Get App

Budget Expectation : बजट में सरकारी निवेश कम होने से बाजार पर दिख सकता है निगेटिव असर- गुरमीत चड्ढा

Budget Expectation : गुरमीत चड्ढा ने सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल से कहा कि पिछले बजट में 11 लाख करोड़ निवेश करने के ऐलान से बाजार में तेजी आई है। बाजार में ये जो रैली दिख रही है वह सरकार के इनवेस्टमेंट बूस्ट की वजह से नजर आ रही है। इसकी वजह से इंफ्रा, ईपीसी से बाजार को जोरदार सपोर्ट मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2024 पर 9:53 PM
Budget Expectation : बजट में सरकारी निवेश कम होने से बाजार पर दिख सकता है निगेटिव असर- गुरमीत चड्ढा
बाजार का ओवरऑल ट्रेंड तेजी का ही है। बाजार में हाल में आई गिरावट ग्लोबल और कुछ घरेलू वजहों से आई है। लेकिन इतनी तेजी के बाद ये करेक्शन बाजार का एक स्वाभाविक हिस्सा है

Budget 2024: मोदी सरकार का अंतरिम बजट फरवरी में पेश हो चुका है। उस समय की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे पेश किया था। अब तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद वित्त मंत्री फुल बजट पेश करेंगी। फुल बजट 23 जुलाई को पेश करने के लिए सरकार का बिगुल बज गया है। अबकी बार के बजट में फिसिकल डेफिसिट के बारे में की जाने वाली घोषणा पर बाजार नजरें होंगी। इसके साथ ही कैपिटल गेन टैक्स पर भी लोगों का फोकस रहेगा। अबकी बार के बजट और बाजार पर खास चर्चा के दौरान Complete Circle के मैनेजिंग पार्टनर & CIO गुरमीत चड्ढा ने कहा कि बजट में एनर्जी सेक्टर पर खास फोकस संभव है।

पिछले बजट में 11 लाख करोड़ निवेश करने के ऐलान से बाजार में तेजी

गुरमीत चड्ढा ने सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल से बजट के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि मार्केट को अबकी बार के बजट से बहुत सी सकारात्मक उम्मीदें हैं। बाजार में ये जो रैली दिख रही है वह सरकार के इनवेस्टमेंट बूस्ट की वजह से नजर आ रही है। सरकार ने पिछले बजट में 11 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया था। इसकी वजह से इंफ्रा, ईपीसी से बाजार को जोरदार सपोर्ट मिला है।

निवेश कम करने से बाजार में आयेगी निराशा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें