फाइनेंशियल ईयर 2024 म्यूचुअल फंडों के लिए काफी शानदार रहा। इस दौरान म्यूचुअल फंडों का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 14 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 53.4 लाख करोड़ रुपये हो गया। संसद में 22 जुलाई को पेश इकनॉमिक सर्वे के मुताबिक, संबंधित अवधि में म्यूचुअल फंडों की ग्रोथ में सालाना 35 पर्सेंट की ग्रोथ देखने को मिली। मार्क टू मार्केट ((MTM) गेन और इंडस्ट्री के विस्तार से म्यूचुअल फंडों को बढ़ावा मिला।