Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज अग्निवीरों (Agniveers) को बड़ी टैक्स राहत दी है। अग्निवीरों को अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत सेना में भर्ती किया जाता है। आज बजट में वित्त मंत्री ने अग्निवीर कॉर्पस फंड (Agniveer Corpus Fund) को ईईई श्रेणी के तहत लाने का ऐलान किया है। ईईई श्रेणी का मतलब है कि इसमें अग्निवीरों या सरकार की तरफ से जो कांट्रिब्यूशन होगा, वह टैक्स-फ्री होगा। इस पर जो ब्याज मिलेगा, वह भी टैक्समुक्त होगा। वहीं अंतिम में जब पूरी राशि अग्निवीरों को यह पैसा मिलेगा तो उस पर भी टैक्स नहीं देय होगा।
Agniveers के लिए वित्त मंत्री के ऐलान का क्या है मतलब
अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीरों की भर्ती होती है। इस योजना के तहत चार साल के लिए अग्निवीरों की भर्ती की जाती है। 4 साल तक उन्हें मासिक वेतन के अलावा हार्डशिप अलाउंस, ट्रैवल अलाउंस,यूनिफार्म अलाउंस, कैंटीन की सुविधा और स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। 4 साल के बाद 75 फीसदी अग्निवीरों को रिटायर कर दिया जाएगा और उन्हें 11.71 लाख रुपए का ‘सेवा निधि’ पैकेज का भुगतान किया जाएगा जिसमें 4 साल तक का ब्याज भी शामिल है। अब इस पूरी निधि को ही वित्त मंत्री ने टैक्स-फ्री रखने का प्रस्ताव रखा है।
केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती के लिए इस योजना को पेश किया है जिसके तहत चार साल तक के लिए अग्निवीरों की भर्ती की जाती है। चार साल के बाद प्रशिक्षित इन अग्निवीरों में से 25 फीसदी को ही सेना में आगे 15 साल के लिए रखा जाएगा और 75 फीसदी रिटायर हो जाएंगे। इस योजना के तहत जवान, एयरमैन और नाविक के पदों पर भर्ती होती हैं। चार साल के दौरान अग्निवीरों को वेतन और ईपीएफ/पीपीएफ में बचत का लाभ मिलता है। चार साल के बाद रिटायर होने वाले अग्निवीरों को सेवा निधि पैकेज के तौर पर 11.71 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा 48 लाख का इंश्योरेंस कवर होगा। खास बात ये है कि एक बार भर्ती होने के बाद बीच में अग्निवीर विशेष परिस्थितियों में ही ऑफिसर से इजाजत लेने के बाद ही नौकरी छोड़ने की इजाजत होगी।