Budget impact on markets: अंतरिम बजट का इंतजार खत्म हो चुका है। हर कोई 1 फरवरी का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहा था। बजट से हर नागरिक को काफी उम्मीदें रहती है। इकोनॉमी के हर सेक्टर के लिए यूनियन बजट में कुछ ना कुछ रहता ही है। जहां कई सेक्टर्स को काफी सारा आवंटन मिलता है तो वहीं कुछ सेक्टर की उम्मीदें भी पूरी नहीं हो पाती है। हालांकि स्टॉक मार्केट्स में बजट में किए गए ऐलानों की त्वरित प्रतिक्रियाएं देखने को मिलती हैं।
