28 तक पूरी होगी। इस प्लान की जानकारी रखने वाले सरकारी अधिकारियों ने यह बताया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह ऑर्डर 21,000 से 25,000 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है। सरकार फ्रेट ट्रांसपोर्टेशन (Freight Transportation) में रेलवे की हिस्सेदारी बढ़ाने पर फोकस करना चाहती है।