Get App

Budget 2024 : क्लीन फ्यूल के इस्तेमाल पर सरकार का फोकस जारी रहेगा, ऑटो कंपनियों का अनुमान

Union Budget 2024 : सरकार क्लीन फ्यूल का इस्तेमाल ट्रांसपोर्टेशन क्षेत्र में बढ़ाना चाहती है। ऑटो कंपनियों को उम्मीद है कि अंतरिम बजट में सरकार का फोकस इस पर बना रहेगा। ऑटो कंपनियों ने लग्जरी कारों पर टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव करने की मांग की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 29, 2024 पर 5:19 PM
Budget 2024 : क्लीन फ्यूल के इस्तेमाल पर सरकार का फोकस जारी रहेगा, ऑटो कंपनियों का अनुमान
Budget 2024 : अंतरिम बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की परियोजनाओं पर पूंजीगत खर्च जारी रहेगा।

Interim Budget 2024 : ऑटो कंपनियों का मानना है कि सरकार को 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने की पॉलिसी जारी रखनी चाहिए। इसके अलावा बुनियादी ढांचा विकसित करने की तेज रफ्तार जरूरी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करेंगी। मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ संतोष अय्यर ने कहा कि उम्मीद है कि अंतरिम बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की परियोजनाओं पर पूंजीगत खर्च जारी रहेगा। सरकार को हरित परिवहन को बढ़ावा देने की अपनी पॉलिसी पर भी फोकस बनाए रखने की जरूरत है। इससे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ाने में मदद मिलेगी।

बजट 2024 लग्जरी कार पर टैक्स घटने की उम्मीद

अय्यर ने कहा कि लग्जरी कार उद्योग का जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान है। ऐसे में प्राथमिकता के आधार पर शुल्क ढांचे और जीएसटी रेट्स में बदलाव करने की जरूरत। हालांकि उन्होंने कहा कि आगामी बजट में किसी बड़े ऐलान की उम्मीद नहीं है। अभी लग्जरी कार पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है। सेडान पर 20 फीसदी और एसयूवी पर 22 फीसदी का अतिरिक्त उपकर लगता है। ऐसे में इन वाहनों पर कुल टैक्स करीब 50 फीसदी हो जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें