Budget day trade setup: निफ्टी के लिए 24000 पर अहम सपोर्ट, ऊपर की तरफ 24850 पर नजर आ रहा रजिस्टेंस
Budget day : वीकली बेसिस पर 25,500 की स्ट्राइक पर 85.95 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 24,000 की स्ट्राइक पर 67.62 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा
Trade setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 94 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली
Budget day trade setup: दिन के निचले स्तर से करीब 150 अंकों की रिकवरी के कारण निफ्टी 50 इंडेक्स 24,500 और 10-डे ईएमए (24,475) को बंद करने में कामयाब रहा, हालांकि 22 जुलाई को यह उतार-चढ़ाव के बीच हल्की गिरावट के साथ सपोर्ट ट्रेंडलाइन से नीचे बंद हुआ। बाजार 23 जुलाई को आने वाले केंद्रीय बजट का सावधानीपूर्वक इंतजार कर रहा था, इसका असर बाजार पर दिखा। अधिकांश एक्सपर्ट्स का मानना है कि 24000 निफ्टी के लिए एक अहम सपोर्ट लेवल होने की संभावना है। वहीं, आने वाले कारोबारी सत्रों में 24850 के ऊपरी स्तरों पर एक रजिस्टेंस की उम्मीद है। यहां कुछ ऐसे आंकड़े दिए जा रहे हैं जिनसे बजट वाले दिन बाजार में मुनाफे के सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,400, 24,345 और 24,256
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 24531-24633 और 24722
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 52,331, 52,536, और 52,746
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 51,983, 51,852, और 51,642
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 52,502, 53,232
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट : 51,639, 50,583
कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 25,500 की स्ट्राइक पर 85.95 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
पुट ऑप्शन डेटा
24,000 की स्ट्राइक पर 67.62 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
कल वोलैट्लिटी ऊंचे स्तर पर बनी रही। लगातार पांचवें सत्र में इसमें बढ़त हुई। वोलैटिलिटी इंडेक्स सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर चढ़ गया। अगर यह निर्णायक रूप से 16 अंक को पार कर जाता है, तो तेजड़ियों को अधिक सतर्क रहने की जरूर है। 22 जुलाई को इंडिया VIX 4.13 फीसदी बढ़कर 15.44 के स्तर पर पहुंच गया।
53 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 53 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला
21 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 21 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।
18 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 18 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।
94 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 94 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी ट्रेड
यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड की बड़ी हिस्सेदारी देखने को मिली। डिलीवरी की बड़ी हिस्सेदारी स्टॉक में निवेश (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।
पुट कॉल रेशियो
सेंटिमेंट इंडीकेट निफ्टी पुट-कॉल रेशियो (PCR) 22 जुलाई को गिरकर 1.02 पर रहा जो इसके पिछले काोरबारी दिन 1.11 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में शामिल किए गए नए स्टॉक: चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, जीएनएफसी
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: बंधन बैंक, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, इंडिया सीमेंट्स, पीरामल एंटरप्राइजेज, सेल
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: बलरामपुर चीनी मिल्स, जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, हिंदुस्तान कॉपर, वेदांता
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।