Get App

Budget 2024 : 32% सीईओ को इकोनॉमी के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा, मनीकंट्रोल सर्वे के नतीजे

Budget 2024 : अंतरिम बजट से पहले मनीकंट्रोल के सर्वे में फिनटेक, बैंकिंग, एफएमसीजी, स्टार्टअप्स, टेक्नोलॉजी जैसे सेक्टर्स के 50 से ज्यादा सीईओ ने हिस्सा लिया। अंतरिम बजट आने से पहले इस सर्वे के नतीजों को बहुत अहम माना जा रहा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनावों के बाद जो नई सरकार बनेगी वह वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करेंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 15, 2024 पर 9:36 AM
Budget 2024 : 32% सीईओ को इकोनॉमी के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा, मनीकंट्रोल सर्वे के नतीजे
Budget 2024 : सर्वे में शामिल 11.3 सीईओ ने डिमांड में असमानता पर चिंता जताई। 17 फीसदी सीईओ ने पॉलिसी में अनिश्चितता को लेकर चिंता व्यक्त की। 11.3 फीसदी सीईओ की चिंता के-शेप्ड रिकवरी और बेरोजगारी जैसे मसलों को लेकर थी।

Budget 2024 : अंतरिम बजट आने में कुछ ही हफ्ते बचे हैं। बजट से पहले कंपनियों के सीईओ का मूड जानने के लिए मनीकंट्रोल ने एक सर्वे किया। इसमें 32 फीसदी सीईओ ने इंडियन इकोनॉमी के लचीलापन में भरोसा जताया। 28.3 फीसदी का कहना था कि लालफीताशाही (Red Tape) अब भी चिंता की वजह है। इस सर्वे में फिनटेक, बैंकिंग, एफएमसीजी, स्टार्टअप्स, टेक्नोलॉजी जैसे सेक्टर्स के 50 से ज्यादा सीईओ ने हिस्सा लिया। अंतरिम बजट आने से पहले इस सर्वे के नतीजों को बहुत अहम माना जा रहा है। वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनावों के बाद जो नई सरकार बनेगी वह वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट (Union Budget 2024) पेश करेंगी। लोकसभा चुनाव वाले साल में सरकार अंतरिम बजट पेश करती है।

बजट 2024 : 17 फीसदी सीईओ को पॉलिसी में अनिश्चितता को लेकर चिंता

सर्वे में शामिल 11.3 सीईओ ने डिमांड में असमानता पर चिंता जताई। 17 फीसदी सीईओ ने पॉलिसी में अनिश्चितता को लेकर चिंता व्यक्त की। 11.3 फीसदी सीईओ की चिंता के-शेप्ड रिकवरी और बेरोजगारी जैसे मसलों को लेकर थी। इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों और इकोनॉमिक ग्रोथ पर इसके असर को लेकर सीईओ ने कोई चिंता नहीं जताई। कोविड के मामलों में फिर से तेजी के बारे में ज्यादतर सीईओ का कहना था कि उन्हें इसे लेकर चिंता नहीं है। हालांक 28.3 फीसदी ने कहा कि उन्हें थोड़ी चिंता लगती है। 24.5 फीसदी ने कहा कि वे स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं। इस मसले पर 50 सीईओ ने अपनी राय जताई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें