Budget 2023: 27 जनवरी को बीता हफ्ता बाजार के बहुत खराब रहा। इस हफ्ते BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में सिर्फ 2 दिनों के कारोबार में 11 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। दिग्गज कंपनियों के अच्छे नतीजों के बावजूद बाजार पर अडानी ग्रुप कंपनियों को लेकर आई नेगिटव रिसर्च रिपोर्ट का साया मंडराता नजर आया। 2 कारोबारी सत्रों में हिंडनबर्ग की नेगेटिव टिप्पणी के कारण अडानी ग्रुप की कंपनियों के मार्केट में 4 लाख करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली। पिछले हफ्ते निफ्टी सेंसेक्स और बैंक निफ्टी का भी अपने अहम सपोर्ट के नीचे फिसलते नजर आए। इसके बावजूद तेजड़ियों को इस बात की उम्मीद नजर आ रही है कि आगामी बजट बाजार के लिए बूस्टर का काम कर सकता है और मंदड़िए एक बार फिर से पिछले पांव पर जाते नजर आ सकते हैं।