Budget 2024- बजट में LTCG, STCG बढ़ने से बाजार मायूस नजर आये। बाजार के दिग्गज बजट में शेयर बाजार से कमाई पर टैक्स का बोझ बढ़ने से निराश हैं। दिग्गजों का मानना है कि बाजार में लॉन्ग टर्म निवेश के लिए इंसेंटिव दिए जाने की जरूरत है। कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि इससे मार्केट के सेंटिमेंट पर असर नहीं पड़ेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार के बजट में शेयर बाजार के निवेशकों और ट्रेडर्स को झटका दिया है। शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों पर टैक्स तो बढ़ा ही है। साथ ही वायदा पर STT में भी बढ़ोतरी की है। हालांकि वित्तीय घाटे को 4.9% पर रखने से बाजार खुश भी है। बजट पर हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से चर्चा में Helios Capital के फाउंडर समीर अरोड़ा ने कहा कि बाजार कभी रुकता नहीं, ग्रोथ की ओर बढ़ता है।
समीर अरोड़ा ने कहा कि एफआईआई के नजरिये से देखता हूं तो थोड़ा निगेटिव लगता है। लेकिन मेरा मानना है कि इससे बाजार में केवल 5 परसेंट की अप या डाउन साइड दिख सकती है। अगर अगले दो महीनों तक ऐसा कुछ नहीं हुआ तो माना जायेगा कि बाजार ने इसे पचा लिया है। हालांकि उन्होंने कहा कि टैक्स बढ़ने का असर बाजार पर पड़ता है। इससे निवेशकों की कमाई पर भी गहरा असर पड़ेगा।
बाजार का रुख भांपने में 15 दिन लगेंगे
उन्होंने कहा कि किसी भी एक इवेंट से पैनिक होने की जरूरत नहीं है। बाजार में नये निवेश के लिए एक-दो हफ्ते का इंतजार करना चाहिए। हमें बाजार का रुख भांपने के लिए 15 दिन लगेंगे। हालांकि 2018 के डेटा पर नजर डालें तो उस समय 10 प्रतिशत LTCG आने के बाद मिडकैप 20 परसेंट से ज्यादा फिसल गया था।
बाजार कभी रुकता नहीं, ग्रोथ की ओर बढ़ता है
निवेश के लिहाजा से बाजार हमेशा अपनी जगह बना रहता है। समीर ने कहा कि बाजार कभी रुकता नहीं है बल्कि बाजार हमेशा ग्रोथ की ओर बढ़ता है। दुनिया भर के बाजार हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं। आप लॉन्ग टर्म में हर बाजार की ग्रोथ करीबन समान देखेंगे। दुनिया भर में किसी देश का बाजार 10 प्रतिशत बढ़ा तो कोई 8 प्रतिशत बढ़ा। इसमें मामूली फर्क दिखता है। इसमें 10 और 25 प्रतिशत का अंतर नहीं दिखता है।
रियल एस्टेट अब निवेशकों के लिए फायदेमंद नहीं
रियल एस्टेट सेक्टर पर समीर अरोड़ा ने कहा कि ये सेक्टर अब निवेशकों के लिए फायदेमंद नहीं रहा है। रियल एस्टेट के लिए मेरा कोई निगेटिव पहलु नहीं है। लेकिन मेरा ये मानना भी है कि रियल एस्टेट एंड यूजर के लिए है ये निवेशकों के लिए नहीं होता है।
उन्होंने आगे कहा कि कुल मिलाकर बजट बहुत अच्छा रहा। वित्तीय घाटे पर सतर्कता बनाए रखना अच्छी बात है। वित्तीय घाटा 4.9 प्रतिशत रखने का टारगेट बहुत अच्छा है। कस्टम ड्यूटी घटने से सोने के दाम घटेंगे। लंबी अवधि के लिहाज से बजट बेहतर रहा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)