Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पदाधिकारियों के साथ बजट-पूर्व चर्चा ( Pre-Budget Consultation) के तहत बैठक की और उनके सुझाव लिए। डिजिटल तरीके से आयोजित इस विचार-विमर्श में बीजेपी नेताओं के अलावा बीजेपी से जुड़े पेशवर लोग, कारोबारी, शिक्षाविद और अर्थशास्त्री भी शामिल हुए।
बीजेपी ने बताया कि इस विचार विमर्श में उसकी 25 प्रदेशों की बीजेपी इकाइयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसके अलावा बीजेपी महासचिव अरुण सिंह, उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा, प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल समेत पार्टी के अन्य राष्ट्रीय नेता भी इसमें शामिल हुए।
विचार-विमर्श के दौरान कुछ प्रमुख थिंक टैंक के सदस्यों और बीजेपी की विभिन्न शाखाओं के अध्यक्षों ने भी अपने विचार रखे और सुझाव दिए। इस दौरान 20 लिखित सुझाव मिले, जिन्हें इकठ्ठा करके वित्त मंत्री को भेज दिया जाएगा। सीतारमण ने सुझाव के लिए सभी पार्टी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।
बता दें कि बजट-पूर्व सभी पक्षों से चर्चाओं और उनके सुझावों को सुनने की परंपरा रही है। इसी के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पिछले कई हफ्तों से विभिन्न संबंधित पक्षों के साथ बैठक कर उनसे बजट के संभावित मुद्दों पर विचार-विमर्श कर रही हैं और उनके सुझाव ले रही हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2022 को बजट पेश करेंगी।