Get App

Shaniwar Wada Namaz: पुणे के 'शनिवार वाडा' में नमाज अदा करने पर बवाल! मुस्लिम महिलाओं पर FIR, हिंदू संगठनों ने गोमूत्र छिड़ककर 'शुद्ध' की जगह

Shaniwar Wada Namaz Row: 'शनिवार वाडा' में नमाज अदा करने की घटना शनिवार दोपहर करीब 1:45 बजे हुई, जिसके बाद ASI के एक अधिकारी ने पुणे सिटी पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। वायरल वीडियो के विरोध में रविवार को बीजेपी सांसद मेधा कुलकर्णी और एक स्थानीय दक्षिणपंथी संगठन के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 3:03 PM
Shaniwar Wada Namaz: पुणे के 'शनिवार वाडा' में नमाज अदा करने पर बवाल! मुस्लिम महिलाओं पर FIR, हिंदू संगठनों ने गोमूत्र छिड़ककर 'शुद्ध' की जगह
Shaniwar Wada Namaz Row: पुणे के 'शनिवार वाडा' किले में नमाज़ पढ़ते हुए तीन अज्ञात महिलाओं का एक वीडियो वायरल हुआ है

Shaniwar Wada Namaz Row: महाराष्ट्र में पुणे शहर के ऐतिहासिक 'शनिवार वाडा' में मुस्लिम महिलाओं के नमाज अदा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। 'शनिवार वाडा' में नमाज अदा करने से भड़के हिंदू संगठनों ने गोमूत्र छिड़ककर उस जगह को 'शुद्ध' किया। 'शनिवार वाडा' किले के परिसर में नमाज़ पढ़ते हुए तीन अज्ञात महिलाओं का एक वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि प्राचीन स्मारक और पुरातात्विक स्थल एवं अवशेष (AMASR) नियम, 1959 के प्रावधानों के तहत संरक्षित स्मारकों पर लागू प्रतिबंधों का कथित रूप से उल्लंघन करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है।

यह वीडियो भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्यसभा सदस्य मेधा कुलकर्णी ने X पर पोस्ट किया और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सैकड़ों लोगों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए पत्रकारों से कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है। शनिवार वाडा नमाज अदा करने की जगह नहीं है। हम प्रशासन से इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।"

विरोध प्रदर्शन में 'पतित पावन संगठन' और 'हिंदू सकल समाज' शामिल थे। उन्होंने नमाज की घटना के बाद उस जगह को 'शुद्ध' करने के प्रयास के तहत वहां गोमूत्र छिड़का और ‘शिव वंदना’ की। इस मुद्दे पर पुलिस उपायुक्त कृषिकेश रावले ने कहा कि यह जगह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अधीन है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें