Budget 2024: पिछले बजट से मौजूदा बजट तक इन शेयरों और सेक्टरों से मिला शानदार रिटर्न

Budget 2024: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी बजट है और इसमें कई तरह की राहत की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। हम यहां यह जानने की कोशिश करेंगे कि पिछले साल के बजट से इस साल के बजट तक शेयर बाजार की चाल कैसी रही और निफ्टी, मिडकैप और स्मॉलकैप में कहां सबसे ज्यादा रिटर्न मिला

अपडेटेड Feb 01, 2024 पर 10:18 AM
Story continues below Advertisement
Budget 2024: पिछले साल के बजट से इस साल के बजट तक निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स का रिटर्न 160 पर्सेंट रहा है।

Budget Impact On Market: इस बार का बजट आम चुनाव से ठीक पहले पेश किया जा रहा है। ऐसे में पूरे देश को इस बात का इंतजार है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट में जनता को क्या सौगात देने वाली हैं। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी बजट है और इसमें कई तरह की राहत की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। बहरहाल, हम यहां यह जानने की कोशिश करेंगे कि पिछले साल के बजट से इस साल के बजट तक शेयर बाजार की चाल कैसी रही और निफ्टी, मिडकैप और स्मॉलकैप में कहां सबसे ज्यादा रिटर्न मिला।

बजट से बजट तक का रिटर्न

पिछले बजट से लेकर इस बार के बजट की अवधि के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) सूचकांक ने 23 पर्सेंट का रिटर्न दिया, जबकि BSE सेंसेक्स का रिटर्न 20 पर्सेंट रहा। इस दौरान निफ्टी मिडकैप (Nifty midcap) और निफ्टी स्मॉलकैप (Nifty smallcap) का रिटर्न क्रमशः 60 पर्सेंट और 71 पर्सेंट रहा।

सेक्टर इंडेक्स की परफॉर्मेंस


पिछले साल के बजट से इस साल के बजट तक निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स का रिटर्न 160 पर्सेंट रहा है। संबंधित अवधि में कैपिटल गुड्स इंडेक्स ने 75 पर्सेंट का रिटर्न दिया है, जबकि निफ्टी PSU बैंक का रिटर्न 61 पर्सेंट रहा है। इस दौरान निफ्टी के ऑटो इंडेक्स ने 45 पर्सेंट रिटर्न दिया। इसके अलावा, हेल्थकेयर इंडेक्स का रिटर्न 42 पर्सेंट रहा और फार्मा का रिटर्न 41 पर्सेंट रहा। निफ्टी मेटल इंडेक्स ने 25 पर्सेंट का रिटर्न दिया, जबकि निफ्टी प्राइवेट बैंक का रिटर्न 13 पर्सेंट रहा।

Interim Budget 2024 LIVE Updates

इन शेयरों का रहा जलवा

पिछले एक साल में (बजट से बजट तक) अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) का रिटर्न 103 पर्सेंट रहा। इस दौरान बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के शेयरों की परफॉर्मेंस भी शानदार रही और उसने 97 पर्सेंट रिटर्न दिया। टाटा मोटर्स (Tata Motors), एनटीपीसी (NTPC), कोल इंडिया (Coal India) और ओएनजीसी (ONGC) का रिटर्न क्रमशः 94%, 89%, 80%, 78% रहा। संबंधित अवधि में एलएंडटी (L&T) ने 74 पर्सेंट का रिटर्न दिया, जबकि हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) का रिटर्न 72 पर्सेंट रहा। इसके अलावा, टाइटन ने 63 पर्सेंट रिटर्न दिया।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।