Budget day Trading Plan: 23 जुलाई को आने वाले केंद्रीय बजट के पहले कल 22 जुलाई के तेजड़िए सतर्क नजर आए। निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर निगेटिव इंडीकेटरों के साथ लोअर हाई, लोअर लो फॉर्मेशन बनाया।, हालांकि इसने 22 जुलाई को 24,500 और 21-डे ईएमए का बचाव कर लिया। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी के लिए 24200-24000 के जोन में सपोर्ट और 24850-25000 को जोन में रजिस्टेंस है। जबकि बैंक निफ्टी में 52,000-52,800 की रेंज के किसी भी ओर टूटने से आगामी सत्रों में इसकी दिशा साफ होगी।
