Piyush Goyal Interview: भारत और अमेरिका व्यापार मसले को सुलझाने के लिए बातचीत जारी रखेंगे। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने दोनों देशों के रिश्तों को आज की दुनिया में सबसे अहम बताते हुए यह बात कही।
Piyush Goyal Interview: भारत और अमेरिका व्यापार मसले को सुलझाने के लिए बातचीत जारी रखेंगे। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने दोनों देशों के रिश्तों को आज की दुनिया में सबसे अहम बताते हुए यह बात कही।
नेटवर्क18 को दिए एक इंटरव्यू में गोयल ने कहा, 'मैं इसे (अमेरिकी टैरिफ को) सिर्फ एक और स्थिति मानता हूं, जैसे 1998 में परमाणु परीक्षण के दौरान अमेरिका ने भारत पर प्रतिबंध लगाए थे। वैसा ही यह भी है। यह स्थिति भी तब खत्म होगी, जब हालात की गहराई से समझ विकसित होगी।'
अमेरिका ने लगाया है 50 टैरिफ
फिलहाल अमेरिका ने भारत पर कुल टैरिफ दर 50 प्रतिशत कर दी है। इसमें से अतिरिक्त 25 प्रतिशत 27 अगस्त से लागू हुआ है।
हालांकि दवाइयां, पेट्रोलियम और इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे अहम निर्यात उत्पादों को फिलहाल ज्यादा ड्यूटी से छूट दी गई है। ये करीब 28 अरब डॉलर के बराबर हैं। वहीं, अमेरिका को भारत का कुल निर्यात 86.51 अरब डॉलर का है।
GST सुधार पर कही ये बात
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने GST सुधार पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडस्ट्री पर भरोसा करते हैं और रेवेन्यू बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है। इसके चलते हम सिर्फ आगे बढ़ेंगे, पीछे नहीं जाएंगे।
गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने साफ दिखाया है कि अच्छी अर्थव्यवस्था अच्छी राजनीति भी हो सकती है। उन्होंने जोड़ा कि बाजार यह मानता है कि देश सुरक्षित हाथों में है।
GST से मांग बढ़ने का भरोसा
गोयल ने कहा, 'ईमानदार सरकार के पास हमेशा खर्च करने के लिए पैसा होगा, जैसा कि हमने जीएसटी सुधारों के जरिए एक झटके में 2 लाख करोड़ रुपये की राहत देकर दिखाया है।' वाणिज्य मंत्री ने कहा कि जीएसटी सुधार जीडीपी, निवेश और मांग को बड़ा सहारा देंगे। उन्होंने कहा, 'बढ़ती मांग का मतलब होगा मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में ज्यादा नौकरियां। भारत का भविष्य बेहद उज्ज्वल है।'
गोयल ने भरोसा जताया कि 22 सितंबर से शुरू हो रहे जीएसटी सुधार अर्थव्यवस्था और जीडीपी ग्रोथ को मजबूती देंगे। उन्होंने कहा कि ये सुधार सुनिश्चित करेंगे कि भारतीय निवेश लगातार आगे बढ़ते रहें। “जब मांग होगी तो और निवेश करने की दिलचस्पी भी होगी,” उन्होंने कहा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।