Get App

Budget 2025: अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी बजट बनाने की कवायद, मिड नवंबर तक चलेंगी प्री-बजट मीटिंग्स

Budget 2025-26: इस साल आम चुनावों के चलते फरवरी में अंतरिम बजट 2024 पेश हुआ था। चुनाव नतीजों की घोषणा और नई सरकार के बनने के बाद जुलाई महीने में पूर्ण बजट 2024 पेश किया गया। वित्त वर्ष 2025-26 के बजट अनुमानों को प्री-बजट मीटिंग्स के पूरा होने के बाद अस्थायी रूप से अंतिम रूप दिया जाएगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 22, 2024 पर 2:18 PM
Budget 2025: अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी बजट बनाने की कवायद, मिड नवंबर तक चलेंगी प्री-बजट मीटिंग्स
यह नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट होगा।

Union Budget 2025: वित्त मंत्रालय अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट तैयार करने की कवायद शुरू करेगा। भारतीय अर्थव्यवस्था ने लगातार 4 वित्त वर्षों में 7 प्रतिशत या अधिक की ग्रोथ दर्ज की है। अगले वित्त वर्ष का बजट, ग्रोथ की रफ्तार को और तेज करने के सुधारों, एंप्लॉयमेंट जनरेशन और अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ाने के उपायों पर केंद्रित होगा।

आर्थिक मामलों के विभाग की ओर से जारी बजट सर्कुलर 2025-26 में कहा गया है, “सेक्रेटरी (एक्सपेंडिचर) की अध्यक्षता में प्री-बजट मीटिंग्स अक्टूबर, 2024 के दूसरे सप्ताह में शुरू होंगी। फाइनेंशियल एडवायजर्स यह सुनिश्चित करेंगे कि जरूरी डिटेल्स... 7 अक्टूबर, 2024 से पहले या उस समय तक UBIS (यूनियन बजट इनफॉरमेशन सिस्टम) में ठीक से दर्ज की जाएं।” सर्कुलर में कहा गया है कि स्पेसिफाइड फॉरमेट्स में डेटा की हार्ड कॉपी क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए दी जानी चाहिए।

निर्मला सीतारमण का 8वां बजट

यह नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट होगा। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट होगा। बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 के बजट अनुमानों को प्री-बजट मीटिंग्स के पूरा होने के बाद अस्थायी रूप से अंतिम रूप दिया जाएगा। प्री-बजट मीटिंग्स अक्टूबर, 2024 के दूसरे सप्ताह से शुरू होंगी और नवंबर, 2024 के मध्य तक जारी रहेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें