भारत की सबसे बड़ी एडटेक कंपनी बायजू (Byju's) ने अपने कर्मचारियों के लिए नई सोशल मीडिया पॉलिसी जारी की है। इस पॉलिसी के तहत कर्मचारियों को मीडिया से बातचीत करने से रोकने का फैसला लिया गया है। बता दें कि कंपनी बड़े पैमाने पर अपने कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी में है। रिस्ट्रक्चरिंग के तहत कंपनी करीब 4000-5000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है। कंपनी ने 26 सितंबर को कर्मचारियों के लिए अपने मैसेज में कहा कि जो कर्मचारी गाइडलाइन का पालन करने में विफल रहते हैं, उन्हें अनुशासनात्मक या कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।