Credit Cards

FM निर्मला सीतारमण ने बजट से पहले BJP नेताओं के साथ किया विचार-विमर्श, 20 मुद्दों पर मिले सुझाव

Budget 2022:FM निर्मला सीतारमण के साथ बैठक में बीजेपी नेताओं के अलावा बीजेपी से जुड़े पेशवर लोग, कारोबारी, शिक्षाविद और अर्थशास्त्री भी शामिल हुए

अपडेटेड Jan 17, 2022 पर 1:58 PM
Story continues below Advertisement
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2022 को बजट पेश करेंगी

Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पदाधिकारियों के साथ बजट-पूर्व चर्चा ( Pre-Budget Consultation) के तहत बैठक की और उनके सुझाव लिए। डिजिटल तरीके से आयोजित इस विचार-विमर्श में बीजेपी नेताओं के अलावा बीजेपी से जुड़े पेशवर लोग, कारोबारी, शिक्षाविद और अर्थशास्त्री भी शामिल हुए।

बीजेपी ने बताया कि इस विचार विमर्श में उसकी 25 प्रदेशों की बीजेपी इकाइयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसके अलावा बीजेपी महासचिव अरुण सिंह, उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा, प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल समेत पार्टी के अन्य राष्ट्रीय नेता भी इसमें शामिल हुए।

इलेक्ट्रिक व्हीकल थीम वाले ये शानदार शेयर चमका सकते हैं आपका पोर्टफोलियो, इनसे ना चूके नजर


विचार-विमर्श के दौरान कुछ प्रमुख थिंक टैंक के सदस्यों और बीजेपी की विभिन्न शाखाओं के अध्यक्षों ने भी अपने विचार रखे और सुझाव दिए। इस दौरान 20 लिखित सुझाव मिले, जिन्हें इकठ्ठा करके वित्त मंत्री को भेज दिया जाएगा। सीतारमण ने सुझाव के लिए सभी पार्टी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।

बता दें कि बजट-पूर्व सभी पक्षों से चर्चाओं और उनके सुझावों को सुनने की परंपरा रही है। इसी के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पिछले कई हफ्तों से विभिन्न संबंधित पक्षों के साथ बैठक कर उनसे बजट के संभावित मुद्दों पर विचार-विमर्श कर रही हैं और उनके सुझाव ले रही हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2022 को बजट पेश करेंगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।