Get App

UP Budget 2024: योगी सरकार ने पेश किया सबसे बड़ा बजट, महिलाओं की इस योजना में अब मिलेगी दोगुनी पेंशन

UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज बजट का नया रिकॉर्ड बना दिया। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7.36 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया जो यूपी के लिए अब तक का सबसे बड़ा है। पिछली बार चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6.90 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश हुआ था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 05, 2024 पर 1:50 PM
UP Budget 2024: योगी सरकार ने पेश किया सबसे बड़ा बजट, महिलाओं की इस योजना में अब मिलेगी दोगुनी पेंशन
UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री ने बजट में निराश्रित महिलाओं के लिए डेस्टीट्यूट वुमन पेंश स्कीम के तहत दिए जाने वाले पेंशन को डबल करने का ऐलान किया है।

UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज बजट का नया रिकॉर्ड बना दिया। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7.36 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया जो यूपी के लिए अब तक का सबसे बड़ा है। पिछली बार चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6.90 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश हुआ था। इस बजट में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश की राजधानी दिल्ली की तर्ज पर एरोसिटी बनाने का बड़ा ऐलान किया गया है। यह एरोसिटी 1500 एकड़ में फैला हुआ होगा।

रिकॉर्ड बजट में नई योजनाओं के लिए घटा फंड

अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए यूपी ने रिकॉर्ड बजट पेश किया है हालांकि नई योजनाओं के लिए फंड आवंटन कम हुआ है। वित्त मंत्री के ऐलान के मुताबिक अगले वित्त वर्ष में जो खर्च होगा, उसमें से 24,863.57 करोड़ रुपये नई योजनाओं पर खर्च होंगे। पिछले साल बजट में नई योजनाओं के लिए 32,721 करोड़ रुपये का फंड अलग किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें