Credit Cards

Budget 2024: फुल बजट का शेयर मार्केट पर कितना पड़ेगा असर, किन स्टॉक्स पर रखें नजर?

Budget 2024: एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक तरफ सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस बनाए रखेगी तो दूसरी तरफ वेल्फेयर स्कीम के लिए एलोकेशन बढ़ाएगी। इस साल 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च के लिए 11.1 लाख करोड़ रुपये का टारगेट रखा था। केंद्र की नई एनडीए सरकार के बजट में सोशल सेक्टर और ग्रोथ बढ़ाने के उपायों के बीच संतुलन देखने को मिल सकता है

अपडेटेड Jul 23, 2024 पर 8:57 AM
Story continues below Advertisement
इस साल 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च का 11.1 लाख करोड़ रुपये का टारगेट रखा था। यह एक साल पहले के ऐलोकेशन से 11.11 फीसदी ज्यादा है।

Stock Tips for Budget Day: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को यूनियन बजट 2024 पेश करेंगी। यह केंद्र की नई एनडीए सरकार का पहला बजट होगा। हालांकि, यह सरकार सहयोगी दलों पर निर्भर है फिर भी इसने अपना फोकस ग्रोथ और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जारी रखने के संकेत दिए हैं। हालांकि, इस साल कुछ बड़े राज्यों में चुनाव है, जिससे बजट में सरकार का फोकस वेल्फेयर स्कीम पर भी होगा। सवाल है कि सरकार के संभावित ऐलान का अलग-अलग सेक्टर पर क्या असर पड़ेगा?

इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस जारी रहेगा

इस साल 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च का 11.1 लाख करोड़ रुपये का टारगेट रखा था। यह एक साल पहले के ऐलोकेशन से 11.11 फीसदी ज्यादा है। प्रमुख उद्योग चैंबर CII ने सरकार से इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च 25 फीसदी बढ़ाने की अपील की है। इसकी वजह यह है कि कोविड की महामारी के बाद से सरकार के खर्च बढ़ाने का अच्छा असर इकोनॉमी की ग्रोथ पर पड़ा है। डिफेंस, रेलवे, रिन्यूएबल एनर्जी सहित कई सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में पहले ही काफी तेजी आ चुकी हैं। ऐसे में अगर बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार खर्च बढ़ाने का ऐलान नहीं करती है तो इन शेयरों की कीमतों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।


कंज्यूमर डिमांड बढ़ाने के लिए होंगे उपाय

इधर, एक तरफ रोजगार की समस्या बढ़ी है तो दूसरी तरफ फूड इनफ्लेशन ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है। जून में बेरोजगारी दर बढ़कर 9.2 फीसदी पर पहुंच गई, जो 8 महीने में सबसे ज्यादा है। जून में फूड इनफ्लेशन बढ़कर 9.4 फीसदी पर पहुंच गया। इसमें सब्जियों की कीमतों में 29.3 फीसदी इनफ्लेशन का बड़ा हाथ था। बेरोजगारी और फूड इनफ्लेशन का असर कंज्यूमर डिमांड पर पड़ा है। ऐसे में उम्मीद है कि सरकार कंज्यूमर डिमांड बढ़ाने के लिए बजट में बड़े ऐलान कर सकती है। मिडिल क्लास के लिए टैक्स में राहत का ऐलान हो सकता है। पीएम आवास योजना और पीएम किसान सम्मान निधि जैसी स्कीमों के लिए ऐलोकेशन बढ़ाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो इसका एफएमसीजी, हाउसिंग कंपनियों पर अच्छा असर पड़ेगा।

Budget 2024 Live Update

अब तक पिछड़ने वाले स्टॉक्स की बढ़ेगी चमक

सरकार के बजट में ऐलान का असर शॉर्ट टर्म में मार्केट पर पड़ेगा। खासकर अगर कैपिटल गेंस टैक्स में बदलाव होता है तो मार्केट में गिरावट आ सकती है। लेकिन, सरकार को डिविडेंड के रूप में उम्मीद से ज्यादा पैसे मिलने और टैक्स कलेक्शन अच्छा रहने से सरकार का हौसला बुलंद है। ऐसे में बजट में ऐसे किसी ऐलान की उम्मीद नहीं है, जिसका खराब असर मार्केट सेंटिमेंट पर पड़े। ऐसे में इनवेस्टर्स उन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं, जिनकी कीमतों में अब तक तेजी देखने को नहीं मिली है। इसकी वजह यह है कि बाजार में अगली तेजी में उन शेयरों का बड़ा हाथ होगा, जिन्होंने अब तक तेजी में पार्टिसिपेट नहीं किया है।

Income Tax Announcements 2024 Live

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।