Get App

Budget day Trading Plan: क्या बजट के दिन निफ्टी हिट कर सकता है 25,000 का स्तर, बैंक निफ्टी जा सकता है 53,000 के पार?

Budget day Trading : मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि निफ्टी के लिए 24200-24000 के जोन में सपोर्ट और 24850-25000 को जोन में रजिस्टेंस है। जबकि बैंक निफ्टी में 52,000-52,800 की रेंज के किसी भी ओर टूटने से आगामी सत्रों में इसकी दिशा साफ होगी। सोमवार को निफ्टी 22 अंक गिरकर 24,509 पर और बैंक निफ्टी 15 अंक बढ़कर 52,280 पर बंद हुआ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 23, 2024 पर 9:20 AM
Budget day Trading Plan: क्या बजट के दिन निफ्टी हिट कर सकता है 25,000 का स्तर, बैंक निफ्टी जा सकता है 53,000 के पार?
Budget day Trading Plan: बैंक निफ्टी कई कारोबारी सत्रों से 52,800 - 51,800 की रेंज में अटका हुआ है। इस रेंज से ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन ही आगे इसकी दिशा तय करेगा

Budget day Trading Plan: 23 जुलाई को आने वाले केंद्रीय बजट के पहले कल 22 जुलाई के तेजड़िए सतर्क नजर आए। निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर निगेटिव इंडीकेटरों के साथ लोअर हाई, लोअर लो फॉर्मेशन बनाया।, हालांकि इसने 22 जुलाई को 24,500 और 21-डे ईएमए का बचाव कर लिया। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि निफ्टी के लिए 24200-24000 के जोन में सपोर्ट और 24850-25000 को जोन में रजिस्टेंस है। जबकि बैंक निफ्टी में 52,000-52,800 की रेंज के किसी भी ओर टूटने से आगामी सत्रों में इसकी दिशा साफ होगी।

सोमवार को निफ्टी 22 अंक गिरकर 24,509 पर और बैंक निफ्टी 15 अंक बढ़कर 52,280 पर बंद हुआ। एनएसई पर 1,345 शेयरों में तेजी आई, जबकि 1,038 शेयरों में गिरावट आई।

निफ्टी आउटलुक और स्ट्रैटेजी

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें