Get App

Cars24 Layoffs: यूज्ड कार प्लेटफॉर्म कार्स24 में हुई छंटनी, 200 से ज्यादा लोगों की गई नौकरी

यूज्ड कार प्लेटफॉर्म धीमी वृद्धि दर्ज कर रहे हैं। ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए नए बिजनेस वर्टिकल्स में तेजी से डायवर्सिफाई हो रहे हैं। लेकिन साथ ही इस क्षेत्र में निवेशकों की दिलचस्पी फिर से बढ़ रही है। हाल ही में Cars24 ने भारत के सबसे बड़े ऑटोमोटिव फोरम टीम-बीएचपी को खरीदा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 26, 2025 पर 5:37 PM
Cars24 Layoffs: यूज्ड कार प्लेटफॉर्म कार्स24 में हुई छंटनी, 200 से ज्यादा लोगों की गई नौकरी
Cars24 ने लागत में कटौती की कवायद के तहत यह कदम उठाया है।

यूज्ड कार मार्केटप्लेस यूनिकॉर्न कार्स24 (Cars24) ने 200 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। छंटनी प्रोडक्ट एंड टेक्नोलॉजी ​वर्टिकल्स में हुई है। कंपनी ने लागत में कटौती की कवायद के तहत यह कदम उठाया है। इस बारे में सबसे पहले रिपोर्ट Entrackr ने दी। एक ब्लॉगपोस्ट में, कार्स24 के फाउंडर और सीईओ विक्रम चोपड़ा ने कहा, "पिछले कुछ हफ्तों में, हमें विभिन्न फंक्शंस में अपने लगभग 200 साथियों से अलग होने का कड़ा फैसला लेना पड़ा है...यह इस बारे में नहीं है कि किसी ने कितनी मेहनत की। यह इस बारे में है कि हमने क्या दांव लगाया और कहां गलती की।"

उन्होंने यह भी कहा, "पिछले कुछ महीनों में हमने महसूस किया कि कुछ प्रोजेक्ट्स ने वह नहीं दिया, जिसकी हमें उम्मीद थी। कुछ रोल्स बहुत जल्दी एड कर दिए गए। कुछ हाइपो​थीसिस टेस्टिंग के दौरान सही साबित नहीं हुईं। और कुछ मामलों में, हम उस तरह की ग्रोथ या सीख नहीं दे पाए, जिसके लोग वास्तव में हकदार हैं। बाजार या बाहरी कारकों को दोष देना आसान है। लेकिन जिम्मेदारी हमारी है।"

चोपड़ा ने कहा कि कंपनी निकाले गए कर्मचारियों को अपने नेटवर्क के अंदर सेवरेंस सपोर्ट, रिज्यूमे और लिंक्डइन असिस्टेंस, मेंटोरशिप, इमोशनल वेलनेस रिसोर्सेज और ओपन रोल्स तक एक्सेस देगी। यूज्ड कार प्लेटफॉर्म धीमी वृद्धि दर्ज कर रहे हैं। ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए नए बिजनेस वर्टिकल्स में तेजी से डायवर्सिफाई हो रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें