Get App

Budget 2024: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी! मिलेगा 18 महीने का DA एरियर, बजट में हो सकता है ऐलान

Budget 2024: कोविड-19 महामारी के दौरान, केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 महीनों के लिए केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance or DA) और पेंशनर्स की महंगाई राहत (Dearness Relief or DR) का पेमेंट रोक दिया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 22, 2024 पर 6:00 AM
Budget 2024: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी! मिलेगा 18 महीने का DA एरियर, बजट में हो सकता है ऐलान
मोदी सरकार को 18 महीने के डीए एरियर रिलीज करने का प्रस्ताव मिला है और संभावना है कि सरकार 23 जुलाई को पेश होने जा रहे पूर्ण बजट 2024 में इसका ऐलान कर सकती है।

Budget 2024: कोविड-19 महामारी के दौरान, केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 महीनों के लिए केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance or DA) और पेंशनर्स की महंगाई राहत (Dearness Relief or DR) का पेमेंट रोक दिया था। अब उम्मीद जताई जा रही है कि यह डीए और डीआर एरियर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिल सकता है। मोदी सरकार को 18 महीने के डीए एरियर रिलीज करने का प्रस्ताव मिला है और संभावना है कि सरकार 23 जुलाई को पेश होने जा रहे पूर्ण बजट 2024 में इसका ऐलान कर सकती है।

डीए एरियर की मांग

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए संयुक्त सलाहकार मशीनरी, राष्ट्रीय परिषद (कर्मचारी पक्ष) के सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने सरकार से पहले रोके गए 18 महीने के डीए बकाया को जारी करने का आग्रह किया है। इससे पहले भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के महासचिव मुकेश सिंह ने भी केंद्र सरकार से पेमेंट जारी करने की मांग की थी।

अभी तक नहीं मिला कोविड में रोका गया डीए

18 महीने का डीए एरियर अभी भी पेंडिंग है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे पत्र में शिव गोपाल मिश्रा ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) की तीन किश्तें रोक दी गई थीं। हालांकि, अब जब देश धीरे-धीरे महामारी के प्रभाव से उबर रहा है, तो वित्तीय स्थिति में सुधार हो रहा है और यह खुशी की बात है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें