Get App

BSNL और MTNL के लिए ₹6000 करोड़ के पैकेज को मंजूरी, 4G नेटवर्क विस्तार में तेजी लाने की है योजना

रिपोर्ट के अनुसार इस फंड का इस्तेमाल देशभर में BSNL और MTNL के 4G नेटवर्क कवरेज को बढ़ाने के लिए किया जाएगा। योजना के तहत कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और कंज्यूमर्स के लिए बेहतर नेटवर्क सर्विसेज सुनिश्चित करने के लिए करीब एक लाख 4G साइट स्थापित की जाएंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 09, 2025 पर 10:17 PM
BSNL और MTNL के लिए ₹6000 करोड़ के पैकेज को मंजूरी, 4G नेटवर्क विस्तार में तेजी लाने की है योजना
BSNL और MTNL के लिए ₹6000 करोड़ के पैकेज को मंजूरी मिल गई है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के लिए लगभग ₹6000 करोड़ के फाइनेंशियल पैकेज को मंजूरी दी है। यह पैकेज दोनों कंपनियों के 4G नेटवर्क विस्तार में तेजी लाने के लिए है। इस फंडिंग से दोनों सरकारी टेलीकॉम कंपनियों को अपने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और उसका विस्तार करने में मदद मिलने की उम्मीद है। CNBC Awaaz ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

रिपोर्ट के अनुसार इस फंड का इस्तेमाल देशभर में बीएसएनएल और एमटीएनएल के 4जी नेटवर्क कवरेज को बढ़ाने के लिए किया जाएगा। योजना के तहत कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और कंज्यूमर्स के लिए बेहतर नेटवर्क सर्विसेज सुनिश्चित करने के लिए करीब एक लाख 4G साइट स्थापित की जाएंगी।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि विस्तार को पूरी तरह से लागू करने के लिए अतिरिक्त ₹6000 करोड़ की जरूरत होगी। सरकार पहले ही तीन अलग-अलग रिवाइवल पैकेजों के माध्यम से बीएसएनएल और एमटीएनएल को ₹3.22 लाख करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान कर चुकी है।

इस पहल के तहत, बीएसएनएल और एमटीएनएल ने 4G नेटवर्क साझा करने के लिए 10 साल का समझौता किया है। इस सहयोग का उद्देश्य संसाधनों को ऑप्टिमाइज करना और ग्राहकों के लिए सर्विस डिलीवरी को बेहतर बनाना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें