केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के लिए लगभग ₹6000 करोड़ के फाइनेंशियल पैकेज को मंजूरी दी है। यह पैकेज दोनों कंपनियों के 4G नेटवर्क विस्तार में तेजी लाने के लिए है। इस फंडिंग से दोनों सरकारी टेलीकॉम कंपनियों को अपने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और उसका विस्तार करने में मदद मिलने की उम्मीद है। CNBC Awaaz ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।