Get App

Budget 2025: MSME स्टेकहोल्डर्स ने वित्त मंत्री के साथ की प्री-बजट मीटिंग; टेक्नोलॉजी अपग्रेड, PLI स्कीम के एक्सपेंशन समेत रखीं ये मांगें

Union Budget 2025: लघु उद्योग भारती के ऑल इंडिया जनरल सेक्रे​टरी ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बैठक में टेक्नोलॉजी स्पेस और कौशल विकास में गैप का मुद्दा उठाया गया। फेडरेशन ऑफ आंध्र प्रदेश स्मॉल एंड मीडियम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ईपीपीसी राव ने कहा कि MSMEs भारत की रीढ़ हैं और उन्हें मजबूत करना सबसे महत्वपूर्ण है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 08, 2024 पर 11:52 AM
Budget 2025: MSME स्टेकहोल्डर्स ने वित्त मंत्री के साथ की प्री-बजट मीटिंग; टेक्नोलॉजी अपग्रेड, PLI स्कीम के एक्सपेंशन समेत रखीं ये मांगें
बजट 2025, 1 फरवरी को पेश किया जाना है।

Budget 2025-26: माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) के स्टेकहोल्डर्स ने 7 दिसंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ प्री-बजट मीटिंग की। इस मीटिंग में उन्होंने GST में कमी, टेक्नोलॉजी अपग्रेड और विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव यानि PLI स्कीम के लाभों की मांग की। बैठक का उद्देश्य वित्त वर्ष 2025-26 के बजट के लिए इनपुट और सुझाव हासिल करना था। बजट 2025, 1 फरवरी को पेश किया जाना है।

बैठक में कर्नाटक की महिला उद्यमियों के संघ (AWAKE); कर्नाटक SC और ST उद्यमियों के संघ; प्लांट-बेस्ड फूड इंडस्ट्री एसोसिएशन (PBFIA); अंबाला साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ASIMA); राजस्थान फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के सदस्य शामिल थे।

ऑल-इंडिया प्लास्टिक मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन; ऑल इंडिया मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन; गुजरात चैंबर ऑफ स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन; फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ कॉटेज एंड स्मॉल इंडस्ट्रीज (पश्चिम बंगाल में स्थित); फेडरेशन ऑफ आंध्र प्रदेश स्मॉल एंड मीडियम एसोसिएशन; और लघु उद्योग भारती भी बातचीत के दौरान मौजूद थे।

GeM पोर्टल को लेकर दिया गया यह सुझाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें