Budget 2023: बिजनेस शुरू करने के लिए सिर्फ PAN की जरूरत, कारोबारियों को वित्त मंत्री की बड़ी सौगात

Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने नया कारोबार शुरू करने की सोच रहे लोगों को आज बड़ा तोहफा दिया है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि अब नया बिजनेस शुरू करने के लिए सिर्फ पैन से काम चल जाएगा यानी PAN (Permanent Account Number) को सिंगल आईडी बना दिया गया है

अपडेटेड Feb 01, 2023 पर 12:21 PM
Story continues below Advertisement
अब नया बिजनेस शुरू करना हो तो सिर्फ पैन से ही काम चल जाएगा। यह सभी डिजिटल सिस्टम्स पर आईडी के रूप में काम करेगा। इससे स्पष्ट है कि नया बिजनेस शुरू करना और भी आसान हो जाएगा।

Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने नया कारोबार शुरू करने की सोच रहे लोगों को आज बड़ा तोहफा दिया है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि अब नया बिजनेस शुरू करने के लिए सिर्फ पैन से काम चल जाएगा यानी PAN (Permanent Account Number) को सिंगल आईडी बना दिया गया है। इसका मतलब हुआ कि अब नया बिजनेस शुरू करना हो तो सिर्फ पैन से ही काम चल जाएगा। यह सभी डिजिटल सिस्टम्स पर आईडी के रूप में काम करेगा। इससे स्पष्ट है कि नया बिजनेस शुरू करना और भी आसान हो जाएगा।

बजट के लाइव अपडेट्स

कारोबारी सुविधा के लिए और भी बड़े ऐलान


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस बढ़ाने के लिए 39,000 कंप्लायंसेज खत्म कर दिए हैं। इसके अलावा 3,400 से ज्यादा लीगल प्रोविजंस को डिक्रिमिनलाइज यानी आपराधिक श्रेणी से बाहर करने का ऐलान किया है।

Budget 2023- Social Welfare Sector: एक साल और जारी रहेगी PM Garib Kalyan Anna Yojana, वित्त मंत्री का बजट में बड़ा ऐलान

पांचवी बार निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज पांचवी बार बजट पेश किया। पहली बार उन्होंने वर्ष 2019 में बजट पेश किया था। निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली पहली महिला पूर्णकालिक वित्त मंत्री थीं। उन्होंने आज जो बजट पेश किया है, वह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। अगले साल लोकसभा के चुनाव होने हैं तो फरवरी में अंतरिम बजट पेश होगा।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 01, 2023 12:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।