Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 19, 2024 / 7:15 PM IST

Budget 2024 Expectations Highlights: पुराने डेटा को देखें तो बजट के बाद शेयर बाजार में आनी चाहिए तेजी!

Budget 2024 Expectations Live: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के दूसरा कार्यकाल के आखिरी बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) कुछ ऐसे ऐलान करने वाली हैं जिससे शेयर बाजार को आगे भी सपोर्ट मिलना जारी रहेगा

Budget 2024 Expectations Live:  इस साल जनवरी में शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। ऐसे में क्या मार्केट बजट के बाद गिरने वाला है। इस पर मार्केट के जानकारों का कहना है कि सरकार लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाती रहेगी। इसके साथ ही प्राइवेट सेक्टर को भी फंड मिलेगा। निवेशकों को भरोसा है कि सरकार अपनी पुरानी नीतियों को आगे भी जारी रखेगी जिसका फायदा शेयर बाजार को मिलेग

Budget 2024 Expectations: सरकार मिडिल क्लास और गरीबों के लिए अच्छी खबर का ऐलान कर सकती है। सरकार इस बार अंतरिम बजट में ऐसे लोगों को सस्ते घर दे सकती है
Budget 2024 Expectations: सरकार मिडिल क्लास और गरीबों के लिए अच्छी खबर का ऐलान कर सकती है। सरकार इस बार अंतरिम बजट में ऐसे लोगों को सस्ते घर दे सकती है
JANUARY 19, 2024 / 5:20 PM IST

Budget 2024 Expectations Live Updates: हाउसिंग स्कीम को लेकर क्या है सरकार का प्लान

नई हाउसिंग स्कीन जो पहले की बंद कर दी गई क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम से अलग होगी। उसमें कुछ नई बातें जोड़ी जा सकती हैं। इसमें कुछ ऐसे बदलाव किए जा सकते हैं जिससे होम बायर्स को कई तरह के अलग फायदे मिल सकते हैं। छूट वाले घरों की साइज में बढ़ोतरी हो सकती है। कई दूसरे बेनिफिट्स मिल सकते हैं। सूत्रों के मुता

    JANUARY 19, 2024 / 3:30 PM IST

    Union Budget 2024 Expectations Live: इस साल अंतरिम बजट से मार्केट गिरेगा या रैली आएगी

    इस साल जनवरी में शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। ऐसे में क्या मार्केट बजट के बाद गिरने वाला है। इस पर मार्केट के जानकारों का कहना है कि सरकार लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाती रहेगी। इसके साथ ही प्राइवेट सेक्टर को भी फंड मिलेगा। निवेशकों को भरोसा है कि सरकार अपनी पुरानी नीतियों को आगे भी जारी रखेगी जिसका फायदा शेयर बाजार को मिलेगा।

      JANUARY 19, 2024 / 2:23 PM IST

      Budget Live: गरीबों को घर देने का ऐलान कर सकती हैं निर्मला सीतारमण

      नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के दूसरा कार्यकाल के आखिरी बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) हाउसिंग सेक्टर के लिए कई अहम फैसले कर सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, वित्त मंत्री अंतरिम बजट में शहरी गरीब और मिडिल क्लास के लिए नई हाउसिंग स्कीम का ऐलान कर सकती है। इसके लिए 60,000 करोड़ रुपए तक का आवंटन करने पर विचार हो रहा है। इसके अलावा आम लोगों को क्या क्या छूट मिल सकती है, जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें।

        JANUARY 19, 2024 / 2:02 PM IST

        Interim Budget Expectations 2024 Live Updates: पुरानी और नई रीजीम में कैसे करें टैक्स का कैलकुलेशन?

        पहले इनकम टैक्स की सिर्फ एक रीजीम थी। टैक्सपेयर्स को उसके हिसाब से टैक्स चुकाना पड़ता था। वित्त वर्ष 2020-21 में इनकम टैक्स की नई रीजीम शुरू की गई। दोनों रीजीम में बड़ा फर्क है। अब इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को नई और पुरानी रीजीम में से किसी एक का इस्तेमाल करना है। सवाल है कि दोनों में टैक्स कैलकुलेशन के क्या नियम हैं? इसका जवाब जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...

          JANUARY 19, 2024 / 1:40 PM IST

          Budget 2024 Expectations Live Updates: आरके सिंह ने पावर सेक्टर के लिए अधिक फाइनेंस और न हाइड्रोजन के लिए प्रोत्साहन की मांग की

          बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से आगामी अंतरिम बजट में राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन (NGHM) के लिए बढ़ी हुई फंडिंग और अतिरिक्त प्रोत्साहन की अपील की है। केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने 18 जनवरी को मनीकंट्रोल के पॉलिसी नेक्स्ट समिट में उल्लेख किया कि उनके मंत्रालयों ने अंतरिम बजट के लिए कई अनुरोध किए हैं, लेकिन अंतिम निर्णय वित्त मंत्रालय के पास है।

            JANUARY 19, 2024 / 12:57 PM IST

            Interim Budget 2024 Live: क्‍या होता है स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन?

            स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन (Standard Deduction) वो कटौती है, जिसे आमदनी से काटकर अलग कर दिया जाता है। इसके बाद बची हुई आमदनी पर टैक्‍स का कैलकुलेशन किया जाता है। सैलरी क्लास और पेंशनर्स (Pensioners) को स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन के जरिए टैक्‍स में छूट लेने की सुविधा मिलती है। स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन की लिमिट 50,000 रुपये है। यानी नौकरीपेशा कर्मचारी और पेंशनर्स अपनी कुल इनकम में से 50,000 रुपये तक की राशि को अलग हटाकर कुल टैक्‍स योग्‍य आय को कम कर सकते हैं।

              JANUARY 19, 2024 / 12:31 PM IST

              Budget 2024 Expectations Live Updates: स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन में सुधार की जरूरत

              बजट 2018 में स्टैंडर्ड डिडक्शन को फिर से शुरू किया गया था। शुरुआती दौर में इसे 40,000 रुपये तक सीमित किया गया था। बाद में इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को प्रोत्साहित करने के मकसद से इसे बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया गया। बजट 2023 में इसे नई टैक्स व्यवस्था तक बढ़ा दिया गया था। इस बीच बढ़ती महंगाई की वजह से सैलरी क्लास के लोगों के लिए यह 50000 रुपये स्टैंडर्ड डिडक्शन पर्याप्त नहीं माना जा रहा है। लिहाजा स्टैंडर्ड डिडक्शन में सुधार होना जरूरी है।

                JANUARY 19, 2024 / 12:01 PM IST

                Interim Budget 2024 Live: अंतरिम बजट से ऊर्जा मंत्री की क्या हैं उम्मीदें

                अंतरिम बजट से हर सेक्टर की उम्मीदें टिकी हुई हैं। इस बीच केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (RK Singh) ने कहा कि उन्हें अंतरिम बजट से ग्रीन हाइड्रोजन के लिए अधिक पैसे मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार दोबारा सत्ता में आती है तो बिजली मंत्रालय का फोकस क्षमता विस्तार और घाटे को 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी पर लाना होगा।

                  JANUARY 19, 2024 / 11:34 AM IST

                  Union Budget 2024 Live Updates: रिन्यूएबल एनर्जी के लिए बजट में हो सकता है इजाफा

                  सोलर पावर के मोर्चे पर प्रदर्शन सुस्त रहा है। रिन्यूएबल एनर्जी का उत्पादन लक्ष्य हासिल करने के लिए सोलर पावर पर फोकस बढ़ाना होगा। वहीं सरकार एनर्जी के कुल उत्पादन में रिन्यूएबल एनर्जी की हिस्सेदारी बढ़ा सकती है। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

                    JANUARY 19, 2024 / 11:04 AM IST

                    Budget 2024 Live Updates: बजट में रसोई गैस पर मिल सकती बड़ी राहत

                    1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी। इस बार कहा जा रहा है कि सरकार महिलाओं और किसानों पर खास फोकस कर सकती है। इस बीच सरकार पीएम उज्ज्वला के तहत मिलने वाली सब्सिडी में इजाफा कर सकती है। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

                      JANUARY 19, 2024 / 10:41 AM IST

                      Budget 2024 Expectations Live Updates: बजट में नौकरियों की आ सकती है बहार

                      इस बार के अंतरिम बजट में नौकरियों पर सरकार का फोकस बढ़ सकता है। सरकार कई सेक्टर्स के लिए कुछ न कुछ ऐलान कर सकती है। इस बीच कहा जा रहा है कि सरकार PLI स्कीम का दायरा बढ़ा सकती है। सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए PLI स्कीम की शुरुआत की थी। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

                        JANUARY 19, 2024 / 10:03 AM IST

                        Union Budget 2024 Live Updates: रियल एस्टेट सेक्टर को बजट से उम्मीदें

                        बजट से हर सेक्टर को कुछ न कुछ उम्मीदें जरूर रहती हैं। ऐसे रियल एस्टेट सेक्टर को भी काफी उम्मीदें हैं। वैसे भी इंडिया में रियल एस्टेट पर लगने वाला टैक्स दुनिया में सबसे ज्यादा है। अंतरिम बजट 2024 में मिडिल इनकम हाउसिंग को सामाजिक लक्ष्य घोषित किया जा सकता है। ऐसे में रियल एस्टेट सेक्टर क्या चाहता है, पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

                          JANUARY 19, 2024 / 9:31 AM IST

                          Interim Budget 2024 Expectations Live: किसानों को मिल सकता है बड़ा तोहफा

                          देश के किसानों के बजट में बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। देश के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली धनराशि में इजाफा करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार पीएम किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी की जा सकती है। आखिर कितने रुपये बढ़ाए जा सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

                            JANUARY 19, 2024 / 8:59 AM IST

                            Budget 2024 Expectations Live Updates: कैपिटल एक्सपेंडिचर ग्रोथ में सुस्ती – Jefferies

                            ब्रोकिंग फर्म जेफरीज का मानना है कि सरकार के कैपिटल एक्सपेंडिचर ग्रोथ में सुस्ती देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, फिस्कल कंसॉलिडेशन की वजह से यह ग्रोथ 10 फीसदी से कम रह सकती है। जेफरीज ने अपने प्री-बजट नोट में कहा है कि इससे बाजार में माहौल निराशाजनक हो सकता है और सरकार के कैपिटल एक्सपेंडिचर प्रोग्राम से जुड़े शेयरों में करेक्शन देखने को मिल सकता है। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

                              JANUARY 19, 2024 / 8:55 AM IST

                              Budget 2024 Live Updates: बजट है बेहद गोपनीय दस्तावेज

                              जब तक बजट को लोकसभा में नहीं पेश कर दिया जाता है, तब तक यह बेहद गोपनीय दस्तावेज होता है। पेश होने के 10 दिन पहले इसकी प्रिंटिंग शुरू होती है। यह तना गोपनीय काम होता है कि इससे जुड़े अधिकारी 10 दिन के लिए पूरी दुनिया से बाहर हो जाते हैं। इस काम में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को घर जाने की इजाजत नहीं मिलती है।

                                JANUARY 19, 2024 / 8:47 AM IST

                                Union Budget 2024 Live Updates: 10 साल में तीन गुना बढ़ गया टैक्स कलेक्शन

                                देश में पिछले 10 सालों में मोदी सरकार की अगवाई में पर्सनल इनकम और कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन 19 लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन वित्त वर्ष 2013-14 में 6.38 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 में 16.61 लाख करोड़ रुपये हो गया। चालू वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध प्रत्यक्ष करों (व्यक्तिगत आयकर तथा कॉर्पोरेट कर) से संग्रह अभी तक 20 फीसदी बढ़ा है। इसी गति से बढ़ने पर 31 मार्च 2024 को खत्म होने वाले वित्त वर्ष में इसके करीब 19 लाख करोड़ रुपये पहुंचने की संभावना जताई गई है।

                                  JANUARY 19, 2024 / 8:35 AM IST

                                  Budget 2024 Expectations Live Updates: बजट में होती है अगले साल की योजनाएं

                                  आम बजट या यूनियन बजट सरकार के खर्च और कमाई का लेखा-जोखा है। जिस तरह हर महीने के लिए अपने घर का बजट बनाते हैं कि कितनी आमदनी होगी, कितने पैसे खर्च होंगे और अंत में कितनी बचत होगी? बजट वास्तव में आमदनी और खर्च का हिसाब-किताब है। बजट में सरकार अपनी इनकम का अंदाजा लगाती है। इसके अलावा वह यह भी बताते हैं कि उन्हें खर्च के लिए कितनी राशि की जरूरत है। बजट में आने वाले वित्ती वर्ष की प्लानिंग के बारे में बताया जाता है।

                                    JANUARY 19, 2024 / 8:32 AM IST

                                    नमस्कार

                                    मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।