Budget 2023: बजट में किस मंत्रालय को मिला कितना पैसा, जानें सभी आंकड़े एक जगह पर

बजट 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में केन्‍द्रीय बजट 2023-24 पेश किया। इस दौरान रेल मंत्रालय को 2.40 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए, जो रेलवे को मिला अब तक का सबसे अधिक बजट है। बजट में सबसे अधिक पैसा रक्षा मंत्रालय को दिया गया है

अपडेटेड Feb 01, 2023 पर 6:54 PM
Story continues below Advertisement
बजट 2023: कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय को बजट में 1.25 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को संसद में केन्‍द्रीय बजट 2023-24 पेश किया। इस दौरान रेल मंत्रालय को 2.40 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए, जो रेलवे को मिला अब तक का सबसे अधिक बजट है। वित्त मंत्री ने बताया कि यह राशि वित्त वर्ष 2014 के बजट में रेलवे को आवंटित राशि का करीब नौगुना है। बजट में सबसे अधिक पैसा रक्षा मंत्रालय को दिया गया है। वित्त मंत्री ने रक्षा मंत्रालय के लिए करीब 5.94 लाख करोड़ के बजट का ऐलान किया है। वहीं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को 2.70 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं।

गृह मंत्रालय की बात करें तो, उसे अगले वित्त वर्ष के लिए 1.96 लाख करोड़ का बजट मिला है। वहीं रसायन और उर्वरक मंत्रालय को 1.78 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजिनक वितरण मंत्रालय को 2.06 लाख करोड़ देने का ऐलान किया गया है।

वित्त मंत्रालय ने बताया कि कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय को 1.25 लाख करोड़ दिए जाएंगे। जबकि टेलीकॉम मंत्रालय के लिए 1.23 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किए गए हैं। ग्रामीण विकास मंत्रालय को बजट में 1.60 लाख करोड़ रुपये मिले।


यह भी पढ़ें- बजट 2023 : निर्मला सीतारमण के ऐलान से टीवी की कीमत 3000 रुपये तक घट जाएगी

ओलंपिक से पहले खेल मंत्रालय का सरकार ने बढ़ाया बजट

खेल मंत्रालय को वित्त मंत्री ने बजट में 3,397.32 करोड़ रुपये आवंटित किए जो, पिछले साल से करीब 700 करोड़ अधिक है। खेल मंत्रालय का बजट ऐसे समय में बढ़ा है, जब अगले साल पेरिस में ओलंपिक गेम होने वाला है।

शिक्षा मंत्रालय को मिला अबतक का सबसे अधिक बजट

शिक्षा मंत्रालय को बजट में 1.12 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए है। यह शिक्षा मंत्रालय को किसी भी बजट में मिला अब तक का सबसे अधिक बजट है। साइंस एंड टेक्नोलॉजी को अगले वित्त वर्ष में 16,361 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह पिछले साल के बजटीय प्रावधान से करीब 15 फीसदी अधिक है।

बजट में प्रमुख मंत्रालयों को कितना पैसा आवंटित किया गया है, इसे आप नीचे दिए गए ग्राफ में भी देख सकते हैं-

Image

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।