यूज्ड कार मार्केटप्लेस यूनिकॉर्न कार्स24 (Cars24) ने 200 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। छंटनी प्रोडक्ट एंड टेक्नोलॉजी वर्टिकल्स में हुई है। कंपनी ने लागत में कटौती की कवायद के तहत यह कदम उठाया है। इस बारे में सबसे पहले रिपोर्ट Entrackr ने दी। एक ब्लॉगपोस्ट में, कार्स24 के फाउंडर और सीईओ विक्रम चोपड़ा ने कहा, "पिछले कुछ हफ्तों में, हमें विभिन्न फंक्शंस में अपने लगभग 200 साथियों से अलग होने का कड़ा फैसला लेना पड़ा है...यह इस बारे में नहीं है कि किसी ने कितनी मेहनत की। यह इस बारे में है कि हमने क्या दांव लगाया और कहां गलती की।"
