Get App

Union Budget 2023: अगर आप न्यू टैक्स रिजीम को सेलेक्ट करते हैं तो भी आपको इनवेस्टमेंट जारी रखना चाहिए

Budget 2023: यूनियन बजट 2023 में इनकम टैक्स की न्यू रिजीम में कई बदलाव किए गए हैं। इससे यह पहले के मुकाबले बहुत अट्रैक्टिव हो गया है। उम्मीद है कि अब टैक्सपेयर्स इसमें दिलचस्पी दिखाएंगे। लेकिन, एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर न्यू टैक्स रिजीम को सेलेक्ट करते हैं तो भी आपको इनवेस्टमेंट जारी रखना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 02, 2023 पर 6:27 PM
Union Budget 2023: अगर आप न्यू टैक्स रिजीम को सेलेक्ट करते हैं तो भी आपको इनवेस्टमेंट जारी रखना चाहिए
न्यू टैक्स रीजीम ऐसे टैक्सपेयर्स के लिए फायदेमंद है, जो इनवेस्ट करने और डिडक्शंस क्लेम करने की स्थिति में नहीं हैं। हर टैक्सपेयर्स को अपनी स्थितियों को ध्यान में रख यह फैसला लेना होगा कि टैक्स की कौन सी रीजीम उसके लिए फायदेमंद है।

Budget 2023: टैक्सेशन और इनवेस्टमेंट के लिहाज से यूनियन बजट 2023 (Union Budget 2023) मिलाजुला है। सबसे ज्यादा टैक्स ब्रैकेट के लिए सरचार्ज घटने और स्लैब लिमिट बढ़ने से खर्च और निवेश करने वाली आय बढ़ेगी। वित्तमंत्री ने टैक्सपेयर्स के लिए ये ऐलान इसलिए किए हैं ताकि वे टैक्स की नई रिजीम में दिलचस्पी दिखाएं। फाइनेंशियल ईयर 2021 में लॉन्च होने के बाद से इसमें टैक्सपेयर्स ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है। वित्त मंत्री ने कहा है कि नई टैक्स रिजीम डिफॉल्ट ऑप्शन होगा। लेकिन, ओल्ड रिजीम अब भी टैक्सपेयर्स की पहली पसंद है। 7 लाख रुपये (पहले 5 लाख रुपये) तक की इनकम वाले टैक्सपेयर्स को कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा। यह टैक्स के निचले स्लैब में आने वाले टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी राहत है।

न्यू टैक्स रिजीम ऐसे टैक्सपेयर्स के लिए फायदेमंद है, जो इनवेस्ट करने और डिडक्शंस क्लेम करने की स्थिति में नहीं हैं। हर टैक्सपेयर्स को अपनी स्थितियों को ध्यान में रख यह फैसला लेना होगा कि टैक्स की कौन सी रिजीम उसके लिए फायदेमंद है। हालांकि, भले ही सेक्शन 80सी के तहत एग्जेम्प्शन उपलब्ध नहीं होगा, लेकिन म्यूचुअल फंड्स की स्कीम, शेयर या इंश्योरेंस कवर में निवेश करना फायदेमंद होगा।

ऐसे टैक्सपेयर्स जिन पर सरचार्ज लागू होता है, उनके लिए भी ओल्ड रिजीम फायदेमंद हो सकती है, क्योंकि एग्जेम्प्शंस की वजह से उनकी टैक्सेबेल इनकम घट जाएगी। इससे उन पर सरचार्ज का कम रेट लागू होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें