Budget 2024: मोदी सरकार का अंतरिम बजट फरवरी में पेश हो चुका है। उस समय की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे पेश किया था। अब तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद वित्त मंत्री फुल बजट पेश करेंगी। फुल बजट 23 जुलाई को पेश करने के लिए सरकार का बिगुल बज गया है। अबकी बार के बजट में फिसिकल डेफिसिट के बारे में की जाने वाली घोषणा पर बाजार नजरें होंगी। इसके साथ ही कैपिटल गेन टैक्स पर भी लोगों का फोकस रहेगा। अबकी बार के बजट और बाजार पर खास चर्चा के दौरान Complete Circle के मैनेजिंग पार्टनर & CIO गुरमीत चड्ढा ने कहा कि बजट में एनर्जी सेक्टर पर खास फोकस संभव है।
