Get App

Coinbase हैंकिंग मामले में एक पूर्व कस्टमर सर्विस एजेंट भारत में गिरफ्तार

Coinbase Hacking Case: हैकर्स ने अमेरिका के बाहर कॉन्ट्रैक्टर या कर्मचारियों को रिश्वत देकर कस्टमर्स का संवेदनशील डेटा चुराया और 2 करोड़ डॉलर की फिरौती मांगी। शुक्रवार को कॉइनबेस के शेयर लगभग 1.2% गिरकर 236.79 डॉलर पर आ गए

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 27, 2025 पर 11:06 AM
Coinbase हैंकिंग मामले में एक पूर्व कस्टमर सर्विस एजेंट भारत में गिरफ्तार
Coinbase अमेरिका का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है।

क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनबेस (Coinbase) को हैक किए जाने के मामले में एक पूर्व कस्टमर सर्विस एजेंट को भारत में गिरफ्तार किया गया है। यह बात कॉइनबेस ग्लोबल इंक. के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) ब्रायन आर्मस्ट्रांग ने कही है। CEO ने कहा है कि गलत व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कंपनी बुरे लोगों को सजा दिलाने के लिए कानून लागू करने वाली एजेंसियों के साथ मिलकर काम करती रहेगी।

कॉइनबेस अमेरिका का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है। हैकर्स ने कस्टमर्स की जानकारी हासिल करने के लिए कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव्स को रिश्वत दी थी। आर्मस्ट्रांग ने यह भी कहा है कि और भी लोग पकड़े जाएंगे।

मई में डेटा में लगी थी सेंध

इस साल मई में कॉइनबेस के डेटा में सेंधमारी हुई थी। हैकर्स ने अमेरिका के बाहर कॉन्ट्रैक्टर या कर्मचारियों को रिश्वत देकर कस्टमर्स का संवेदनशील डेटा चुराया और 2 करोड़ डॉलर की फिरौती मांगी। कंपनी को इस सेंधमारी के बारे में 11 मई को एक अनजान थ्रेट एक्टर से ईमेल मिलने के बाद पता चला। उसने दावा किया था कि उसके पास कुछ कस्टमर अकाउंट और कंपनी के इंटरनल रिकॉर्ड से जुड़ी गोपनीय जानकारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें