Stock Market Closing Bell: फार्मा, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में तेजी के दम पर बजट पेश होने से एक दिन पहले आज मार्केट में शानदार तेजी रही। अधिकतर एशियाई बाजारों में गिरावट के बावजूद बजट से पहले मार्केट सेंटिमेंट काफी हाई है जिसके चलते शुरुआती कारोबार में रेड जोन में फिसलने के बाद फिर इसने वापसी की। इंट्रा-डे में सेंसेक्स (Sensex) 71850 और निफ्टी 50 (Nfity 50) 21700 के पार चला गया था। मार्केट की इस शानदार तेजी में आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.58 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया यानी निवेशकों की पूंजी आज 4.58 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।
