Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News FEBRUARY 02, 2023 / 10:42 PM IST

बजट 2023 Key Highlights: बजट 2023 में डिफेंस सेक्टर को हुआ बड़ा फायदा, 5.25 लाख करोड़ रुपये किए गए आवंटित

इस बार के बजट में रक्षा मंत्रालय को सबसे ज्यादा बजट एलोकेट किया गया है। रक्षा मंत्रालय को सबसे ज्यादा 5.94 लाख करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है। पिछले साल के बजट में रक्षा मंत्रालय को 5.25 लाख करोड़ का आवंटन दिया गया था। हलांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अपना बजट भाषण पूरा करने के बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत डायनेमिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, पारस डिफेंस और बीईएमएल के शेयरों में 5-9 प्रतिशत की गिरावट आई। अपनी महत्वाकांक्षी आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत, सरकार ने रक्षा उपकरणों में उपयोग किए जाने वाले महत्वपूर्ण भागों सहित कई वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। यानी अब इनका निर्माण भारत में हो रहा है।

बजट 2023 Key Highlights:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार यानी 1 फरवरी को बजट पेश किया। इस बार के टैक्स में हर एक सेक्टर को बैलेंस करनी की कोशिश की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे अमृतकाल का पहला बजट बताया है। पीएम मोदी ने इसे विकसित भारत की नींव को मजबूत करने वाला बजट बताया है। वहीं विपक्ष ने इसे चुनावी और निल बटे सन्नाटा बजट बताया है। इस बार के बजट में सबसे बड़ी र

बजट 2023 Key Highlights: सरकार ने इस टैक्स को 5 फीसदी से बढ़ाकर किया 20 फीसदी
बजट 2023 Key Highlights: सरकार ने इस टैक्स को 5 फीसदी से बढ़ाकर किया 20 फीसदी
FEBRUARY 01, 2023 / 10:42 PM IST

बजट 2023 LIVE Updates: इस बार के बजट में निर्मला सीतारमण ने एविएशन सेक्टर को क्या दिया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए पूंजीगत व्यय को 33 फीसदी तक बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये करने का ऐलान किया था जो कि जीडीपी का 3.3 फीसदी होगा। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा यह नया बना हुआ वित्त सचिवालय ज्यादा प्राइवेट इनवेस्ट आकर्षित करने में मदद करेगा। क्षेत्रीय हवाई संपर्क को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से, उन्होंने कहा कि सरकार 50 अतिरिक्त हवाई अड्डों, हेलीपैड, वाटर एयरो ड्रोन और उन्नत लैंडिंग ग्राउंड को पुनर्जीवित करेगी। बजट में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को 3,113.36 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

    FEBRUARY 01, 2023 / 10:25 PM IST

    बजट 2023 LIVE Updates: इस बार के बजट में रक्षा सेक्टर को क्या मिला

    इस बार के बजट में रक्षा मंत्रालय को सबसे ज्यादा बजट एलोकेट किया गया है। रक्षा मंत्रालय को सबसे ज्यादा 5.94 लाख करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है। पिछले साल के बजट में रक्षा मंत्रालय को 5.25 लाख करोड़ का आवंटन दिया गया था। हलांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अपना बजट भाषण पूरा करने के बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत डायनेमिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, पारस डिफेंस और बीईएमएल के शेयरों में 5-9 प्रतिशत की गिरावट आई। अपनी महत्वाकांक्षी आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत, सरकार ने रक्षा उपकरणों में उपयोग किए जाने वाले महत्वपूर्ण भागों सहित कई वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। यानी अब इनका निर्माण भारत में हो रहा है।

      FEBRUARY 01, 2023 / 10:20 PM IST

      बजट 2023 LIVE Updates: इस बार के बजट में वरिष्ठ नागरिकों को सरकार ने क्या दिया?

      इस बार के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुजुर्गों का भी खास ध्यान रखा है। बजट में बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में मैक्सिमम इनवेस्टमेंट की सीमा को बढ़ाया है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की इनकम स्कीम को भी आकर्षक बनाया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) के तहत अधिकतम सीमा को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया। यह योजना प्रति वर्ष 8 प्रतिशत के सुनिश्चित ब्याज की पेशकश करती है। ब्याज का भुगतान तिमाही किया जाता है। इसके अलावा, डाकघर की मासिक आय योजना के तहत निवेश की सीमा 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये कर दी गई है। POMIS में संयुक्त खातों के मामले में, निवेश की सीमा 9 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दी गई है। योजना 7.1 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से मासिक ब्याज का भुगतान करती है।

        FEBRUARY 01, 2023 / 9:47 PM IST

        बजट 2023 LIVE Updates: इस बार के बजट में वरिष्ठ नागरिकों को सरकार ने क्या दिया?

        इस बार के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुजुर्गों का भी खास ध्यान रखा है। बजट में बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में मैक्सिमम इनवेस्टमेंट की सीमा को बढ़ाया है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की इनकम स्कीम को भी आकर्षक बनाया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) के तहत अधिकतम सीमा को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया। यह योजना प्रति वर्ष 8 प्रतिशत के सुनिश्चित ब्याज की पेशकश करती है। ब्याज का भुगतान तिमाही किया जाता है। इसके अलावा, डाकघर की मासिक आय योजना के तहत निवेश की सीमा 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये कर दी गई है। POMIS में संयुक्त खातों के मामले में, निवेश की सीमा 9 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दी गई है। योजना 7.1 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से मासिक ब्याज का भुगतान करती है।

          FEBRUARY 01, 2023 / 9:30 PM IST

          बजट 2023 LIVE Updates: सरकार ने इस टैक्स में किया 15 फीसदी का इजाफा, अब यहां आपको चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

          बजट 2023 में सरकार ने विदेशी ट्रांजैक्शन पर लिब्राइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के जरिए लगने वाले टैक्स कलेक्शन एट सोर्ट (TCS) को बढ़ाकर 20 फीसदी का कर दिया है। इससे पहले यह टैक्स 5 फीसदी तक था। यानी कि सरकार ने एक झटके में ही इस टैक्स में 15 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है। हालांकि सरकार ने विदेशों में पढ़ने वाले छात्रों और मेडिकल इलाज के लिए विदेश जाने वालों को इसमें राहत दी है। इसके लिए इस टैक्स को 5 फीसदी पर ही बरकरार रखा गया है। हालांकि 7 लाख से अधिक वाले विदेशी निवेश, गिफ्ट या फॉरेन टूर पर 1 जुलाई 2023 से इस पर असर दिखेगा। इस बदलाव के बाद भारतीय नागरिकों को एक फाइनेंशियल ईयर में निवेश करने, विदेशों में पढ़ाई या मेडिकल इलाज के लिए 2.5 लाख डॉलर तक विदेश भेजने की अनुमति है।

            FEBRUARY 01, 2023 / 7:43 PM IST

            बजट 2023 LIVE Updates: कांग्रेस ने बजट पर क्या कहा?

            कांग्रेस सांसद व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से बजट पर कहा कि वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहीं भी बेरोजगारी, गरीबी, असमानता या समानता जैसे शब्दों का जिक्र नहीं किया। बजट से पता चलता है कि सरकार लोगों की आजीविका, उनकी चिंताओं, अमीर और गरीब के बीच बढ़ती असमानता के बारे में परवाह नहीं करती है।

            पी. चिदंबरम ने ने कहा कि इस बजट से किसे फायदा हुआ है? निश्चित रूप से, गरीब को नहीं, नौकरी की तलाश कर रहे युवा को नहीं, नौकरी से निकाले जाने वाले युवा को नहीं, करदाता को नहीं और गृहिणी को भी नहीं।

            कांग्रेस सांसद ने कहा कि वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहीं भी बेरोजगारी, गरीबी, असमानता या समानता जैसे शब्दों का जिक्र नहीं किया। बजट से पता चलता है कि सरकार लोगों की आजीविका, उनकी चिंताओं, अमीर और गरीब के बीच बढ़ती असमानता के बारे में परवाह नहीं करती है।

            उन्होंने आगे कहा कि इस बजट से किसे फायदा हुआ है? निश्चित रूप से, गरीब को नहीं, नौकरी की तलाश कर रहे युवा को नहीं, नौकरी से निकाले जाने वाले युवा को नहीं, करदाता को नहीं और गृहिणी को भी नहीं।

              FEBRUARY 01, 2023 / 7:34 PM IST

              बजट 2023: 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर बनाए जाएंगे

              केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बजट को लेकर कहा कि यह बजट गांव, गरीब, महिला, मजदूर, मध्यम वर्ग, नौजवान और किसान सभी के लिए है। 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर बनाए जाएंगे। इस बजट से देश के सभी क्षेत्रों व हर राज्य के लोगों को फायदा होगा। यह एक ऐसा बजट है जो भारत को आगे ले जाएगा। खेल बजट में 11% की वृद्धि हुई है जो अब कुल 3,397 करोड़ रुपए हो गए हैं। खेलो इंडिया गेम्स पर करीब 1,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

                FEBRUARY 01, 2023 / 6:19 PM IST

                Budget 2023 LIVE Updates: पुरानी गाड़ियों के मामले में राज्यों की मदद का ऐलान

                भारी प्रदूषण कर रही पुरानी गाड़ियों को कबाड़ में भेजने के लिए दो साल पहले बजट में स्क्रैपिंग पॉलिसी का ऐलान किया था। इसे लेकर आज वित्त मंत्री ने फिर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बजट एलोकेशन तो पर्याप्त हो चुका है लेकिन अगर राज्यों को कोई दिक्कत हो रही है तो केंद्र इसमें सपोर्ट करने को तैयार है। दो साल पहले 2021 में Budget में इससे जुड़ी व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी (Vehicle Scrapping Policy) का ऐलान हुआ था।

                  FEBRUARY 01, 2023 / 6:11 PM IST

                  Budget 2023 LIVE Updates: यूपी के इस शहर में भी बनेगी वंदे भारत ट्रेन

                  रेल मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली में भी वंदे भारत ट्रेन बनेंगी। हम ‘बुलेट ट्रेन’ (Bullet Train) पर अच्छी प्रगति कर रहे हैं। महाराष्ट्र में पहले पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने इसके लिए मंजूरी नहीं दी थी, लेकिन अब वहां सभी मंजूरियां मिल गई हैं।

                    FEBRUARY 01, 2023 / 6:03 PM IST

                    Budget 2023 LIVE Updates: दिसंबर 2023 में चलेगी पहली हाइड्रोजन ट्रेन

                    अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हाइड्रोजन ट्रेन (hydrogen train) दिसंबर 2023 से चलाई जाएंगी। इन्हें भारत में डिजाइन किया जाएगा और यहीं पर इनका विनिर्माण होगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को कालका-शिमला जैसे हेरिटेज सर्किट्स पर चलाया जाएगा और बाद में इन्हें दूसरे स्थानों पर चलाया जाएगा।

                      FEBRUARY 01, 2023 / 5:47 PM IST

                      Budget 2023 LIVE Updates: बजट में रेलवे का रखा गया ध्यान

                      रेल मंत्री ने कहा कि बजट में रेलवे के लिए 2.41 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। यह एक बड़ा बदलाव है और इससे पैसेंजर्स की आकांक्षाएं पूरी की जाएंगी। अमृत भारत स्टेशन (Amrit Bharat Station) स्कीम के तहत, 1,275 स्टेशनों का फिर से विकास किया जा रहा है। इसके अलावा वंदे भारत ट्रेनों के प्रोडक्शन को भी बढ़ाया जाएगा।

                        FEBRUARY 01, 2023 / 5:43 PM IST

                        बजट 2023 LIVE Updates: हरियाणा और महाराष्ट्र में भी बनेंगी वंदे भारत ट्रेन

                        रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अब वंदे भारत ट्रेनें (Vande Bharat trains) आईसीएफ चेन्नई के अलावा हरियाणा के सोनीपत और महाराष्ट्र के लातूर में भी बनाई जाएंगी। इन वंदे भारत ट्रेनों के जरिये देश के कोने-कोने को जोड़ने का पीएम नरेन्द्र मोदी का सपना पूरा किया जाएगा।

                          FEBRUARY 01, 2023 / 5:36 PM IST

                          बजट 2023 Key Highlights: Budget का झटका, खरीदी ये बीमा पॉलिसी तो होगा बड़ा नुकसान

                          बजट 2023 : सरकार ने यूनियन बजट में टैक्स एग्जम्प्शन की उम्मीद में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (insurance policies) खरीदने वालों को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल, सरकार पिछले कुछ समय से न्यू टैक्स सिस्टम को बढ़ावा दे रही है, जिसमें डिडक्शन और एग्जम्प्शन का कोई प्रावधान नहीं है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में ऐलान किया कि 5 लाख से ज्यादा प्रीमियम वाली पारंपरिक इंश्योरेंस पॉलिसी से होने वाली इनकम पर अब टैक्स एग्जम्पशन नहीं मिलेगा।

                            FEBRUARY 01, 2023 / 5:23 PM IST

                            Budget 2023 LIVE Updates: बजट भाषण के बाद घाटे में डूबे निवेशक

                            सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार 30 जनवरी को बढ़त के साथ बंद हुए। लेकिन ब्रॉडर मार्केट में गिरावट का माहौल जारी रहा। पावर, यूटिलिटीज और ऑयल एंड गैस शेयरों के इंडेक्स 3 से 5 फीसदी तक टूट गए। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। इसके चलते निवेशकों को आज के कारोबार में करीब 10 खरब रुपये का नुकसान सहना पड़ा।

                              FEBRUARY 01, 2023 / 5:18 PM IST

                              बजट 2023 Key Highlights: गरीब कैदियों के लिए बजट में बड़ा ऐलान

                              इस बार के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गरीब कैदियों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। देश भर की जेलों में कई ऐसे गरीब कैदी मौजूद हैं, जिनके पास अगर जमानत कराने या जुर्माना भरने के पैसे होते, तो वह खुली हवा में सांस ले रहे होते। अब इन पर मोदी सरकार का ध्यान गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे लेकर आज बजट में अहम ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि ऐसे गरीब कैदियों को सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी।

                                FEBRUARY 01, 2023 / 5:07 PM IST

                                Budget 2023 LIVE Updates: हासिल करेंगे फिस्कल डेफिसिट का लक्ष्य

                                बजट 2023 : फाइनेंस सेक्रेटरी टीवी सोमनाथन (TV Somanathan) ने कहा कि इस बजट में फिर से 4.5 फीसदी फिस्कल डेफिसिट (fiscal deficit) की प्रतिबद्धता दोहराई गई है। हम इस बात का मतलब समझते हैं और हममें 2025-26 तक इस लक्ष्य को हासिल करने की क्षमता है। बीते एक साल के दौरान सरकार के रेवेन्यू में खासा इजाफा हुआ है।

                                  FEBRUARY 01, 2023 / 5:02 PM IST

                                  Budget 2023 LIVE Updates: कम हो रही है महंगाई, सरकार ने उठाए जरूरी कदम

                                  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के बाद अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रिटेल और थोक दोनों महंगाई कम हुई हैं। सरकार ने कदम उठाए हैं। सरकार महंगाई को काबू में करने में सफल हो रही है। जब जमीनी स्तर पर काम होता है और तुरंत प्रतिक्रिया दी जाती है तो अच्छे नतीजे हासिल होते हैं।

                                    FEBRUARY 01, 2023 / 4:57 PM IST

                                    Budget 2023 LIVE updates: हम 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर

                                    वित्त मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहे हैं। सीतारमण ने कहा कि भारतीय इकोनॉमी 5 लाख करोड़ डॉलर बनने की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बजट में मुख्य रूप से कस्टम ड्यूटी को व्यवस्थित करने, मिडिल क्लास के लिए पर्सनल इनकम टैक्स (personal income tax) बेनिफिट्स सुनिश्चित करने पर जोर रहा।

                                    उन्होंने कहा कि बजट, पूंजी निवेश को एक बड़ा कदम देता है, यह MSME में भी शामिल होता है क्योंकि वे विकास के इंजन हैं। यह पूंजी निवेश को बनाए रखता है और निजी क्षेत्र को भी आगे बढ़ाता है, जबकि व्यक्तियों और मध्यम वर्ग को कर राहत भी देता है।

                                      FEBRUARY 01, 2023 / 4:53 PM IST

                                      बजट 2023 LIVE Updates: कैसे पैदा हो रहा रोजगार? वित्त मंत्री ने समझाया

                                      बजट के बाद अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि परियोजनाएं चल रही हैं और पैसे का उपयोग हो रहा है, जो बजट विवरण से आ रहा है। व्यक्ति के बिना परियोजनाएं कैसे पूरी हो सकती हैं। मानव हस्तक्षेप के बिना 1 प्रतिशत प्रोजेक्ट भी पूरा नहीं किया जा सकता है। तो जाहिर तौर पर जमीन पर नौकरियां मिल रही हैं।

                                        FEBRUARY 01, 2023 / 4:50 PM IST

                                        Budget 2023 LIVE Updates: गेहूं की कीमतों ऐसे करेंगे काबू में

                                        बजट 2023: निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने बाजार में गेहूं जारी करने का फैसला किया है, जिससे गेहूं की कीमतें नीचे आएंगी। सरकार ने बजट से पहले ही गेहूं की कीमतों में नरमी के लिए कदम उठा लिए थे।

                                          FEBRUARY 01, 2023 / 4:48 PM IST

                                          Budget 2023 LIVE Updates: नए टैक्स सिस्टम में इसलिए दिए ज्यादा इंसेंटिव

                                          वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश लंबे अरसे से डायरेक्ट टैक्सेशन (direct taxation) को सरल बनाए जाने का इंतजार कर रहा था। इसीलिए दो-तीन साल पहले लाए गए नए टैक्स रीजीम में ज्यादा इंसेंटिव शामिल किए गए हैं और ज्यादा आकर्षक बनाया गया है। इससे लोग बिना किसी संकोच के पुराने की जगह नए टैक्स रिजीम से जुड़ सकेंगे।

                                            FEBRUARY 01, 2023 / 4:44 PM IST

                                            Budget 2023 LIVE Updates: कैपिटल इनवेस्टमेंट में की भारी बढ़ोतरी

                                            बजट के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि कैपिटल इनवेस्टमेंट में भारी बढ़ोतरी की गई है। इसमें MSME भी शामिल होते हैं, क्योंकि वे ग्रोथ के इंजन हैं। कैपिटल इनवेस्टमेंट में बढ़ोतरी से प्राइवेट सेक्टर को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही इंडिविजुअल्स और मिडिल क्लास को टैक्स से राहत दी गई है।

                                              FEBRUARY 01, 2023 / 4:40 PM IST

                                              बजट 2023 Key Highlights: बजट में स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए कई अहम घोषणाएं

                                              केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बजट के बाद कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए इस बजट में महत्वपूर्ण घोषणा हुई। स्वास्थ्य क्षेत्र में अनुसंधान करने वालों के लिए सरकारी लैब खोल जाएगी। देश जब आजादी की शताब्दी मना रहा हो तब सिकलसेल एनीमिया से मुक्त हो।

                                              केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "हमारे जनजातीय जनसंख्या में सिकलसेल एनीमिया एक बहुत बड़ी बीमारी है। इस बजट में घोषणा की गई है कि सिकलसेल एनीमिया को खत्म करने के लिए मिशन मोड में काम किया जाएगा और 2047 तक इसे खत्म किया जाएगा।"

                                                FEBRUARY 01, 2023 / 4:34 PM IST

                                                Budget 2023 LIVE Updates: वित्तमंत्री ने इन 4 प्वाइंट्स पर दिया जोर

                                                बजट 2023 : वित्तमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बजट के चार अहम प्वाइंट्स गिनाए। इनमें महिलाओं का सशक्तिकरण, टूरिज्म के लिए एक्शन प्लान, विश्वकर्मा यानी कारीगरों के लिए पहल और ग्रीन ग्रोथ शामिल हैं। बजट का जोर मुख्य रूप से इन चार बिंदुओं पर रहा।

                                                कृषि ऋण के लिए 20 लाख रुपए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही, पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत एक उप-योजना यह सुनिश्चित करती है कि तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग इससे लाभान्वित होने जा रहे हैं।

                                                  FEBRUARY 01, 2023 / 4:31 PM IST

                                                  Budget 2023 LIVE Updates: एग्री क्रेडिट के लिए दिए 20 लाख करोड़

                                                  वित्तमंत्री ने कहा कि एग्रीकल्चर क्रेडिट (agriculture credit) की उपलब्धता में खासी बढ़ोतरी की गई है। इसके लिए 20 लाख करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पीएम मत्स्य सम्पदा योजना (PM Matsya Sampada Yojana) के एक सब-स्कीम के जरिये सुनिश्चित किया गया है कि समुद्र तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को इसका फायदा मिले।

                                                    FEBRUARY 01, 2023 / 4:26 PM IST

                                                    Budget 2023 LIVE Updates: बेहतर फिनटेक सेक्टर बना रही सरकार

                                                    वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि सरकार की नजर एक बेहतर फिनटेक सेक्टर पर है, जहां लोग इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन (Industrial Revolution 4.0) के जरिए ज्यादा प्रशिक्षित होंगे। सरकार जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में डिजिटल इकोनॉमी को भुनाने की कोशिश कर रही है। MSME देश की आर्थिक तरक्की का इंजन है।

                                                      FEBRUARY 01, 2023 / 4:22 PM IST

                                                      बजट 2023 Key Highlights: डिजिटल अर्थव्यवस्था ही भारत की डिजिटल शक्ति

                                                      वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बजट में महिला सशक्तिकरण,पर्यटन पर जोर दिया गया। हम फिनटेक, औद्योगीकरण, डिजिटल अर्थव्यवस्था को भारत की डिजिटल शक्ति के रूप में देख रहे हैं। कृषि ऋण में काफी बढ़ोतरी हुई है। व्यक्तिगत आय कर सुनिश्चित करना जिसमें बदलाव देखा गया है और यह लंबे समय बाद हुआ है।

                                                        FEBRUARY 01, 2023 / 4:20 PM IST

                                                        Budget 2023 LIVE Updates: सीतारमण ने कहा-नया टैक्स सिस्टम अब ज्यादा आकर्षक

                                                        बजट के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नए टैक्स सिस्टम में अब ज्यादा इंसेंटिव दिए जा रहे हैं। इससे टैक्सपेयर्स बिना किसी संकोच के पुराने से नए टैक्स रीजीम में शिफ्ट कर सकेंगे। हम किसी को बाध्य नहीं कर रहे हैं। लेकिन, अब नया टैक्स सिस्टम ज्यादा आकर्षक है, क्योंकि इसमें ज्यादा टैक्स रिबेट दी गई है।

                                                          FEBRUARY 01, 2023 / 4:20 PM IST

                                                          बजट 2023 Key Highlights: टैक्स में बदलाव से मध्यम वर्ग को होगा फायदा- वित्त मंत्री

                                                          वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारा फोकस ग्रीन ग्रोथ पर है। इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव पर सीतारमण ने कहा कि बहुत लंबे समय बाद टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव से मध्यम वर्ग को फायदा होगा। उन्होंने कहा हमने MSME को राहत दी है। MSME ही विकास की इंजन हैं।

                                                            FEBRUARY 01, 2023 / 4:12 PM IST

                                                            बजट 2023 Key Highlights: अमृत काल में 'सप्तर्षि' की तरह हमारी भी सात प्राथमिकताएं

                                                            संसद में बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस। मीडिया को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में पर्यटन पर जोर दिया गया है। बजट में युवाओं की ट्रेनिंग पर भी ज्यादा जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अमृत काल में 'सप्तर्षि' की तरह हमारी भी सात प्राथमिकताएं हैं।

                                                              FEBRUARY 01, 2023 / 4:04 PM IST

                                                              Budget 2023 LIVE Updates: पुराने टैक्स सिस्टम में बने रहें या छोड़ दें?

                                                              वित्त मंत्री ने आज बजट में टैक्सपेयर्स को टैक्स से जुड़ी जो राहत दी हैं, वे नए टैक्स सिस्टम से जुड़ी हुई हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या अब पुराने टैक्स सिस्टम से नए टैक्स सिस्टम में शिफ्ट हो जाना चाहिए? वहीं एक सवाल ये भी है कि नए टैक्स सिस्टम में टैक्स की दरें कम हुई हैं तो इसका कितना फायदा हुआ है?

                                                              दरअसल आज पेश हुए बजट में पुराने टैक्स सिस्टम में कोई बदल नहीं हुआ, जबकि नए टैक्स सिस्टम में रेट को कम किया गया है। ऐसे में पुरानी टैक्स व्यवस्था के मुकाबले नया टैक्स सिस्टम ज्यादा आकर्षक लग रहा है। पढ़ें पूरी खबर...

                                                                FEBRUARY 01, 2023 / 3:23 PM IST

                                                                Budget 2023 LIVE Updates: RBI और PSU बैंक भरेंगे सरकार का खजाना

                                                                सरकार RBI और PSU बैंकों से वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान डिविडेंड के रूप में 48,000 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद कर रही है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से 1 फरवरी को संसद में पेश यूनियन बजट से यह बात सामने आई है। सरकार ने केंद्रीय बैंक और पब्लिक सेक्टर के बैंकों से मिलने वाला डिविडेंड 17.3 फीसदी बढ़कर 48,000 करोड़ रुपए रहने का अनुमान लगाया है। मौजूदा वित्त वर्ष के लिए रिवाइज एस्टीमेंट 40,953.33 करोड़ रुपए है।

                                                                  FEBRUARY 01, 2023 / 3:16 PM IST

                                                                  Budget 2023 LIVE Updates: LIC सहित बीमा कंपनियों के शेयर 14% तक टूटे,

                                                                  बजट 2023-24 पेश होने के बाद इंश्योरेंस कंपनियों से जुड़े स्टॉक्स को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट में नए टैक्स रिजीम को बढ़ावा देने के लिए कई ऐलान किए है, जिसमें डिडक्शंस का लाभ लेने की मंजूरी नहीं है। इसके बाद LIC के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। दोपहर करीब 2.30 बजे BSE पर LIC का शेयर 5.35 फीसदी कमजोर होकर 618.65 रुपए पर कारोबार कर रहा था। ये अपडेट लिखे जाने तक शेयर में 8.14 फीसदी की गिरावट आई और ये 600.15 पर कारोबार कर रहा है।

                                                                    FEBRUARY 01, 2023 / 3:09 PM IST

                                                                    Budget 2023 LIVE Updates: बजट में अग्निवीरों के लिए खास ऐलान

                                                                    अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहतों की बारिश की है। वित्त मंत्री ने अग्निवीर कॉर्पस फंड को PPF की तरह ही EEE कैटेगरी के तहत लाने का ऐलान किया गया है। EEE कैटेगरी का मतलब कि इसमें अग्निवीरों या सरकार की तरफ से जो कॉन्ट्रिब्यूशन होगा, वो टैक्स फ्री होगा। साथ ही इस पर दो ब्याज मिलेगा, उस पर भी कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसके बाद जब इस स्कीम का पूरा पैसा अग्निवीर को उसकी सर्विस पूरी होने के बाद मिलगा, तो उस पर भी कोई टैक्स नहीं वसूला जाएगा।

                                                                      FEBRUARY 01, 2023 / 2:43 PM IST

                                                                      Budget 2023 LIVE Updates: मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने के लिए टैक्स रेट किया कम

                                                                      PM मोदी ने कहा कि साल 2014 की तुलना में इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश पर 400% से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है। इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ रुपये का अभूतपूर्व निवेश होगा। यह निवेश युवाओं के लिए रोजगार और एक बड़ी आबादी को आय के नए अवसर पैदा करेगा।

                                                                      जीवन के हर क्षेत्र में भारत का मध्यम वर्ग एक प्रमुख धारा बना हुआ है। समृद्ध और विकसित भारत का सपना पूरा करने के लिए मध्यम वर्ग एक बहुत बड़ी ताकत है। इस वर्ग को सशक्त बनाने के लिए हमने टैक्स रेट को कम किया है।

                                                                      आइए, नए बजट के नए संकल्पों को लेकर चलें और वर्ष 2047 में समृद्ध भारत, समर्थ भारत और हर प्रकार से संपन्न भारत की यात्रा को आगे बढ़ाएं।

                                                                        FEBRUARY 01, 2023 / 2:35 PM IST

                                                                        Budget 2023 LIVE Updates:'सुपर फूड' को 'श्री अन्न' के नाम से एक नई पहचान दी गई

                                                                        प्रधानमंत्री मोदी ने बजट के बाद अपने संबोधन में कहा कि आज जब मिलेट्स पूरे विश्व में लोकप्रिय हो रहा है, तो उसका सर्वाधिक लाभ भारत के छोटे किसानों के नसीब में है। PM मोदी ने आगे कहा, "अब इस 'सुपर फूड' को 'श्री अन्न' के नाम से एक नई पहचान दी गई है। 'श्री अन्न' से हमारे छोटे किसानों और किसानी करने वाले आदिवासी भाई-बहनों को आर्थिक सबल मिलेगा।"

                                                                          FEBRUARY 01, 2023 / 2:32 PM IST

                                                                          Budget 2023 LIVE Updates: महिलाओं की बचत योजना पर क्या बोले PM

                                                                          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए शुरू की गई नई बचत योजना 'महिला सम्मान बचत पत्र' पर कहा, महिलाओं के लिए एक विशेष बचत योजना भी इस बजट में शुरू की जा रही है। यह बजट सहकारिता को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी बनाएगा। नए प्राइमरी कॉपरेटिव्स बनाने के लिए एक महत्वकांक्षी योजना का भी ऐलान इस बजट में किया गया है।

                                                                            FEBRUARY 01, 2023 / 2:30 PM IST

                                                                            Budget 2023 LIVE Updates: 'विश्वकर्माओं' के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा

                                                                            प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि PM-Vikas से हमारे करोड़ों 'विश्वकर्माओं' के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने आगे कहा, "गांव से लेकर शहर तक में रहने वाली हमारी महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं, उन्हें अब और ताकत के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।"

                                                                              FEBRUARY 01, 2023 / 2:22 PM IST

                                                                              Budget 2023 LIVE Updates: बजट वंचितों को वरीयता देता है- PM मोदी

                                                                              बजट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। यह बजट वंचितों को वरीयता देता है। मैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी और उनकी टीम को इस ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई देता हूं।

                                                                                FEBRUARY 01, 2023 / 2:15 PM IST

                                                                                Budget 2023 LIVE Updates: किसानों, मध्यम वर्ग के सपनों को पूरा करने वाला है ये बजट- PM नरेंद्र मोदी

                                                                                प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस एतिहासिक बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को बधाई। ये बजट गरीबा, किसानों और मध्यम वर्ग के सपनों को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि करोड़ विश्वकर्मा देश का निर्माण कर रहे हैं। बजट से मजबूत नींव का निर्माण होगा।

                                                                                  FEBRUARY 01, 2023 / 2:05 PM IST

                                                                                  Budget 2023 LIVE Updates (Investment Scheme): वित्त मंत्री का महिलाओं को तोहफा

                                                                                  बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के लिए एक नई बचत स्कीम की घोषणा की है, जिसे 'महिला सम्मान बचत पत्र' नाम दिया गया है। ये एक एकमुश्त रकम जमा करने की वाली सेविंग स्कीम है, जो दो साल के लिए होगी। इस स्कीम के तहत किसी महिला या बच्ची के नाम पर दो साल के लिए, दो लाख रुपए जमा कराए जा सकते हैं। इस बचत योजना पर सरकार सालाना 7.75% ब्याज देगी।

                                                                                    FEBRUARY 01, 2023 / 1:54 PM IST

                                                                                    Budget 2023 LIVE Updates:: वित्त मंत्री के बजट में क्या होगा सस्ता और क्या होगा महंगा, आपके जेब पर कैसा होगा असर

                                                                                    सरकार ने इस बजट में ऐलान किया है कि मोबाइल के कुछ पार्ट्स-कमैरा लेंस, लिथियम सेल के आयात पर कस्टम ड्यूटी घटेगी। मरीन प्रोडक्ट्स के प्रमुख इनपुट्स पर ड्यूटी घटाने का फैसला लिया गया है। सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इस्तेमाल होने वाली बैटरी पर कस्टम ड्यूटी खत्म कर दी है, पढ़ें पूरी खबर...

                                                                                      FEBRUARY 01, 2023 / 1:45 PM IST

                                                                                      Budget 2023 LIVE Updates: इस बजट से महिला का सम्मान बढ़ा

                                                                                      केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बजट के बाद कहा कि इस बजट से महिला का सम्मान बढ़ा है। बच्चों और किशोरों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा से जिला स्तर पर बच्चे कैसे पढ़ेंगे और बढ़ेंगे इसका उल्लेख किया गया है। नारी शक्ति एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कैसे कर सकती है इसका प्रतिबिंब आज के बजट में दिखता है। ये बजट मध्यम वर्ग के हित में है, इससे भारत प्रफुल्लित है भले ही विपक्ष नाराज़ हो।

                                                                                        FEBRUARY 01, 2023 / 1:40 PM IST

                                                                                        Budget 2023 LIVE Updates (Economy): FY24 में 11% रह सकती है GDP ग्रोथ

                                                                                        अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि दुनिया ने भारत की पहचान चमकते सितारे के रूप में की है। वर्तमान साल में भारत की ग्रोथ 7.0 फीसदी रहने की उम्मीद है। महामारी और रूस यूक्रेन युद्ध के बावजूद भारत की ग्रोथ रेट दुनिया की तमाम बड़ी इकोनॉमीज की तुलना में काफी ज्यादा है। इसके साथ ही उन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र के कैपेक्स टारगेट को 10 लाख करोड़ रुपए रखा गया है।

                                                                                          FEBRUARY 01, 2023 / 1:33 PM IST

                                                                                          Budget 2023 LIVE Updates (Income Tax Slab):पर्सनल इनकम टैक्स के नए टैक्स रेट

                                                                                          वित्तमंत्री ने नए टैक्स रीजीम के लिए बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत टैक्स रिबेट को बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया गया है यानी 7 लाख रुपये तक इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।

                                                                                          इस बदलाव के साथ ही पर्सनल इनकम टैक्स के नए टैक्स रेट कुछ इस तरह होंगे-

                                                                                            FEBRUARY 01, 2023 / 1:27 PM IST

                                                                                            Budget 2023 LIVE Updates: बजट में MNREGA का जिक्र नहीं- कांग्रेस

                                                                                            संसद के बाहर ANI से बात करते हुए कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि बजट का एक बड़ा हिस्सा राष्ट्रपति के अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट की पुनरावृत्ति है...टैक्स में किसी भी तरह की कटौती का स्वागत है। लोगों के हाथ में पैसा देना अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा तरीका है।

                                                                                            वहीं संसद के बाहर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि बजट में कुछ चीजें अच्छी थी मैं इसे पूरी तरह नकारात्मक नहीं कहूंगा, लेकिन अभी भी कई सवाल उठते हैं। बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं था। सरकार मजदूरों के लिए क्या करने जा रही है? बेरोजगारी, महंगाई की बात भी नहीं की गई।

                                                                                              FEBRUARY 01, 2023 / 1:24 PM IST

                                                                                              Budget 2023 LIVE Updates: बीजेपी सांसदों ने बजट को बताया एक ऐतिहासिक कदम

                                                                                              BJP के सांसद गौतम गंभीर ने बजट पर मीडिया से बात करते हुए कहा, आम आदमी के लिए ये बजट बहुत अच्छा है। ये एक ऐतिहासिक कदम है। मध्यम वर्ग को इस बजट से बहुत राहत मिलेगी।

                                                                                              वहीं बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, "कर्नाटक के अपर भद्र रीजन के लिए 5000 करोड़ से ज्यादा के इरिगेशन प्रोजेक्ट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद। ये प्रोजेक्ट राज्य के लिए एक गेम चेंजर साबित होगा।"

                                                                                                FEBRUARY 01, 2023 / 1:20 PM IST

                                                                                                Budget 2023 LIVE Updates: बजट में सबको कुछ न कुछ दिया गया- फारूक अब्दुल्ला

                                                                                                बजट के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने संसद भवन से निकलते हुए ANI से बात करते हुए कहा कि बजट में मध्यम वर्ग को मदद दी गई है। सबको कुछ न कुछ दिया गया है। डेढ़ घंटे तक हमने बजट सुना अब हम इसपर बात करेंगे जब मौका आएगा।

                                                                                                  FEBRUARY 01, 2023 / 1:17 PM IST

                                                                                                  Budget 2023 LIVE Updates Income Tax: पर्सनल इनकम टैक्स में हुए कई बड़े बदलाव

                                                                                                  - न्यू टैक्स रीजीम डिफॉल्ट टैक्स रीजीम बन जाएगी। हालांकि, लोगों के पास पुरानी टैक्स व्यवस्था चुनने का भी ऑप्शन होगा।

                                                                                                  - तीन लाख रुपए सालाना इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं वसूला जाएगा।

                                                                                                  - पर्सनल इनकम टैक्स स्लैब को 6 से घटाकर 5 कर दिया जाएगा।

                                                                                                  - नई टैक्स व्यवस्था में अब 7 लाख सालाना इनकम से ऊपर पर टैक्स भरना होगा।

                                                                                                    FEBRUARY 01, 2023 / 1:03 PM IST

                                                                                                    Budget 2023 LIVE Updates (Defence Sector): 4.33 लाख करोड़ के डिफेंस बजट का ऐलान

                                                                                                    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार 1 फरवरी को 4.33 लाख करोड़ के रक्षा बजट का ऐलान किया। यह पिछले साल के रक्षा बजट से करीब 5.67 प्रतिशत अधिक है। इस बार रक्षा बजट में सरकार ने नए हथियारों की खरीद, सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण, रक्षा क्षेत्र से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और 'आत्मनिर्भर भारत' पर खासा जोर दिया है।

                                                                                                      FEBRUARY 01, 2023 / 12:54 PM IST

                                                                                                      Budget 2023 LIVE Updates: महिला सम्मान बचत पत्र जारी करेगी सरकार

                                                                                                      आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वित्त मंत्री ने बजट में महिला सम्मान बचत पत्र जारी करने का ऐलान किया। इसकी मियाद दो साल के लिए होगी और इनके तहत किसी महिला या बालिका के नाम से दो साल के लिए, दो लाख रुपये जमा करवाए जा सकेंगे। इसपर सरकार द्वारा 𝟕.𝟕𝟓% ब्याज दिया जाएगा।

                                                                                                        FEBRUARY 01, 2023 / 12:49 PM IST

                                                                                                        Budget 2023 LIVE Updates Share Market: शेयर बाजार में शानदार रैली, 1,000 अंक से ज्यादा चढ़ा सेंसेक्स

                                                                                                        यूनियन बजट का शेयर बाजार ने जोरदार स्वागत किया। बजट भाषण के तुरंत बाद सेंसेक्स 1,000 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 60,550 के स्तर से ऊपर निकल गया। वहीं, निफ्टी 250 अंक बढ़कर 17,900 से ऊपर पहुंच गया। सबसे ज्यादा तेजी कंज्यूमर गुड्स, बैंक और मेटल इंडेक्स में देखने को मिल रही है। इसके अलावा रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, ऑटो और टेक इंडेक्स में बड़ी तेजी बनी हुई है। हालांकि, पावर, तेल एवं गैस और एनर्जी इंडेक्स पर प्रेशर बना हुआ है।

                                                                                                          FEBRUARY 01, 2023 / 12:42 PM IST

                                                                                                          Budget 2023 LIVE Updates Manufacturing Sector: टीवी मैन्युफैक्चरिंग को मिला प्रोत्साहन

                                                                                                          सरकार ने देश में टीवी के मैन्यूफेक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि टीवी पैनलों के ओपन सेल्स के पार्ट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5 फीसदी करने का प्रस्ताव किया जाता है। इससे देश के भीतर टीवी के विनिर्माण से जुड़ी वैल्यू चेन को मजबूती मिलेगी।

                                                                                                            FEBRUARY 01, 2023 / 12:40 PM IST

                                                                                                            Budget 2023 Live Updates: बजट में कुछ भी बुरा नहीं है। लेकिन बजट में यदि निजी इनकम टैक्स और सोशल वेलफेयर को छोड़ दिया जाए, तो उद्योग जगत के लिए कोई बहुत अच्छी घोषणा नहीं दिखी है। बजट के तुरंत बाद शेयर बाजार में जिस तरह की तेजी दिखी है, उसे पिछले 3-4 ट्रेडिंग सेशंस में आई भारी गिरावट का बाउंस बैक माना जाना चाहिए। इसलिए यह तेजी काफी लंबे समय तक टिकेगी, इसमें शक है।

                                                                                                              FEBRUARY 01, 2023 / 12:36 PM IST

                                                                                                              Budget 2023 LIVE Updates Income Tax: नए टैक्स सिस्टम में 7 लाख तक इनकम पर नहीं लगेगा टैक्स

                                                                                                              वित्तमंत्री ने नए टैक्स रीजीम के लिए बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत टैक्स रिबेट को बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया गया है यानी 7 लाख रुपये तक इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि 2020 में 2.5 लाख रुपये शुरुआती इनकम के साथ 6 इनकम स्लैब्स वाली नई पर्सनल इनकम टैक्स रीजीम पेश की गई थी। अब इस बजट में स्लैब घटाकर पांच कर दी गई हैं और साथ ही टैक्स एग्जम्प्शन लिमिट बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी गई है।

                                                                                                              प्वाइंटर्स में पढ़ें अब कितनी इनकम पर देना होगा टैक्स

                                                                                                              • 6-9 लाख-10 फीसदी टैक्स
                                                                                                              • 9-12 लाख-15 फीसदी
                                                                                                              • 12-15 लाख-20 फीसदी
                                                                                                              • 15 लाख से ऊपर-30 फीसदी
                                                                                                                FEBRUARY 01, 2023 / 12:32 PM IST

                                                                                                                Budget 2023 LIVE Updates: नए टैक्स सिस्टम में 7 लाख तक इनकम पर नहीं लगेगा टैक्स

                                                                                                                वित्तमंत्री ने नए टैक्स रीजीम के लिए बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत टैक्स रिबेट को बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया गया है यानी 7 लाख रुपये तक इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि 2020 में 2.5 लाख रुपये शुरुआती इनकम के साथ 6 इनकम स्लैब्स वाली नई पर्सनल इनकम टैक्स रीजीम पेश की गई थी। अब इस बजट में स्लैब घटाकर पांच कर दी गई हैं और साथ ही टैक्स एग्जम्प्शन लिमिट बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी गई है।

                                                                                                                  FEBRUARY 01, 2023 / 12:30 PM IST

                                                                                                                  Budget 2023 LIVE Updates: नए टैक्स सिस्टम में 3 लाख रुपये की एग्जम्प्शन लिमिट

                                                                                                                  वित्तमंत्री ने नए टैक्स रीजीम के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 2020 में 2.5 लाख रुपये शुरुआती इनकम के साथ 6 इनकम स्लैब्स वाली नई पर्सनल इनकम टैक्स रीजीम पेश की गई थी। अब इस बजट में स्लैब घटाकर पांच कर दी गई हैं और साथ ही टैक्स एग्जम्प्शन लिमिट बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी गई है।

                                                                                                                    FEBRUARY 01, 2023 / 12:29 PM IST

                                                                                                                    Budget 2023 LIVE Updates: कैमरे के लेन्स, लिथिमय आयन सेल्स पर राहत

                                                                                                                    वित्तमंत्री ने कैमरे के पार्ट्स और लेन्स जैसे इनपुट्स पर कस्टम ड्यूटी में राहत देने का प्रस्ताव किया है। इसके अलावा बैटरी के लिए लिथियम ऑयन सेल्स पर कंसेशनल ड्यूटी भी जारी रहेगी।

                                                                                                                      FEBRUARY 01, 2023 / 12:28 PM IST

                                                                                                                      Budget 2023 LIVE Updates Income Tax: पर्सनल इनकम टैक्स में कई बड़े बदलाव

                                                                                                                      पर्सनल इनकम टैक्स में रिबेट में बदलाव किया गया है। वर्तमान में 5 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स नहीं लगता है। इसे बढ़ाकर 7 लाख किया गया। इसका मतलब यह है कि न्यू टैक्स रीजीम में 7 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स नहीं लगेगा। इसके अलावा बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट 3 लाख रुपए कर दी गई। अब छह की जगह पांच स्लैब होंगे। न्यू टैक्स रीजीम में 15.5 लाख इनकम तक पर 52500 का स्टैंडर्ड डिडक्शन। न्यू टैक्स रीजीम में सरचार्ज घटकर 25 फीसदी हुआ। इसके साथ ही न्यू टैक्स रीजीम डिफॉल्ट टैक्स रीजीम बन जाएगी।

                                                                                                                        FEBRUARY 01, 2023 / 12:21 PM IST

                                                                                                                        Budget 2023 LIVE Updates: PM आवास योजना में 66% की बढ़ोतरी, डिटेल में समझें

                                                                                                                        प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojna) में 66% की बढ़ोतरी कर इसे 79000 कर दिया गया है। वित्त मंत्री ने बताया कि इस योजना में अब तक 3 करोड़ गरीब परिवारों को घर दिए गए हैं और इस मद में आवंटित 5.1 लाख करोड़ रुपए में से 3.1 लाख करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं। यह मोदी सरकार की एक जबर्दस्त योजना है और 2019 के आम चुनावों में जो काम उज्जवला योजना ने किया, नरेंद्र मोदी वही काम अगले साल इस योजना से उम्मीद कर रहे हैं।

                                                                                                                          FEBRUARY 01, 2023 / 12:20 PM IST

                                                                                                                          Budget 2023 LIVE Updates: सिगरेट महंगी होगी

                                                                                                                          सिगरेट पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर 16 फीसदी की गई। इसके साथ ही आयातित सिगरेट महंगी होंगी। इसके अलावा वित्त मंत्री ने कपड़ा और कृषि के अलावा दूसरी वस्तुओं पर बेसिक कस्टम ड्यूटी दरों की संख्या को 21% से घटाकर 13% करने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने बताया कि इससे खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल समेत कुछ चीजों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी, सेस और सरचार्ज में मामूली बदलाव हुए हैं।

                                                                                                                            FEBRUARY 01, 2023 / 12:19 PM IST

                                                                                                                            Budget 2023 LIVE Updates Economy: सरकार ने घटाकर 5.9% किया फिस्कल डेफिसिट का टारगेट

                                                                                                                            सरकार ने फिस्कल डेफिसिट (fiscal deficit) के टारगेट में कमी की है। इसके तहत वित्त वर्ष 23-24 के लिए फिस्कल डेफिसिट का टारगेट घटाकर 5.9 फीसदी कर दिया है। इससे पहले सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2022-23 के लिए फिस्कल डेफिसिट के लिए 16.61 लाख करोड़ रुपये का टारगेट रखा था, जो देश की कुल जीडीपी का 6.4 फीसदी है।

                                                                                                                              FEBRUARY 01, 2023 / 12:15 PM IST

                                                                                                                              Budget 2023 LIVE Updates: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सस्ते होंगे, मोबाइल होंगे सस्ते

                                                                                                                              सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इस्तेमाल होने वाली बैटरी पर कस्टम ड्यूटी खत्म कर दी है। इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमत में कमी आएगी। मोबाइल के कुछ पार्ट्स-कमैरा लेंस, लिथियम सेल के आयात पर कस्टम ड्यूटी घटेगी। मरीन प्रोडक्ट्स के प्रमुख इनपुट्स पर ड्यूटी घटाने का फैसला।

                                                                                                                                FEBRUARY 01, 2023 / 12:12 PM IST

                                                                                                                                Budget 2023 LIVE Updates Economy: फिस्कल डेफिसिट का टारगेट 5.9 फीसदी

                                                                                                                                सरकार ने अगले वित्त वर्ष के लिए फिस्कल डेफिसिट के लिए 5.9 फीसदी का टारगेट रखा है। यह इस वित्त वर्ष में 6.4 फीसदी था। वित्तमंत्री ने कहा कि फिस्कल डेफिसिट को पूरा करने के लिए सरकार बाजार से 11.8 लाख करोड़ रुपये उधार से जुटाएगी।

                                                                                                                                  FEBRUARY 01, 2023 / 12:10 PM IST

                                                                                                                                  Budget 2023 LIVE Updates Business Sector: MSME के लिए सौगात

                                                                                                                                  MSME के लिए क्रेडिट ग्रारंटी स्कीम का नया वर्ज 1 अप्रैल, 2023 से लागू होगा। इसके लिए सरकार 9000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी। इससे एमएसएमई को अतिरिक्त 2 लाख रुपये का कौलेटरल फ्री लोन मिल सकेगा। इससे उनकी क्रेडिट कॉस्ट 1 फीसदी कम रहेगी।

                                                                                                                                    FEBRUARY 01, 2023 / 12:10 PM IST

                                                                                                                                    Budget 2023 LIVE Updates transport sector: 50 नए हवाईअड्डे, हेलीपोर्ट बनाने की घोषणा

                                                                                                                                    परिवहन सेक्टर पर अपना जोर बनाए रखते हुए वित्त मंत्री ने 50 नए हवाईअड्डे, हेलीपोर्ट, वाटर एरोड्रम और आधुनिक लैंडिंग क्षेत्रों को बनाने की घोषणा की है। निजी क्षेत्र से प्राप्त 15,000 करोड़ रुपये सहित 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए 100 संवेदनशील परिवहन इंफ्रास्ट्रक्चर की पहचान की गई है, जिनमें स्टील, बंदरगाह, कोयला, अनाज जैसे सेक्टर शामिल हैं।

                                                                                                                                      FEBRUARY 01, 2023 / 12:09 PM IST

                                                                                                                                      Budget 2023 LIVE Updates Railway: रेलवे के लिए किया गया आवंटन जबर्दस्त तरीके से बढ़ा

                                                                                                                                      मोदी सरकार पर रेलवे को निजीकरण की तरफ धकेलने का आरोप लगता रहता है। लेकिन इस बजट में रेलवे के लिए किया गया आवंटन जबर्दस्त तरीके से बढ़ा है। पिछले साल के 77,271 करोड़ रुपये से बढ़ाकर रेलवे का आवंटन 2,40,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इससे पहले 2009-14 के दौरान यह आवंटन औसत 10,623 करोड़ रुपये था और 2014-19 के बीच यह 24,347 करोड़ रुपये था। मोदी सरकार ने रेलवे की आधारभूत संरचना पर बहुत काम किया है और आंकड़ों के मुताबिक रेलवे दुर्घटनाएं पिछले 10 साल में लगातार घटती गई हैं।

                                                                                                                                        FEBRUARY 01, 2023 / 12:08 PM IST

                                                                                                                                        Budget 2023 LIVE Updates: महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट

                                                                                                                                        महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज मिलेगा। महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट 2 साल के लिए पेश किया जाएगा। इसका इंटरेस्ट रेट 7.5 फीसदी होगा। इसमें आंशिक निकासी की भी सुविधा होगी।

                                                                                                                                          FEBRUARY 01, 2023 / 12:06 PM IST

                                                                                                                                          Budget 2023 LIVE Updates: एक साल और मिलेगा गरीबों को दस किलो अनाज

                                                                                                                                          केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में आज बड़ा ऐलान किया है। निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की मियाद एक साल और बढ़ाने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद अब गरीबों को पांच किलो अनाज के साथ पांच किलो एक्स्ट्रा अनाज मिलेगा।

                                                                                                                                            FEBRUARY 01, 2023 / 12:05 PM IST

                                                                                                                                            Budget 2023 LIVE Updates Agri Sector: नेचुरल फार्मिंग के लिए 1 करोड़ किसानों को सहायता


                                                                                                                                            सरकार ने बजट में नेचुरल फार्मिंग (natural farming) को बढ़ावा देने का ऐलान किया है। वित्तमंत्री ने कहा कि नेचुरल फार्मिंग अपनाने के लिए अगले तीन साल में 1 करोड़ किसानों को सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही बजट में एग्रीटेक स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एक एसीलेटर फंड का ऐलान किया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के आंत्रप्रेन्योर्स को खासा फायदा होगा।

                                                                                                                                              FEBRUARY 01, 2023 / 12:01 PM IST

                                                                                                                                              Budget 2023 LIVE Updates: आर्टिफिशियल डायमंड के प्रोडक्शन को बढ़ावा

                                                                                                                                              सरकार आर्टिफिशियल डायमंड के उत्पादन को बढ़ावा देगी। आर्टिफिशियल डायमंड में वे सभी खासियतें होंगी जो प्राकृतिक डायमंड में होती है। लैब में डायमंड तैयार करने के लिए सरकार आरएंडडी के लिए अनुदान प्रदान करेगी। इसके अलावा रॉ मैटेरियल के आयात पर कस्टम ड्यूटी भी घटाई जाकएगी। आर्टिफिशियल डायमंड के लिए घरेलू और एक्सपोर्ट मार्केट में अच्छी मांग है।

                                                                                                                                                FEBRUARY 01, 2023 / 12:00 PM IST

                                                                                                                                                Budget 2023 LIVE Updates: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस बढ़ेगा

                                                                                                                                                ईज ऑफ डूइंग बिजनेस बढ़ाने के लिए 39,000 कंप्लायंसेज खत्म कर दिए गए हैं। 3,400 से ज्यादा लीगल प्रोविजंस को डिक्रिमनलाइज कर दिया गया है। बिजनेस एस्टैब्लिशमेंट को एक पर्मानेंट अकाउंट नंबर रखना होगा। इसका इस्तेमाल कॉमन आईडेंटिफायर के रूप में होगा। इससे सभी सरकारी एजेंसियों में डिजिटल सस्टम को एक्सेस किया जा सकेगा।

                                                                                                                                                  FEBRUARY 01, 2023 / 11:56 AM IST

                                                                                                                                                  Budget 2023 LIVE Updates: बिजनेस शुरू करने के लिए सिंगल आईडी बना PAN

                                                                                                                                                  बजट में पैन कार्ड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman ने कहा कि किसी बिजनेस को शुरू करने के लिए परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) एक आईडी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह सभी डिजिटल सिस्टम्स पर आईडी के रूप में काम करेगा। साफ है इससे नया बिजनेस शुरू करना और भी आसान हो जाएगा।

                                                                                                                                                    FEBRUARY 01, 2023 / 11:55 AM IST

                                                                                                                                                    Budget 2023 Live Updates- Agri Sector: एक करोड़ किसानों को नेचुरल फार्मिंग में लाने

                                                                                                                                                    नेचुरल फार्मिंग पर सरकार ने आखिरकार किया एक ठोस फैसला। एक करोड़ किसानों को नेचुरल फार्मिंग में लाने के लिए बायो फर्टिलाइजर बनाने के 10,000 प्लांट शुरू किए जाएंगे। सरकार पिछले लगभग 3 सालों से नेचुरल फार्मिंग की बातें तो कर रही थी, लेकिन इसे बढ़ावा देने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही थी। बजट में की गई इस ताजा घोषणा से अब प्राकृतिक और जैविक खेती की दिशा में प्रगति दिखने की उम्मीद की जा सकती है।

                                                                                                                                                      FEBRUARY 01, 2023 / 11:55 AM IST

                                                                                                                                                      Budget 2023 live updates: पूंजीगत खर्च में 50% की बढ़ोतरी

                                                                                                                                                      पूंजीगत खर्च में 50% की बढ़ोतरी के साथ 2023-24 के लिए 10.5 लाख करोड़ का आवंटन। 2019 में यह कैपिटल एक्सपेंडिचर 3.1 लाख करोड़ रुपए था और पिछले साल 7.5 लाख करोड़। यह रोजगार सृजन के लिए सरकार का गंभीर इरादा दर्शाता है। अगर वास्तव में यह रकम खर्च की जा सकी, तो यह बड़ी संख्या में रोजगार पैदा करेगी।

                                                                                                                                                        FEBRUARY 01, 2023 / 11:54 AM IST

                                                                                                                                                        Budget 2023 live updates: मैनहोल की सफाई के लिए नहीं उतरेंगे सफाईकर्मी

                                                                                                                                                        बजट का एक क्रांतिकारी फैसला शहरों में मैनहोल की सफाई से जुड़ा है, जिस पर शायद कम ही लोगों का ध्यान जाए और कम चर्चा हो। लेकिन मैनहोल की सफाई मशीनों से किए जाने की घोषणा और मानव श्रम को इससे बाहर करने की योजना अत्यंत सुखद है। इससे मजदूर और सफाई कर्मचारियों को यह संदेश मिलेगा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ उनके पैर धोने और उन्हें गणतंत्र दिवस परेड में अगली पंक्ति में बैठाने जैसी सांकेतिक और मीडिया केंद्रित काम ही नहीं करते, बल्कि उनकी जिंदगी को सच में बदलना चाहते हैं।

                                                                                                                                                          FEBRUARY 01, 2023 / 11:52 AM IST

                                                                                                                                                          Budget 2023 live updates: विवाद से विश्वास स्कीम

                                                                                                                                                          सरकार ने विवाद से विश्वास स्कीम दोबारा शुरू करने का ऐलान किया है। यह इस स्कीम का 2.0 वर्जन होगा। इस स्कीम के तहत सरकार और सरकारी उपक्रमों के विवाद के ऐसे मामलों का निपटारा होगा जो कोर्ट में लंबित हैं। यह वॉलेंट्री सेटलमेंट स्कीम होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि महामारी से प्रभावित MSME को राहत दी जाएगी। संविदागत विवादों के निपटान के लिए स्वैच्छिक समाधान योजना लाई जाएगी।

                                                                                                                                                            FEBRUARY 01, 2023 / 11:51 AM IST

                                                                                                                                                            Budget 2023 Education Sector LIVE Updates: क्या कोविड में बच्चों की पढ़ाई का हुआ नुकसान, सरकार करेगी मदद

                                                                                                                                                            सरकार ने कोविड के दौरान बच्चों को पढ़ाई में हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा ऐलान किया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बच्चों और किशोरियों के लिए एक नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी (national digital library) बनाने का प्रस्ताव किया गया है। इसके जरिये ऐसे बच्चों की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई में मदद की जाएगी।

                                                                                                                                                              FEBRUARY 01, 2023 / 11:47 AM IST

                                                                                                                                                              Budget 2023 Live Updates: कृषि की कामयाबी के लिए वेयरहाउसिंग पर फोकस बढ़ाएगी सरकार

                                                                                                                                                              भारतीय कृषि की सफलता के लिए वेयरहाउसिंग को एक बड़ी आवश्यकता माना जाता रहा है और भारत इस क्षेत्र में बहुत कमजोर है। बजट में सरकार ने वेयरहाउसिंग क्षमता बढ़ाने के लिए छोटे-छोटे वेयरहाउस बनाने और उसे ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानांतरित करने पर जोर दिया है। यह एक अच्छा फैसला है। लेकिन इसके लिए कितना फंड और किस तरह की मदद दी जाएगी, यह देखने के लिए बजट के विवरण का इंतजार रहेगा।

                                                                                                                                                                FEBRUARY 01, 2023 / 11:44 AM IST

                                                                                                                                                                Budget 2023 Live Updates: कारीगरों और शिल्पकारों के लिए नई योजना

                                                                                                                                                                वित्तमंत्री ने कारीगरों और शिल्पकारों के लिए एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उनकी सहायता के लिए पीएम विश्व कर्म कौशल सम्मान- पैकेज (PM Vishwa Karma Kaushal Samman) तैयार किया गया है। इसके जरिये उन्हें गुणवत्ता में सुधार, उनके उत्पादों के लिए बाजार के विस्तार और पहुंच बढ़ाने के साथ ही एमएसएमई वैल्यू चेन से जोड़ने की कोशिश की जाएगी।

                                                                                                                                                                  FEBRUARY 01, 2023 / 11:43 AM IST

                                                                                                                                                                  Budget 2023 live updates: कैपिटल एक्सपेंडिचर का टारगेट बढ़ाकर 10 लाख करोड़

                                                                                                                                                                  कैपिटल एक्सपेंडिचर का टारगेट बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया जा रहा है। यह जीडीपी का 3 फीसदी से ज्यादा है। सरकार ने कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 10 लाख करोड़ का जो ऐलान किया है, वह पिछले बजट के मुकाबले 33 फीसदी ज्यादा है। पिछले बजट में इसके लिए 7.5 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था। इससे सरकार का फोकस इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर पर बना रहेगा। म्युनिसिपल बॉन्ड के लिए शहरों को तैयार करना होगा। इस तरह शहर अपने विकास के लिए बॉन्ड से पैसे जुटा सकेंगे। शहरी बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए फंड बनाया जाएगा।

                                                                                                                                                                    FEBRUARY 01, 2023 / 11:42 AM IST

                                                                                                                                                                    Budget 2023 Live Updates: पीएम आवास योजना पर फोकस

                                                                                                                                                                    प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना में 79,000 करोड़ रुपये, आदिवासियों के लिए 15,000 करोड़ रुपये, विश्वकर्मा कौशल विकास योजना – साफ है कि नरेंद्र मोदी सरकार अगले आम चुनाव के पहले के आखिरी पूर्ण बजट का पूरा उपयोग कर लेना चाहती है। जाहिर है कि इन पैसों से किए गए विकास कार्यों का अगले चुनाव पर असर दिखेगा, क्योंकि अंतिम व्यक्ति तक फंड पहुंचाने का सिस्टम तैयार करने में पहले ही मोदी सरकार ने अच्छी-खासी सफलता हासिल कर ली है।

                                                                                                                                                                      FEBRUARY 01, 2023 / 11:42 AM IST

                                                                                                                                                                      Budget 2023 Live: एग्री स्टार्टअप्स को बढ़ावा देगी सरकार

                                                                                                                                                                      एग्री स्टार्ट-अप के लिए युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक एग्रीकल्चर एक्सीलेरेटर फंड का गठन किया जाएगा। यह एक बहुत ही बढ़िया फैसला है क्योंकि पिछले एक दशक में जिस तरह एग्री स्टार्ट-अप की संख्या और विस्तार में बढ़ोतरी हुई है, उसमें ज्यादातर हिस्सा IIT, IIM जैसे संस्थानों का ही है। इस फैसले से ग्रामीण युवकों को एग्री स्टार्ट-अप शुरू करने में काफी मदद मिलेगी।

                                                                                                                                                                        FEBRUARY 01, 2023 / 11:36 AM IST

                                                                                                                                                                        Budget 2023 Live Updates: क्या कहता है ये आंकड़ा?

                                                                                                                                                                        EPFO की बढ़ती सदस्यता के आधार पर सीतारमण ने दावा किया कि फॉर्मल इकोनॉमी का दायरा बढ़ा है। यह बहुत रोचक है। अब तक सरकार EPFO के आंकड़ों के आधार पर यह कहती थी कि रोजगार बढ़ा है। लेकिन इस बार सरकार ने इसे रोजगार की जगह अर्थव्यवस्था के संगठित होने की ओर बढ़ने का संकेत बताया है।

                                                                                                                                                                          FEBRUARY 01, 2023 / 11:33 AM IST

                                                                                                                                                                          Budget 2023 live updates: एग्रीटेक स्टार्टअप के लिए फंड का ऐलान

                                                                                                                                                                          सरकार ने एग्रीटेक स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एक एसीलेटर फंड का ऐलान किया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के आंत्रप्रेन्योर्स को खासा फायदा होगा। फंड में किसानों की चुनौतियों से जुड़े नए समाधानों को आगे लाने पर जोर दिया जाएगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत घरेलू के साथ विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर खासा आकर्षित कर रहा है। देश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में विशेष रूप से युवाओं के लिए नौकरियों और उद्यमिता के बड़े अवसर हैं।

                                                                                                                                                                            FEBRUARY 01, 2023 / 11:30 AM IST

                                                                                                                                                                            Budget 2023 live updates: एकलव्य विद्यालयों के लिए 38000 से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति होगी

                                                                                                                                                                            डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर के तहत किसानों को ध्यान में रखन सेवाएं शुरू की जाएगी। यह फसल सुरक्षा के लिए काफी अहम होंगे। इससे देश में एग्रीटेक स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा। एकलव्य विद्यालयों के लिए 38000 से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति होगी। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में बताया कि बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा। कर्नाटक के सूखा ग्रस्त क्षेत्रों के लिए 5300 करोड़ की सहायता दी जाएगी।

                                                                                                                                                                              FEBRUARY 01, 2023 / 11:29 AM IST

                                                                                                                                                                              Budget 2023 live updates: FM बोलीं, 'अमृतकाल में हमें सप्तर्षि दिखा रहे रास्ता'

                                                                                                                                                                              वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि बजट में 7 मुख्य प्राथमिकताओं पर जोर दिया है। उन्होंने इन 7 प्राथमिकताओं को 'सप्तर्षि' का नाम दिया और कहा कि अमृतकाल में ये सप्तर्षि हमें रास्ता दिखाएंगे। ये 7 प्राथमिकताएं हैं-

                                                                                                                                                                              • 1. समावेशी विकास
                                                                                                                                                                              • 2. आखिरी पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंचना
                                                                                                                                                                              • 3. इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश
                                                                                                                                                                              • 4. क्षमता को उजागर करना
                                                                                                                                                                              • 5. हरित विकास
                                                                                                                                                                              • 6. युवा शक्ति
                                                                                                                                                                              • 7. फाइनेंशियल सेक्टर
                                                                                                                                                                                FEBRUARY 01, 2023 / 11:25 AM IST

                                                                                                                                                                                Budget 2023 live updates: सरकार का बड़ा ऐलान, 1 साल और जारी रहेगी मुख्य खाद्यान्न योजना

                                                                                                                                                                                वित्तमंत्री ने मुख्य खाद्यान्न योजना पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि फूड सिक्योरिटी के लिए अपनी प्रतिबद्धता जारी रखते हुए सरकार 1 जनवरी, 2023 से एक साल के लिए सभी अंत्योदय और प्राथमिकता वाले परिवारों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Ann Yojana) के तहत मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति करने की योजना को लागू कर रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि ईपीएफओ सदस्यता दोगुनी होने से अर्थव्यवस्था बहुत अधिक फॉर्मल हो गई है।

                                                                                                                                                                                  FEBRUARY 01, 2023 / 11:24 AM IST

                                                                                                                                                                                  Budget 2023 Live Updates: देश में 109 नए नर्सिंग कॉलेज बनाए जाएंगे

                                                                                                                                                                                  फॉर्म क्रेडिट के लिए अगले वित्त वर्ष में 20 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि देश में 109 नए नर्सिंग कॉलेज बनाए जाएंगे। ICMR प्रयोगशाला की सुविधाएं प्राइवेट सेक्टर के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। वित्त मंत्री ने ये भी बताया कि 2014 से 157 मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। चिकित्सा क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा। ICMR लैब की संख्या देशभर में बढ़ाई जाएगी। 2047 तक एनीमिया उन्मूलन का लक्ष्य।

                                                                                                                                                                                    FEBRUARY 01, 2023 / 11:21 AM IST

                                                                                                                                                                                    Budget 2023 Live Updates: विकास का बजट

                                                                                                                                                                                    रोजगार के मौके शुरू करने, अर्थव्यवस्था की स्थिरता और युवाओं पर फोकस के साथ निर्मला सीतारमण का यह बजट कुल मिलाकर विकास का बजट होने का दावा करता है। वास्तव में ये दावा कितना वास्तविक है, ये तो बजट के प्रावधानों के सामने आने के बाद ही पता चलेगा।

                                                                                                                                                                                      FEBRUARY 01, 2023 / 11:20 AM IST

                                                                                                                                                                                      Budget 2023 LIVE Updates:भारत मिलेट को लोकप्रिय बनाने में सबसे आगे

                                                                                                                                                                                      भारत मिलेट को लोकप्रिय बनाने में सबसे आगे हैं। इसे पोषण को बढ़ावा मिलता है। हम अन्न के उत्पादन में दूसरे देशों से बहुत आगे हैं। हम कई तरह के अनाजों का उत्पादन करते हैं। हम ऐसे कई अनाजों का उत्पादन करते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। अब भारत को अन्न का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए हैदराबाद के केंद्र को उत्कृष्टता का केंद्र बनाया जाएगा। इसके अलावा कृषि में स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा। स्टार्टअप के लिए कृषि निधि बनाई जाएगी। एग्रीकल्चर एक्सेलेरेटर फंड बनाया जाएगा। बागवानी योजनाओं के लिए 2200 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

                                                                                                                                                                                        FEBRUARY 01, 2023 / 11:17 AM IST

                                                                                                                                                                                        Budget 2023 live updates: तीन बातों पर है जोर

                                                                                                                                                                                        सरकार के आर्थिक एजेंडे का जोर तीन मुख्य बातों पर है। पहला नागरिकों विशेष रूप से युवाओं के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करना, दूसरा विकास और रोजगार सृजन के लिए प्रोत्साहन देना और तीसरा मैक्रो इकोनॉमी में स्थिरता लाना। दुनिया ने भारत को एक चमकते के रूप में मान्यता दी है। चालू वर्ष के लिए भारत ग्रोथ 7.0 फीसदी रहने का अनुमान है। खास बात यह है कि ग्रोथ महामारी और युद्ध के कारण बड़े पैमाने पर वैश्विक मंदी के बावजूद सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा है।

                                                                                                                                                                                          FEBRUARY 01, 2023 / 11:17 AM IST

                                                                                                                                                                                          Budget 2023 live updates: समावेशी विकास पर ज्यादा जोर

                                                                                                                                                                                          सबका साथ सबका विकास के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों और महिलाओं पर फोकस करते हुए विकास करने की कोशिश की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड का ऐलान किया। इस नीधि से किसानों के इनोवेशन के लिए फंड दिया जाएगा। लंबे रेशेदार कपास का उत्पादन बढ़ाने के लिए PPP मॉडल के तहत कोशिश की जाएगी। इसके साथ ही वित्तमंत्री ने कलाकारों के लिए पीएम विश्वकर्मा सम्मान का ऐलान किया।

                                                                                                                                                                                            FEBRUARY 01, 2023 / 11:15 AM IST

                                                                                                                                                                                            Budget 2023 live updates: 1.24 लाख करोड़ रुपये के UPI ट्रांजेक्शन हुए हैं।

                                                                                                                                                                                            47.8 करोड़ जनधन खाते खोल गए हैं। पीएम सुरक्षा के तहत 44 करोड़ किसानों को बीमा का लाभ मिला है। 1.24 लाख करोड़ रुपये मूल्य के UPI ट्रांजेक्शन हुए हैं। 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। इन 9 वर्षों में, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है।

                                                                                                                                                                                              FEBRUARY 01, 2023 / 11:13 AM IST

                                                                                                                                                                                              Budget 2023 live updates: देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है

                                                                                                                                                                                              वित्तमंत्री ने कहा कि भारतीय इकोनॉमी सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। देश सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ रहा है। हमने सुनिश्चित किया कि कोविड में कोई भूखा न रहे। हमने 28 महीने तक 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति की। इंडिया अब दुनिया की 10वीं से 5वीं बडी इकोनॉमी बन गई है। हमने कई तरह के सुधार किए हैं, जो ग्लोबल सूचकाकों में दिखता है। ईपीएफओ के सदस्यों की संख्या 27 करोड़ हो गई है। यूपीए का आंकड़ा भी बहुत बढ़ा है। स्वच्छा भारत मिशन के तहत 11.75 करोड़ परिवारों में शौचालय की सुविधा की गई है।

                                                                                                                                                                                                FEBRUARY 01, 2023 / 11:11 AM IST

                                                                                                                                                                                                Budget 2023 live updates:हम एक महत्वाकांक्षी लोक कल्याणकारी एजेंडा पर चल रहे हैं

                                                                                                                                                                                                कोविड महामारी के दौरान हमने 80 करोड़ लोगों के लिए मुफ्त खाद्यान योजना का ऐलान किया। इसका मकसद यह था कि कोई भूखा नहीं रहे। वैश्किव चुनौतियों के दौर में हमें G20 की अध्यक्षता करने का मौका मिला है। हम एक महत्वाकांक्षी लोक कल्याणकारी एजेंडा पर चल रहे हैं। वर्तमान वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान है, यह विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है। भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है।

                                                                                                                                                                                                  FEBRUARY 01, 2023 / 11:07 AM IST

                                                                                                                                                                                                  Budget 2023 live updates: अमृतकाल का ये पहला बजट- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

                                                                                                                                                                                                  चालू वित्त वर्ष में हमारी विकास दर 7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है। यह बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा है। यह कोरोना की महामारी के बावजूद है। दुनिया हमारी तरफ देख रही है। हमने सबसे प्रयास के माध्यम से जननीतियों पर ध्यान केंद्रित किया है। दुनिया में भारत का कद कई उपलब्धियों की वजह से बढ़ा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अपना बजट भाषण शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, “अमृत काल (Amrit Kaal) में यह पहला बजट है।” संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह अब तक का सबसे अच्छा बजट होगा। यह गरीब और मिडिल क्लास को फायदा पहुंचाने वाला बजट होगा। इससे पहले पीएम नरेन्द्र मोदी की अगुआई में हुई कैबिनेट मीटिंग में यूनियन बजट को मंजूरी दे दी गई थी।

                                                                                                                                                                                                    FEBRUARY 01, 2023 / 11:06 AM IST

                                                                                                                                                                                                    Budget 2023 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू

                                                                                                                                                                                                    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना पांचवां बजट पेश कर रही हैं। 2024 के आम चुनाव के पहले यह नरेंद्र मोदी का आखिरी पूर्ण बजट है। उम्मीद है कि इसमें आम आदमी को राहत देने वाले फैसले होंगे। वित्त मंत्री ने लोकसभा में कहा कि अमृतकाल का ये पहला बजट है।

                                                                                                                                                                                                      FEBRUARY 01, 2023 / 11:00 AM IST

                                                                                                                                                                                                      Budget 2023 live Updates: गरीब, मिडिल क्लास के हित में होगा बजट

                                                                                                                                                                                                      संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह अब तक का सबसे अच्छा बजट होगा। यह गरीब और मिडिल क्लास को फायदा पहुंचाने वाला बजट होगा। कैबिनेट मीटिंग से पहले उन्होंने कहा, “दुनिया भारत के मॉडल को स्वीकार कर रही है। भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ बनी हुई है। उन्हें (विपक्ष को) असंतोष नहीं दिखाना चाहिए। अगर उन्हें शिकायत है तो सरकार का विरोध करें। लेकिन उन्हें बड़ा दिल दिखाते हुए देश के विकास पर संतोष प्रकट करना चाहिए।”

                                                                                                                                                                                                        FEBRUARY 01, 2023 / 10:59 AM IST

                                                                                                                                                                                                        Budget 2023 LIVE Updates: एजुकेशन के लिए बजट आवंटन बढ़ने की उम्मीद

                                                                                                                                                                                                        केंद्र और राज्यों सरकारों का एजुकेशन पर होने वाला खर्च नहीं बढ़ा है। फाइनेंशियल ईयर 2015-16 से 2018-19 के दौरान यह जीडीपी का करीब 2.8 फीसदी रहा है। उसके बाद के तीन साल में इसे बढ़ाकर 2.9 फीसदी किया गया है। इसलिए एजुकेशन के लिए बजट आवंटन में काफी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इकोनॉमिक सर्वे में भी कहा गया है कि एजुकेशन, स्कूल ड्रॉपआउट और लर्निंग गैप जैसी समस्याओं को दूर करने के उपाय करने होंगे।