आईटी फर्म Cognizant ने एक बयान जारी करते हुए सफाई दी है कि वह इंजीनियरिंग फ्रेशर्स को 4 से 12 लाख रुपये तक की एनुअल सैलरी ऑफर करती है। कंपनी पर हाल ही में नए इंजीनियर ग्रेजुएट्स को 2.52 लाख रुपये वार्षिक वेतन ऑफर करने का आरोप लगा और इसके चलते उसे सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना भी करना पड़ा। कंपनी ने बयान में कहा कि वह नए इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को 4-12 लाख रुपये का वेतन देती है और सोशल मीडिया पर जो वेतन बताया जा रहा है वह नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट डिग्री होल्डर्स के लिए है।