ICICI Bank की सीईओ और एमडी चंदा कोचर (Chanda Kochhar) ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए बोर्ड की इजाजत को चैलेंज किया है। कोचर पर Videocon को लोन देने में तय प्रक्रिया का पालन नहीं करने का आरोप है। कोचर ने अपनी याचिका में कहा है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने की इजाजत देने में बोर्ड ने तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया। कोचर और उनके पति दीपक को सीबीआई ने वीडियोकॉन लोन मामले में 23 दिसंबर, 2022 को गिरफ्तार किया था। बॉम्बे हाईकोर्ट ने दोनों को जनवरी 2023 में जमानत दे दी थी। हाई कोर्ट ने दोनों की गिरफ्तारी में सही तरीका का पालन नहीं करने के लिए CBI को फटकार लगाई थी।