इस बार फूड और फर्टिलाइजर सब्सिडी के लिए बजट में ज्यादा आवंटन होने की उम्मीद है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले हफ्ते मंगलवार (1 फरवरी) को बजट पेश करेंगी। अनुमान है कि इस बार बजट में कृषि क्षेत्र पर ज्यादा जोर होगा। इस बजट से कृषि सहित सभी सेक्टर को बहुत उम्मीदें हैं। इसकी वजह यह है कि कोरोना की महामारी के बाद इकोनॉमी में रिकवरी दिख रही है। इस रिकवरी की रफ्तार बढ़ाने के लिए अर्थव्यवस्था के अलग-अलग सेक्टर को बजट में ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद है।