Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को संसद में केन्द्रीय बजट 2023-24 पेश किया। इस दौरान रेल मंत्रालय को 2.40 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए, जो रेलवे को मिला अब तक का सबसे अधिक बजट है। वित्त मंत्री ने बताया कि यह राशि वित्त वर्ष 2014 के बजट में रेलवे को आवंटित राशि का करीब नौगुना है। बजट में सबसे अधिक पैसा रक्षा मंत्रालय को दिया गया है। वित्त मंत्री ने रक्षा मंत्रालय के लिए करीब 5.94 लाख करोड़ के बजट का ऐलान किया है। वहीं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को 2.70 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं।
गृह मंत्रालय की बात करें तो, उसे अगले वित्त वर्ष के लिए 1.96 लाख करोड़ का बजट मिला है। वहीं रसायन और उर्वरक मंत्रालय को 1.78 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजिनक वितरण मंत्रालय को 2.06 लाख करोड़ देने का ऐलान किया गया है।
वित्त मंत्रालय ने बताया कि कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय को 1.25 लाख करोड़ दिए जाएंगे। जबकि टेलीकॉम मंत्रालय के लिए 1.23 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किए गए हैं। ग्रामीण विकास मंत्रालय को बजट में 1.60 लाख करोड़ रुपये मिले।
ओलंपिक से पहले खेल मंत्रालय का सरकार ने बढ़ाया बजट
खेल मंत्रालय को वित्त मंत्री ने बजट में 3,397.32 करोड़ रुपये आवंटित किए जो, पिछले साल से करीब 700 करोड़ अधिक है। खेल मंत्रालय का बजट ऐसे समय में बढ़ा है, जब अगले साल पेरिस में ओलंपिक गेम होने वाला है।
शिक्षा मंत्रालय को मिला अबतक का सबसे अधिक बजट
शिक्षा मंत्रालय को बजट में 1.12 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए है। यह शिक्षा मंत्रालय को किसी भी बजट में मिला अब तक का सबसे अधिक बजट है। साइंस एंड टेक्नोलॉजी को अगले वित्त वर्ष में 16,361 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह पिछले साल के बजटीय प्रावधान से करीब 15 फीसदी अधिक है।
बजट में प्रमुख मंत्रालयों को कितना पैसा आवंटित किया गया है, इसे आप नीचे दिए गए ग्राफ में भी देख सकते हैं-