तकरीबन 4-5 महीने कीमतें स्थिर रहने के बाद सीमेंट की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गई है। सीमेंट डीलर्स ने दिसंबर के शुरू से ही कीमतें बढ़ानी शुरू कर दी हैं। कुछ महीनों तक कीमतें स्थिर रहने की वजह से न सिर्फ डीलर्स का मार्जिन कम हुआ, बल्कि इससे सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के मुनाफे पर भी असर पड़ा। डीलर्स के मुताबिक, कीमतों में बढ़ोतरी की मुख्य वजह रियल एस्टेट सेक्टर की मांग में बढ़ोतरी है। इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में ऑर्डर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।