Budget 2025-26: माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) के स्टेकहोल्डर्स ने 7 दिसंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ प्री-बजट मीटिंग की। इस मीटिंग में उन्होंने GST में कमी, टेक्नोलॉजी अपग्रेड और विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव यानि PLI स्कीम के लाभों की मांग की। बैठक का उद्देश्य वित्त वर्ष 2025-26 के बजट के लिए इनपुट और सुझाव हासिल करना था। बजट 2025, 1 फरवरी को पेश किया जाना है।