Get App

Union Budget 2023: मैन्युफैक्चरिंग पर बना रहेगा सरकार का फोकस, निर्मला सीतारमण ने रघुराम राजन को दिया यह जवाब

Union Budget 2023 : फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगर कुछ लोगों का मानना है कि इंडिया को मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस नहीं करना चाहिए, बल्कि सिर्फ सर्विसेज पर फोकस करना चाहिए तो मैं इसके लिए सॉरी कहती हूं। ऐसा नहीं होने वाला है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Dec 19, 2022 पर 11:06 AM
Union Budget 2023: मैन्युफैक्चरिंग पर बना रहेगा सरकार का फोकस, निर्मला सीतारमण ने रघुराम राजन को दिया यह जवाब
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस बनाए रखेंगे। हालांकि, इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमें सर्विसेज के नए क्षेत्रों पर फोकस बनाए रखने की जरूरत है। सर्विस सेक्टर खासकर IT से जुड़े सेक्टर से हमें काफी फायदा हुआ है।

Union Budget 2023: अगले यूनियन बजट में मैन्युफैक्चरिंग पर सरकार का फोकस बना रहेगा। खुद फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इस बारे में प्रमुख उद्योग चैंबर FICCI के एक कार्यक्रम में तस्वीर साफ करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि इकोनॉमी की मजबूती के लिए मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस बनाए रखना जरूरी है। सरकार ने पिछले कुछ सालों में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने पर फोकस किया है। इसके लिए Production Linked Incentive (PLI) का ऐलान सरकार ने किया था। इंडस्ट्री के कई सेक्टर को इस स्कीम में शामिल किया गया है। सरकार धीरे-धीरे इस स्कीम का दायरा बढ़ा रही है।

रघुराम राजन ने सरकार की पॉलिसीज पर उठाए थे सवाल

पिछले हफ्ते फिक्की के कार्यक्रम में फाइनेंस मिनिस्टर ने मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने वाली सरकार की पॉलिसीज की आलोचना को खारिज कर दिया। दरअसल, RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की सरकार की पॉलिसी पर सवाल उठाए थे। हालांकि, सीतारमण ने अपनी स्पीच में राजन का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा, "अगर कुछ लोगों का मानना है कि इंडिया को मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस नहीं करना चाहिए, बल्कि सिर्फ सर्विसेज पर फोकस करना चाहिए तो मैं इसके लिए सॉरी कहती हूं। ऐसा नहीं होने वाला है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें