Get App

Vedanta vs Adani Group: वेदांता ने लगाई Jaiprakash Associates के लिए ₹17000 करोड़ की बोली, हार गया अदाणी ग्रुप

Vedanta vs Adani Group: कर्ज में डूबी जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) के लिए नीलामी प्रोसेस को लेकर कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) की बैठक 5 सितंबर को हुई थी। इस प्रोसेस के तहत आखिरी में सिर्फ दो एंटिटीज- वेदांता (Vedanta) और अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने पक्की बोली लगाई है। वेदांता ने ₹17000 करोड़ की विनिंग बिड लगाकर अदाणी ग्रुप को पछाड़ दिया। जानिए जयप्रकाश एसोसिएट्स पर कितना बकाया है और इसका कारोबार कितना फैला हुआ है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 10:46 AM
Vedanta vs Adani Group: वेदांता ने लगाई Jaiprakash Associates के लिए ₹17000 करोड़ की बोली, हार गया अदाणी ग्रुप
Jaiprakash Associates को कर्ज देने वाले लेंडर्स ने आईबीसी (इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड) के तहत इसकी बिक्री के लिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू की थी जिसके लिए आखिरी में सिर्फ दो- वेदांता और अदाणी ग्रुप ने ही पक्की बोली लगाई।

Vedanta vs Adani Group: माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता (Vedanta) ने गौतम अदाणी की अदाणी ग्रुप (Adani Group) को पछाड़ दिया है। कर्ज में डूबी जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) के लिए वेदांता ने ₹17000 करोड़ की विनिंग बिड लगाई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी सूत्रों के हवाले से दी है। वेदांता की बिड वैल्यू के हिसाब से जयप्रकाश एसोसिएट्स की नेट प्रेजेंट वैल्यू ₹12,505 करोड़ आ रही है। रियल एस्टेट, सीमेंट, पावर, होटल्स और सड़कों को लेकर काम करने वाली यह कंपनी लोन की पेमेंट नहीं कर पाने के चलते दिवाला प्रक्रिया में चली गई थीष इसी को लेकर बोली में वेदांता ने अदाणी ग्रुप को पछाड़ा है।

सिर्फ Vedanta और Adani Group ने ही लगाई पक्की बोली

जयप्रकाश एसोसिएट्स को कर्ज देने वाले लेंडर्स ने आईबीसी (इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड) के तहत इसकी बिक्री के लिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू की थी। इस नीलामी प्रोसेस को लेकर जयप्रकाश एसोसिएट्स के कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) की बैठक 5 सितंबर को हुई थी। हालांकि आखिरी में सिर्फ दो- वेदांता और अदाणी ग्रुप ने ही पक्की बोली लगाई थी। सूत्रों के मुताबिक वेदांता ने ₹17000 करोड़ की विनिंड बिड लगाई जिससे जयप्रकाश एसोसिएट्स की नेट प्रेजेंट वैल्यू ₹12,505 करोड़ आ रही है और इस बोली के जरिए वेदांता ने अदाणी ग्रुप को पीछे छोड़ दिया। हालांकि इसे खरीदने के लिए अदाणी ग्रुप, डालमिया भारत, वेदांता ग्रुप, जिंदल पावर और पीएनसी इंफ्राटेक ने शुरुआती बोली पेश की थी।

Jaiprakash Associates पर ₹57,185 करोड़ का बकाया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें