Credit Cards

Budget 2024-25: लोकसभा में एक नहीं, दो बजट पेश करेंगी FM निर्मला सीतारमण, रेल बजट से ना हो कंफ्यूज

Budget 2024-25: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 23 जुलाई को संसद में एक नहीं, बल्कि दो-दो बजट पेश करेंगी। इसमें पहला आम बजट 2024-25 है, जिसमें केंद्र सरकार मौजूदा वित्त वर्ष की अपनी आमदनी और खर्चों के अनुमान का ब्यौरा देगी। वहीं दूसरा बजट केंद्र शासित प्रदेश, जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir Budget) का होगा। आम बजट के पेश होने के बाद निर्मला सीतारमण, जम्मू-कश्मीर के बजट को संसद में पेश करेंगी

अपडेटेड Jul 23, 2024 पर 9:57 AM
Story continues below Advertisement
Jammu Kashmir Budget: धारा 370 हटने के बाद यह जम्मू-कश्मीर का यह लगातार पांचवा बजट है, जो संसद में पेश होगा

Budget 2024-25: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 23 जुलाई को संसद में एक नहीं, बल्कि दो-दो बजट पेश करेंगी। इसमें पहला आम बजट 2024-25 है, जिसमें केंद्र सरकार मौजूदा वित्त वर्ष की अपनी आमदनी और खर्चों के अनुमान का ब्यौरा देगी। वहीं दूसरा बजट केंद्र शासित प्रदेश, जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir Budget) का होगा। आम बजट के पेश होने के बाद निर्मला सीतारमण, जम्मू-कश्मीर के बजट को संसद में पेश करेंगी। धारा 370 हटने के बाद यह जम्मू-कश्मीर का यह लगातार पांचवा बजट है, जो संसद में पेश होगा। दरअसल पिछले साढ़े 5 साल से जम्मू-कश्मीर की विधानसभा भंग है, इसके चलते राज्य के बजट को संसद में पेश किया जाता है।

इससे पहले केंद्र सरकार ने 5 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के लिए अंतरिम बजट पेश किया था। इस बजट में 1.18 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। अंतरिम बजट में 20,760 करोड़ रुपये के राजकोषीय घाटे और ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GSDP) में 7.5% की बढ़ोतरी का अनुमान जताया था।

इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में राज्य के लिए 1,18,500 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था। सीतारमण ने फरवरी के अंतरिम केंद्रीय बजट में 228 करोड़ रुपये अधिक जोड़े। सीतारमण ने जम्मू-कश्मीर के बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 38,566 करोड़ रुपये आवंटित किए, जो राज्य की जीडीपी का 14.64 फीसदी है। इसके साथ आगामी वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू से 97,861 करोड़ रुपये की आय का अनुमान जताया गया था।


बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर में आर्थिक और सामाजिक विकास की योजनाओं को लागू करने के साथ-साथ सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून और व्यवस्था बना रही है।

बजट पर चर्चा के लिए 20 घंटे आवंटित

केंद्रीय बजट 2024-25 आज 23 जुलाई को लोकसभा में पेश किया जाएगा जिस पर सदन में चर्चा के लिए कुल 20 घंटे का समय आवंटित किया गया है। बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह लगातार सातंवा बजट होगा। बजट से आम आदमी के अलावा व्यापार जगत को भी काफी उम्मीदे हैं।

यह भी पढ़ें- Budget 2024 Live Updates: डिजिटल बही खाता लेकर राष्ट्रपति से मिलने पहुंचीं निर्मला सीतारमण, कुछ ही देर में पेश करेंगी आम बजट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।