Budget 2023: संसद में इस साल का बजट सेशन खासा हंगामेदार हो सकता है। दरअसल, विपक्षी नेता हिंडेनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट को लेकर अडानी ग्रुप की प्रतिक्रिया पर खासी आपत्ति जता रहे हैं। गौतम अडानी का अडानी ग्रुप और अमेरिका का हिंडेनबर्ग रिसर्च रविवार को उस समय आमने-सामने आ गए, जब अडानी ग्रुप ने शॉर्ट सेलर के आरोपों को “भारत पर सोचा समझा हमला” करार दिया था।सीएनबीसी टीवी 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विपक्षी दलों के नेताओं ने अडानी ग्रुप पर इस बात को लेकर निशाना साधा कि उसने आरोपों पर जवाब देने के बजाय इसे भारत पर हमला करार दिया। कुछ ने ट्विटर पर सवाल उठाए कि क्या “न्यू इंडिया” वास्तव में यही है जिसका अडानी ग्रुप ने अपनी प्रतिक्रिया में उल्लेख किया है। हालांकि, कुछ लीडर्स ने रिपोर्ट जारी होने की टाइमिंग पर भी सवाल उठाए।
