Union Budget 2025: वित्त मंत्रालय अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट तैयार करने की कवायद शुरू करेगा। भारतीय अर्थव्यवस्था ने लगातार 4 वित्त वर्षों में 7 प्रतिशत या अधिक की ग्रोथ दर्ज की है। अगले वित्त वर्ष का बजट, ग्रोथ की रफ्तार को और तेज करने के सुधारों, एंप्लॉयमेंट जनरेशन और अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ाने के उपायों पर केंद्रित होगा।