Budget 2023 impact on Stock Market: अगले वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को लेखा-जोखा पेश करेंगी। इसका असर स्टॉक मार्केट पर भी दिख सकता है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले (Morgan Stanley) का मानना है कि बजट में कंसालिडेशन पर जोर रहेगा। वहीं सरकारी और निजी दोनों सेक्टर्स में निवेश बढ़ाने वाले ऐलान पर जोर दिया जाएगा। सरकार का फोकस रोजगार निर्माण के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर तक एक्सेस और सुविधाओं की उपलब्धता पर भी होगा। सभी ऐलानों के बाद मार्केट पर क्या असर होगा, इसे लेकर मॉर्गन स्टैनले का मानना है कि इसकी चाल सरकार के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य, खर्च की योजनाओं और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स पर टैक्स में बदलाव से तय होगी। वहीं बजट के दिन की बात करें तो मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव रह सकता है।
बजट 2023 : प्रधानमंत्री आवास योजना PMAY के लिए आवंटन बढ़ा सकती हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
बजट 2023 के दिन मार्केट में रहेगी वोलैटिलिटी
मॉर्गन स्टैनले के मुताबिक बजट के दिन वोलैटिलिटी रह सकती है। अगर सरकार कंसालिडेशन पर जोर देती है तो फाइनेंशियल बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं। वहीं अगर सरकार खर्च पर जोर देगी तो एफएमसीजी और इंडस्ट्रियल स्टॉक्स बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं। वहीं अगर सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स में या तो होल्डिंग पीरियड को 12 महीने से 2-3 साल करके या टैक्स रेट 10% से 15% करके बढ़ोतरी करती है तो स्टॉक्स के लिए यह निगेटिव होगा।
Budget 2023 के बाद कैसी रहेगी मार्केट की चाल
पिछले तीस वर्षों का रिकॉर्ड देखें तो शॉर्ट टर्म में बजट का बाजार पर असर कम हो रहा है। हालांकि वोलैटिलिटी 2019 के बाद से बढ़ी है और 2022 में तो यह 11 साल के हाई पर पहुंच गई। बजट के बाद मार्केट की चाल कैसी रहेगी, इसे लेकर मॉर्गन स्टैनले का आकलन है कि पुराने आंकड़ों के हिसाब से अगर बजट से पहले यानी जनवरी भर में मार्केट चढ़ता है तो 80 फीसदी चांस है कि बजट के बाद यह गिरेगा। पिछले 30 वर्षों में सिर्फ दो बार ऐसा हुआ है जब बजट से पहले और बजट के बाद, दोनों समय मार्केट मजबूत हुआ है। मॉर्गन स्टैनले के मुताबिक बजट का असर मार्केट पर थोड़े समय के लिए ही रहेगी और इसकी बजाय फेड या तेल की कीमतें जैसे अन्य इश्यूज से इसकी चाल तय होंगी।