GST reforms: केंद्र सरकार ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) की दरों में भारी कटौती की घोषणा की है। इसका असर रोजमर्रा की जरूरतों, हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स, एजुकेशन, कृषि उपकरण से लेकर ऑटोमोबाइल्स तक कई सामानों पर पड़ेगा। ये बदलाव 'नेक्स्ट-जेनरेशन GST रिफॉर्म्स' का हिस्सा हैं। इसमें अब केवल दो स्लैब- 5% और 18% होंगे। 12% और 28% वाले स्लैब खत्म कर दिए गए हैं। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी।