Get App

Gautam Adani को केंद्र सरकार ने मुहैया कराई Z कैटेगरी की सुरक्षा, अब CRPF कमांडों के घेरे में रहेंगे उद्योगपति

Gautam Adani को Z कैटेगरी की सुरक्षा ‘भुगतान के आधार’पर मुहैया कराई गई है और इस पर करीब 15-20 लाख रुपये प्रति माह खर्च आने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 17, 2022 पर 10:59 PM
Gautam Adani को केंद्र सरकार ने मुहैया कराई Z कैटेगरी की सुरक्षा, अब CRPF कमांडों के घेरे में रहेंगे उद्योगपति
गौतम अडानी, अरबपति उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन

केंद्र सरकार ने अरबपति उद्योगपति और अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) को CRPF कमांडो के घेरे वाली ‘जेड कैटेगरी (Z category) की सुरक्षा प्रदान की है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। गौतम अडानी को यह सुरक्षा देश के सभी कोने में मिलेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम अडानी को Z कैटेगरी की सुरक्षा ‘भुगतान के आधार’पर मुहैया कराई गई है और इस पर करीब 15-20 लाख रुपये प्रति माह खर्च आने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से तैयार की गई रिस्क परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर 60 वर्षीय गौतम अडानी को सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की वीआईपी सिक्योरिटी विंग को यह जिम्मेदारी संभालने को कहा है और इसके दस्ता ने अब अडानी के सुरक्षा की कमान संभाल ली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें