Get App

डीलर्स ने दिसंबर में देश भर में बढ़ाए सीमेंट के दाम, जानें कहां सबसे ज्यादा बढ़ी कीमत

तकरीबन 4-5 महीने कीमतें स्थिर रहने के बाद सीमेंट की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गई है। सीमेंट डीलर्स ने दिसंबर के शुरू से ही कीमतें बढ़ानी शुरू कर दी हैं। कुछ महीनों तक कीमतें स्थिर रहने की वजह से न सिर्फ डीलर्स का मार्जिन कम हुआ, बल्कि इससे सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के मुनाफे पर भी असर पड़ा। डीलर्स के मुताबिक, कीमतों में बढ़ोतरी की मुख्य वजह रियल एस्टेट सेक्टर की मांग में बढ़ोतरी है। इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में ऑर्डर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 10:21 PM
डीलर्स ने दिसंबर में देश भर में बढ़ाए सीमेंट के दाम, जानें कहां सबसे ज्यादा बढ़ी कीमत
पश्चिमी भारत में डीलर्स ने 50 किलो वाली सीमेंट बोरी की कीमतों में 5-10 रुपये की बढ़ोतरी की है।

तकरीबन 4-5 महीने कीमतें स्थिर रहने के बाद सीमेंट की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गई है। सीमेंट डीलर्स ने दिसंबर के शुरू से ही कीमतें बढ़ानी शुरू कर दी हैं। कुछ महीनों तक कीमतें स्थिर रहने की वजह से न सिर्फ डीलर्स का मार्जिन कम हुआ, बल्कि इससे सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के मुनाफे पर भी असर पड़ा। डीलर्स के मुताबिक, कीमतों में बढ़ोतरी की मुख्य वजह रियल एस्टेट सेक्टर की मांग में बढ़ोतरी है। इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में ऑर्डर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

कीमतों में बढ़ोतरी

पश्चिमी भारत में डीलर्स ने 50 किलो वाली सीमेंट बोरी की कीमतों में 5-10 रुपये की बढ़ोतरी की है, जहां सीमेंट की कीमतें सबसे ज्यादा हैं। देश के बाकी हिस्सों-खास तौर पर दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में कीमतों में बढ़ोतरी ज्यादा है। इन क्षेत्रों में कीमतें पश्चिमी और उत्तरी भारत के मुकाबले कम हैं। डीलर्स के मुताबिक, पश्चिमी भारत में सीमेंट के 50 किलो के बैग की नई कीमतें 350-400 रुपये है।

दिल्ली के एक सीमेंट डीलर के मुताबिक, सभी सीमेंट ब्रांड्स की कीमतों में 20 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी हुई है और नई कीमतें 340-395 रुपये प्रति बैग के बीच हैं। कीमतों की यह रेंज क्वॉलिटी और ब्रांड पर निर्भर करती है। दक्षिण भारत में सीमेंट की कीमतें सबसे कम हैं। यहां डीलर्स ने सीमेंट की कीमतों में 40 रुपये प्रति बैग तक की बढ़ोतरी की है। चेन्नई के एक बड़े डिस्ट्रीब्यूटर के मुताबिक, सीमेंट के 50 किलो वाले बैग की कीमत 320 रुपये के आसपास पहुंच गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें