Get App

भारत-अमेरिका व्यापार मसले को सुलझाने के लिए जारी रखेंगे बातचीत, आपसी रिश्ते सबसे महत्वपूर्ण : पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि भारत और अमेरिका व्यापार मसले पर बातचीत जारी रखेंगे। उन्होंने दोनों देशों के रिश्तों को आज की दुनिया में सबसे अहम बताया। फिलहाल अमेरिका ने भारत पर कुल टैरिफ दर 50 प्रतिशत लागू की है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 7:32 PM
भारत-अमेरिका व्यापार मसले को सुलझाने के लिए जारी रखेंगे बातचीत, आपसी रिश्ते सबसे महत्वपूर्ण : पीयूष गोयल
अमेरिका ने भारत पर कुल टैरिफ दर 50 प्रतिशत कर दी है।

Piyush Goyal Interview: भारत और अमेरिका व्यापार मसले को सुलझाने के लिए बातचीत जारी रखेंगे। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने दोनों देशों के रिश्तों को आज की दुनिया में सबसे अहम बताते हुए यह बात कही।

नेटवर्क18 को दिए एक इंटरव्यू में गोयल ने कहा, 'मैं इसे (अमेरिकी टैरिफ को) सिर्फ एक और स्थिति मानता हूं, जैसे 1998 में परमाणु परीक्षण के दौरान अमेरिका ने भारत पर प्रतिबंध लगाए थे। वैसा ही यह भी है। यह स्थिति भी तब खत्म होगी, जब हालात की गहराई से समझ विकसित होगी।'

अमेरिका ने लगाया है 50 टैरिफ

फिलहाल अमेरिका ने भारत पर कुल टैरिफ दर 50 प्रतिशत कर दी है। इसमें से अतिरिक्त 25 प्रतिशत 27 अगस्त से लागू हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें