Interim Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2024-25 में डिसइनवेस्टमेंट के लिए 50,000 करोड़ रुपये का टारगेट तय किया है। साथ ही उन्होंने इस वित्त वर्ष (2023-24) के डिसइनवेस्टमेंट के टारगेट को घटाकर 30,000 करोड़ रुपये कर दिया है। पिछले साल 1 फरवरी को पेश बजट (Interim Budget) में सरकार ने इस वित्त वर्ष में डिसइनवेस्टमेंट के लिए 51,000 करोड़ रुपये का टारगेट तय किया था। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया। इसमें उन्होंने अगले वित्त वर्ष के लिए डिसइनवेस्टमेंट के टारगेट का ऐलान किया।