Get App

Budget से पहले झमाझम बरसा पैसा, Sensex-Nifty की धांसू तेजी में निवेशकों ने कमाए ₹4.58 लाख करोड़

Stock Market Closing Bell: फार्मा, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में तेजी के दम पर बजट पेश होने से एक दिन पहले आज मार्केट में शानदार तेजी रही। अधिकतर एशियाई बाजारों में गिरावट के बावजूद बजट से पहले मार्केट सेंटिमेंट काफी हाई है जिसके चलते शुरुआती कारोबार में रेड जोन में फिसलने के बाद फिर इसने वापसी की। निफ्टी फार्मा करीब ढाई फीसदी तो निफ्टी ऑटो डेढ़ फीसदी से अधिक और निफ्टी बैंक 1 फीसदी से अधिक उछल गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 31, 2024 पर 4:44 PM
Budget से पहले झमाझम बरसा पैसा, Sensex-Nifty की धांसू तेजी में निवेशकों ने कमाए ₹4.58 लाख करोड़
Sensex आज 612.21 प्वाइंट यानी 0.86 फीसदी के उछाल के साथ 71752.11 और Nifty भी 203.60 प्वाइंट यानी 0.95 फीसदी उछलकर 21725.70 पर बंद हुआ है।

Stock Market Closing Bell: फार्मा, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में तेजी के दम पर बजट पेश होने से एक दिन पहले आज मार्केट में शानदार तेजी रही। अधिकतर एशियाई बाजारों में गिरावट के बावजूद बजट से पहले मार्केट सेंटिमेंट काफी हाई है जिसके चलते शुरुआती कारोबार में रेड जोन में फिसलने के बाद फिर इसने वापसी की। इंट्रा-डे में सेंसेक्स (Sensex) 71850 और निफ्टी 50 (Nfity 50) 21700 के पार चला गया था। मार्केट की इस शानदार तेजी में आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.58 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया यानी निवेशकों की पूंजी आज 4.58 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।

अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो सेंसेक्स आज 612.21 प्वाइंट यानी 0.86 फीसदी के उछाल के साथ 71752.11 और निफ्टी 203.60 प्वाइंट यानी 0.95 फीसदी उछलकर 21725.70 पर बंद हुआ है। अब सेक्टरवाइज बात करें तो आज निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी फार्मा करीब ढाई फीसदी तो निफ्टी ऑटो डेढ़ फीसदी से अधिक और निफ्टी बैंक 1 फीसदी से अधिक उछाल के साथ बंद हुआ है। निफ्टी पर आज 46 शेयर और सेंसेक्स पर 28 शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए हैं।

Tata Motors के शेयर रिकॉर्ड हाई पर, इस कारण लगातार पांचवे दिन जमकर हो रही खरीदारी

निवेशकों ने कमाए 4.58 लाख करोड़ रुपये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें