Get App

Budget 2024: कारोबारियों की मांग- GST किया जाए कम, एक्सपोर्ट पर करें फोकस

Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन 23 जुलाई, 2024 को बजट पेश करेंगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस महीने 23 जुलाई को अपना लगातार सातवां बजट पेश करेंगी। जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2024 पर 6:30 AM
Budget 2024: कारोबारियों की मांग- GST किया जाए कम, एक्सपोर्ट पर करें फोकस
Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन 23 जुलाई, 2024 को बजट पेश करेंगी।

Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन 23 जुलाई, 2024 को बजट पेश करेंगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस महीने 23 जुलाई को अपना लगातार सातवां बजट पेश करेंगी। जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। देश के हर एक राज्य और इंडस्ट्री से जुड़े लोग बजट से अपनी डिमांड के बारे में बात कर रहे हैं। लखनऊ, कानपुर, विजयवाड़ा बिहार के कारोबारियों ने भी अपनी मांगें रखी हैं।

बजट 2024: विजयवाड़ा में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को टैक्स में राहत की उम्मीद

केंद्रीय बजट 2024 के पेश होने से पहले आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़े लोग टैक्स में राहत की आस लगाए बैठे हैं। लोग कारों और उनके स्पेयर पार्ट्स पर जीएसटी में कटौती की मांग कर रहे हैं, जिससे कीमतें कम होंगी और बिक्री बढ़ेगी। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री खासकर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के मार्केट को बूस्ट करने के लिए टैक्स में छूट की उम्मीद कर रही है।

बजट 2024: कोसा सिल्क साड़ी बुनकरों की एक्सपोर्ट बढ़ाने की मांग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें