Budget 2023: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के यूनियन बजट (Budget 2023) से स्टॉक मार्केट और निवेशकों को बहुत उम्मीदें हैं। स्टॉक ब्रोकर्स का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंजेज मेंबर्स ऑफ इंडिया (ANMI) ने फाइनेंस मिनिस्ट्री को अपनी उम्मीदों के बारे में बताया है। एसोसिएशन ने कहा है कि सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स (STT) और कमोडिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स (CTT) में फिर से रिबेट दी जानी चाहिए। इससे मार्केट में वाल्यूम और पार्टिसिपेशन बढ़ेगा। उसने कहा है कि इंडिया अकेला देश है, जहां डेरिवेटिव और कमोडिटीज सेगमेंट्स में एसटीटी और सीटीटी लगता है। ANMI ने सीबीडीटी चेयरमैन नितिन गुप्ता को अपना प्रस्ताव सौंपा है। इसमें शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस (STCG) में 1 लाख रुपये तक की टैक्स छूट की भी मांग की गई है। ऐसा होने से इनवेस्टर्स को काफी राहत मिलेगी।