लखनऊ और कानपुर से सटा इंडस्ट्रियल शहर उन्नाव अपने लेदर के लिए दुनिया भर में फेमस है। यहां लाखों कर्मचारी रहते हैं जो अपने रोजगार के लिए इस सेक्टर पर निर्भर हैं। उन्नाव जिले के लेदर बिजनेसमैन को इस साल आने वाले केंद्रीय बजट से बहुत उम्मीदें हैं। शहर के लेदर बिजनेसमैन को उम्मीद है कि सरकार इस इंडस्ट्री में ज्यादा पार्टनरशिप को बढावा देने के लिए बजट में जरूरी कदम उठाएगी और लेदर इंडस्ट्री के लिए सरकार से अलग मंत्रालय की मांग करेगी। उन्होंने कम प्रॉफिट मार्जिन का हवाला देते हुए कच्चे माल के इंपोर्ट पर टैक्स में कमी की भी उम्मीद जताई। लेदर इंडस्ट्री में बढावा, सब्सिडी और छूट की आवश्यकता है, हम जो कच्चा माल इंपोर्ट करते है उस पर टैक्स में कमी की जानी चाहिए। वरना जैसा कि मैंने पहले कहा, हर कोई निराश हो रहा है, फायदा कम हो रहा है, खर्च लगातार बढ़ रहे हैं, लेबर भी महंगा हो रहा है, साथ ही अनस्किल्ड लेबर भी स्किल्ड नहीं हो रहे है।