Get App

कम सैलरी देने के आरोपों पर Cognizant की सफाई, 4-12 लाख रुपये है इंजीनियरिंग फ्रेशर्स की एनुअल सैलरी

Cognizant ने बयान में कहा कि वह नए इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को 4-12 लाख रुपये का वेतन देती है और सोशल मीडिया पर जो वेतन बताया जा रहा है वह नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट डिग्री होल्डर्स के लिए है। कंपनी को महज एक फीसदी सालाना इंक्रीमेंट करने के लिए भी आलोचना का सामना करना पड़ा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2024 पर 2:40 PM
कम सैलरी देने के आरोपों पर Cognizant की सफाई, 4-12 लाख रुपये है इंजीनियरिंग फ्रेशर्स की एनुअल सैलरी
आईटी फर्म Cognizant ने इंजीनियरिंग फ्रेशर्स को कम वेतन देने के आरोपों पर एक बयान जारी करते हुए सफाई दी है।

आईटी फर्म Cognizant ने एक बयान जारी करते हुए सफाई दी है कि वह इंजीनियरिंग फ्रेशर्स को 4 से 12 लाख रुपये तक की एनुअल सैलरी ऑफर करती है। कंपनी पर हाल ही में नए इंजीनियर ग्रेजुएट्स को 2.52 लाख रुपये वार्षिक वेतन ऑफर करने का आरोप लगा और इसके चलते उसे सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना भी करना पड़ा। कंपनी ने बयान में कहा कि वह नए इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को 4-12 लाख रुपये का वेतन देती है और सोशल मीडिया पर जो वेतन बताया जा रहा है वह नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट डिग्री होल्डर्स के लिए है।

Cognizant ने क्या कहा?

कॉग्निजेंट ने अपने बयान में कहा, "3-ईयर अंडरग्रेजुएट डिग्री के साथ नॉन-इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के लिए हमारी हाल की नौकरी पोस्टिंग को गलत तरीके से पेश किया गया है। 2.52 लाख रुपये सालाना वेतन वाली यह नौकरी पोस्टिंग केवल 3 साल की अंडरग्रेजुएट डिग्री वाले कैंडिडेट्स के लिए थी, इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए नहीं।"

कॉग्निजेंट अमेरिका के EVP और प्रेसिडेंट सूर्या गुम्मादी ने कहा, "नए इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए हमारा वार्षिक वेतन 4 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक है, जो हायरिंग की कैटेगरी, स्किल सेट और एडवांस इंडस्ट्री मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेशन पर निर्भर करता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें